नई दिल्ली : कृषि बिलों को लेकर पंजाब में ट्रेनों का चक्काजाम सोमवार से समाप्त हो जाएगा. संसद में कृषि बिल पास होने के बाद से पंजाब के किसानों ने इसे वापस कराने के लिए आंदोलन किया हुआ था. इसके बाद से पंजाब में ट्रेनों के संचालन को भी रोक दिया गया था.
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के मीडिया एडवाइजर रविन ठुकराल ने बताया कि कैप्टन अमरिंदर सिंह ने किसान यूनियन के नेताओं से मुलाकात के बाद अपील की थी कि ट्रेनों का चक्काजाम समाप्त कर दें. इसे किसान यूनियन के नेताओं ने मान लिया है और सोमवार से ट्रेनों को न रोकने का आश्वासन दिया है.
हालांकि, किसान यूनियन के नेताओं ने यह भी कहा कि 15 दिनों तक ट्रेनों के संचालन में कोई बाधा नहीं डाली जाएगी. इस दौरान केंद्र सरकार को किसानों से नए कृषि कानूनों को लेकर खुली वार्ता करनी चाहिए. यदि वार्ता 15 दिनों में नहीं होती है, तो आंदोलन 15 दिनों के बाद फिर से शुरू होगा.