ETV Bharat / bharat

punjab farmers issue: राघव चड्ढा ने केंद्रीय वित्तमंत्री को लिखा पत्र, बेमौसम बारिश से प्रभावित पंजाब के किसानों के लिए मांगी राहत

पंजाब के किसानों का बारिश, तेज हवा और ओलावृष्टि से बड़ा नुकसान हुआ है. किसानों के नुकसान की भरपाई के लिए आप राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने केंद्र से विशेष पैकेज की मांग की है. उन्होंने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को चिट्ठी लिखी है और आप नेता ने वित्त मंत्री को किसानों की दुर्दशा बताई है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Apr 8, 2023, 2:33 PM IST

Updated : Apr 8, 2023, 2:39 PM IST

चंडीगढ़/नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को पत्र लिखकर पंजाब में बेमौसम बारिश से किसानों को हुए नुकसान की भरपाई की मांग की है. उन्होंने पंजाब के विभिन्न खेतों का दौरा किया और भारी बारिश से हुई तबाही का जायजा लेने के लिए किसानों से बातचीत की. किसानों ने सांसद के साथ अपना दुख साझा किया और उन्हें अपनी क्षतिग्रस्त फसल के नमूने भी दिए और केंद्रीय वित्त मंत्री को अपने नुकसान से अवगत कराने का आग्रह किया. उनके अनुरोध पर कार्रवाई करते हुए, चड्ढा ने तुरंत मौके पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को एक पत्र लिखा और क्षतिग्रस्त फसल के नमूनों को भी भेज दिया है.

पंजाब में गेहूं की फसल प्रभावित : राघव चड्ढा ने नुकसान के बारे में विस्तार से वित्त मंत्री को बताया कि बारिश ने रबी सीजन के दौरान पंजाब में बोई गई 34.9 लाख हेक्टेयर गेहूं की कम से कम 14 लाख हेक्टेयर फसल (40%) को प्रभावित किया, जिससे किसानों को भारी तबाही हुई है. पंजाब सरकार की प्रतिक्रिया की सराहना करते हुए उन्होंने कहा, मुख्यमंत्री भगवंत मान ने फसलों के नुकसान के लिए राहत राशि को 12,000 रुपये प्रति एकड़ से बढ़ाकर 15,000 रुपये कर दिया है. शुरुआती सैंपलिंग के आधार पर तेजी से काम करते हुए, डीएफपीडी द्वारा अनिवार्य रूप से गेहूं की खरीद के लिए एकसमान विनिर्देशों की छूट जैसे अतिरिक्त कदम भी हमारे किसानों की मदद के लिए उठाए गए हैं.

ये भी पढ़ें : PM Modi In Hyderabad : पीएम मोदी ने सिकंदराबाद-तिरुपति वंदे भारत एक्सप्रेस को दिखाई हरी झंडी

किसानों के विशेष पैकेज देने की मांग की : चड्ढा ने केंद्र सरकार को जिम्मेदारी का एहसास कराते हुए कहा कि केंद्र पंजाब के किसानों के प्रति अपनी जिम्मेदारी से पल्ला नहीं झाड़ सकता है. खासकर इस तथ्य को देखते हुए कि राज्य ने देश की खाद्य सुरक्षा में बहुत बड़ा योगदान दिया है. उन्होंने वित्त मंत्री से पंजाब को एक विशेष पैकेज प्रदान करने पर विचार करने का आग्रह किया, ताकि किसानों को उनके नुकसान की पर्याप्त भरपाई की जा सके.

राघव चड्ढा ने केंद्रीय वित्तमंत्री को लिखा पत्र
राघव चड्ढा ने केंद्रीय वित्तमंत्री को लिखा पत्र

ये भी पढ़ें : सोमनाथ भारती का विधानसभा में बढ़ा कद, जानें क्या मिली नई जिम्मेदारी

चंडीगढ़/नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को पत्र लिखकर पंजाब में बेमौसम बारिश से किसानों को हुए नुकसान की भरपाई की मांग की है. उन्होंने पंजाब के विभिन्न खेतों का दौरा किया और भारी बारिश से हुई तबाही का जायजा लेने के लिए किसानों से बातचीत की. किसानों ने सांसद के साथ अपना दुख साझा किया और उन्हें अपनी क्षतिग्रस्त फसल के नमूने भी दिए और केंद्रीय वित्त मंत्री को अपने नुकसान से अवगत कराने का आग्रह किया. उनके अनुरोध पर कार्रवाई करते हुए, चड्ढा ने तुरंत मौके पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को एक पत्र लिखा और क्षतिग्रस्त फसल के नमूनों को भी भेज दिया है.

पंजाब में गेहूं की फसल प्रभावित : राघव चड्ढा ने नुकसान के बारे में विस्तार से वित्त मंत्री को बताया कि बारिश ने रबी सीजन के दौरान पंजाब में बोई गई 34.9 लाख हेक्टेयर गेहूं की कम से कम 14 लाख हेक्टेयर फसल (40%) को प्रभावित किया, जिससे किसानों को भारी तबाही हुई है. पंजाब सरकार की प्रतिक्रिया की सराहना करते हुए उन्होंने कहा, मुख्यमंत्री भगवंत मान ने फसलों के नुकसान के लिए राहत राशि को 12,000 रुपये प्रति एकड़ से बढ़ाकर 15,000 रुपये कर दिया है. शुरुआती सैंपलिंग के आधार पर तेजी से काम करते हुए, डीएफपीडी द्वारा अनिवार्य रूप से गेहूं की खरीद के लिए एकसमान विनिर्देशों की छूट जैसे अतिरिक्त कदम भी हमारे किसानों की मदद के लिए उठाए गए हैं.

ये भी पढ़ें : PM Modi In Hyderabad : पीएम मोदी ने सिकंदराबाद-तिरुपति वंदे भारत एक्सप्रेस को दिखाई हरी झंडी

किसानों के विशेष पैकेज देने की मांग की : चड्ढा ने केंद्र सरकार को जिम्मेदारी का एहसास कराते हुए कहा कि केंद्र पंजाब के किसानों के प्रति अपनी जिम्मेदारी से पल्ला नहीं झाड़ सकता है. खासकर इस तथ्य को देखते हुए कि राज्य ने देश की खाद्य सुरक्षा में बहुत बड़ा योगदान दिया है. उन्होंने वित्त मंत्री से पंजाब को एक विशेष पैकेज प्रदान करने पर विचार करने का आग्रह किया, ताकि किसानों को उनके नुकसान की पर्याप्त भरपाई की जा सके.

राघव चड्ढा ने केंद्रीय वित्तमंत्री को लिखा पत्र
राघव चड्ढा ने केंद्रीय वित्तमंत्री को लिखा पत्र

ये भी पढ़ें : सोमनाथ भारती का विधानसभा में बढ़ा कद, जानें क्या मिली नई जिम्मेदारी

Last Updated : Apr 8, 2023, 2:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.