चंडीगढ़: पंजाब में भगवंत मान सरकार लगातार एक्शन मोड में दिखाई दे रही है. सरकार ने अब सरकारी वाहनों को लेकर बड़ी कार्रवाई की है. पूर्व उपमुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा को मान सरकार ने सरकारी वाहन वापस करने के लिए नोटिस जारी किया है.
पंजाब परिवहन विभाग की ओर से रंधावा को नोटिस जारी किया गया है. इसके साथ ही परिवहन विभाग ने रंधावा को कैबिनेट रैंक वाली गाड़ी वापस करने के लिए कहा है. नोटिस में यह भी कहा गया है कि वाहन केवल कैबिनेट रैंक के लिए उपलब्ध है. इसलिए वाहन वापस करने में सावधानी बरतनी चाहिए. पत्र में वाहन संख्या का भी उल्लेख किया गया है और यह इनोवा क्रिस्टा वाहन का शीर्ष मॉडल है. विभाग ने रंधावा को कैबिनेट रैंक वाले वाहन जमा करने को कहा है. साथ ही कहा है कि इस वाहन को जमा कराने के बाद उन्हें बदले में वाहन दिया जाएगा.