नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ जिस पोस्टर को लेकर गिरफ्तारियां हुई हैं, कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने भी अपने ट्वीटर अकाउंट से भी वही पोस्टर शेयर किए हैं.
राहुल गांधी ने पोस्टर की तस्वीर शेयर करते हुए कहा है कि मुझे भी गिरफ्तार करो. वहीं प्रियंका गांधी ने ट्विटर पर अपनी प्रोफाइल पिक्चर बदलकर इसी पोस्टर को अपनी प्रोफाइल बना लिया है.
बता दें कि दिल्ली पुलिस ने प्रधानमंत्री मोदी की कथित तौर पर आलोचना करने वाले पोस्टर चिपकाने के मामले में 25 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया है.
पढ़ें - पीएम ने कोविड-19 की स्थिति पर चार राज्यों के मुख्यमंत्रियों से की बात
यह पोस्टर दिल्ली के कई स्थानों पर में लगाए गए थे. इसपर 'मोदी जी हमारे बच्चों की वैक्सीन विदेश क्यों भेज दी?' लिखा हुआ था.