गिदड़बाहा (पंजाब) : पंजाब के ट्रांसपोर्ट मंत्री और गिदड़बाहा विधानसभा क्षेत्र से विधायक अमरिंदर सिंह राजा वडिंग का कहना है कि बादल परिवार को बसों का कारोबार खत्म होने का खतरा है. इसलिए वह उन्हें राजनीतिक रूप से खत्म करना चाहते हैं.
सवाल : आपको क्यों लगता है कि बादल परिवार आपके खिलाफ है और पूरा परिवार एक हो गया है.
राजा वडिंग : बादल परिवार मुझसे डरता है क्योंकि उन्हें लगता है कि अगर मैं दोबारा मंत्री बना तो उनके लिए बसों का कारोबार मुश्किल हो जाएगा. लोग बात करते हैं लेकिन मैंने अपना काम किया है. उन्हें डर है इसलिए वे मुझे राजनीतिक रूप से खत्म करना चाहते हैं.
सवाल : बादल परिवार के सदस्य कांग्रेस के नेता हैं, तो क्या आप मानते हैं कि वे आपस में मिलीभगत कर रहे हैं?
राजा वडिंग: हां, कुछ कांग्रेस नेताओं ने बादल से हाथ मिलाया है. भले ही वह कांग्रेस पार्टी में हैं, लेकिन पूरा परिवार साथ है और वह लोगों को बेवकूफ बना रहे हैं.
सवाल : क्या आपको राजनीतिक खतरे के अलावा और कोई खतरा है
राजा वडिंग : नहीं, भगवान की मुझ पर दया है और मैं किसी से नहीं डरता, मैं निडर हूं. उनकी तरफ से मुझे घेरने का हर संभव प्रयास किया जाएगा, लेकिन मुझे कभी किसी चीज की परवाह नहीं होती, जब मौत आनी है तो उसे कोई नहीं रोक सकता.
सवाल : गिद्दरबाहा सीट पर परंपरागत रूप से अकाली दल का कब्जा था, यहां के लोगों की क्या प्रतिक्रिया है?
राजा वडिंग : यहां के लोग कह रहे हैं कि पहली बार बादल परिवार से किसी ने पंगा लिया है. इसके पहले सभी दावा करते रहे हैं लेकिन काम किसी ने नहीं किया. मैंने उनकी 72 बसें पकड़ी हैं. सुखबीर सिंह बादल इस बात से दुखी हैं, वह हमारे इलाके में आकर हमारे कार्यकर्ताओं को भड़काते हैं.
सवाल: क्या आपने इस बारे में आलाकमान से शिकायत की है?
राजा वडिंग : नहीं, मैंने कभी किसी से शिकायत नहीं की. शिकायत करना कमजोर लोगों की निशानी है. मैं खुद इस मसले को सुलझा लूंगा.
पढ़ें- पंजाब के ट्रांसपोर्ट मंत्री ने निजी बसों पर लगाई रोक, विपक्ष ने कहा सब चुनावी ड्रामा