ETV Bharat / bharat

पंजाब: दो किलो हेरोइन, आठ चीनी पिस्तौल जब्त, एक गिरफ्तार

पंजाब पुलिस ने एक हेरोइन तस्कर को गिरफ्तार किया है. उसके पास से दो किलो हेरोइन, आठ चीनी पिस्तौल, 60 गोलियां जब्त की गयी है.

Punjab Police seized eight smuggled Chinese pistols 60 bullets two kg of heroin
पंजाब पुलिस ने तस्करी कर लाई गईं आठ चीनी पिस्तौल, 60 गोलियां, दो किलो हेरोइन जब्त की
author img

By

Published : Nov 28, 2022, 7:00 AM IST

अमृतसर: पंजाब पुलिस ने रविवार को कहा कि उसने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके पास से आठ चीनी पिस्तौलें, 60 गोलियां और दो किलोग्राम हेरोइन जब्त की है, जिसे पाकिस्तान से ड्रोन के जरिये भारत में तस्करी कर लाया गया था. पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.

पंजाब पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि आरोपी की पहचान तरनतारन जिले के हवलियां गांव निवासी परमजीत सिंह के रूप में हुई है. अधिकारी ने कहा कि पुलिस के पास पुख्ता सूचना थी कि ड्रोन के जरिए पाकिस्तान से हथियारों, गोला-बारूद और मादक पदार्थों की खेप की तस्करी की जाएगी.

पुलिस ने कहा कि ड्रोन ने शुक्रवार को भारतीय क्षेत्र के अंदर यह खेप गिरा दी थी और परमजीत सिंह ने शनिवार को इसे बरामद कर लिया. अजनाला रोड पर पुलिस की एक टीम द्वारा रविवार सुबह उसकी कार को रोके जाने के बाद परमजीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया.

अमृतसर: पंजाब पुलिस ने रविवार को कहा कि उसने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके पास से आठ चीनी पिस्तौलें, 60 गोलियां और दो किलोग्राम हेरोइन जब्त की है, जिसे पाकिस्तान से ड्रोन के जरिये भारत में तस्करी कर लाया गया था. पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.

पंजाब पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि आरोपी की पहचान तरनतारन जिले के हवलियां गांव निवासी परमजीत सिंह के रूप में हुई है. अधिकारी ने कहा कि पुलिस के पास पुख्ता सूचना थी कि ड्रोन के जरिए पाकिस्तान से हथियारों, गोला-बारूद और मादक पदार्थों की खेप की तस्करी की जाएगी.

पुलिस ने कहा कि ड्रोन ने शुक्रवार को भारतीय क्षेत्र के अंदर यह खेप गिरा दी थी और परमजीत सिंह ने शनिवार को इसे बरामद कर लिया. अजनाला रोड पर पुलिस की एक टीम द्वारा रविवार सुबह उसकी कार को रोके जाने के बाद परमजीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया.

ये भी पढ़ें- पंजाब: डेरा ब्यास प्रमुख बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों से मिले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.