पुरी: ओडिशा के श्रीजगन्नाथ मेडिकल कॉलेज में रैगिंग की घटना हुई. सेकंड ईयर के एक छात्र ने फर्स्ट ईयर के छात्र के साथ कथित रूप से रैगिंग किया. रैगिंग के दौरान सीनियर्स ने पीड़ित छात्र की कथित रूप से दाढ़ी काट दी. पीड़ित ने इसकी शिकायत कॉलेज के डीन से की. उन्होंने पुरी पेंथक्कटा मरीन पुलिस स्टेशन में एफआईआर भी दर्ज कराई है. इसके आधार पर पुलिस घटना की जांच कर रही है.
श्रीजगन्नाथ मेडिकल कॉलेज में 17 अगस्त को फर्स्ट ईयर के एक छात्र के साथ सेकंड ईयर के छात्रों ने रैगिंग की. सीनियर्स ने जूनियर्स से किनारा कर लिया. बाद में इस मामले पर एंटी रैगिंग कमेटी में विस्तार से चर्चा हुई और मरीन पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई गई. एसडीपीओ ने बताया कि घटना की जांच मरीन थाना पुलिस द्वारा की जा रही है.
इस मेडिकल कॉलेज में रैगिंग की पहली घटना बताई जा रही है. कॉलेज अथॉरिटी ने कहा कि एंटी रैगिंग सेल के नियमों के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी. रैगिंग की घटना 17 तारीख को हुई थी, जिसके बाद रविवार को एंटी रैगिंग कमेटी ने थाने में शिकायत दर्ज कराई. अब पुलिस घटना की जांच कर रही है. बहरहाल, मेडिकल कॉलेज में रैगिंग की घटना चर्चा का विषय बनी हुई है. इस घटना के बारे में श्रीजगन्नाथ मेडिकल कॉलेज के डीन ने कहा, 'ऐसा पहले नहीं हुआ है. यह पहली बार है जब ऐसी घटना सामने आई है. एंटी रैगिंग सेल का गठन कर दिया गया है और जांच शुरू कर दी गई है.'
रैगिंग की घटना को लेकर छात्रों में असंतोष है. मांग की गई है कि पुलिस घटना की सही तरीके से जांच करे और आरोपी सीनियर्स के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करे. वहीं, पुरी के एसपी डॉ. कंवर विशाल सिंह ने कहा, 'जांच शुरू कर दी गई है. पुलिस रैगिंग की घटना के संबंध में सभी सबूत इकट्ठा कर रही है, जांच के बाद कानून के मुताबिक सख्त कार्रवाई की जाएगी. रैगिंग को रोकने के लिए एक जागरूकता कार्यशाला पुरी के विभिन्न कॉलेजों में जल्द ही आयोजित किया जाएगा.'