पटियाला : बढ़ती महंगाई के खिलाफ कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने अलग ढंग से विरोध जताया. पंजाब कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने पटियाला की व्यस्त सड़कों पर कई क्षेत्रों में हाथी की सवारी की. वह जिस हाथी पर बैठे थे उस पर सफेद रंग का एक बैनर लिपटा था. इस दौरान उनके साथ चल रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कीमतों में वृद्धि का विरोध करने के नारे लिखी तख्तियां ले रखी थीं.
-
Punjab | Congress leader Navjot Singh Sidhu rides an elephant in order to protest over inflation in Patiala pic.twitter.com/NaDho0E7VC
— ANI (@ANI) May 19, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Punjab | Congress leader Navjot Singh Sidhu rides an elephant in order to protest over inflation in Patiala pic.twitter.com/NaDho0E7VC
— ANI (@ANI) May 19, 2022Punjab | Congress leader Navjot Singh Sidhu rides an elephant in order to protest over inflation in Patiala pic.twitter.com/NaDho0E7VC
— ANI (@ANI) May 19, 2022
दरअसल केंद्र को आवश्यक वस्तुओं की कीमतों में भारी वृद्धि के लिए विपक्षी दलों और यहां तक कि आम जनता से व्यापक आलोचना का सामना करना पड़ रहा है. विशेष रूप से पेट्रोल-डीजल, रसोई गैस और खाद्य तेल के दाम आसमान छू रहे हैं. मीडिया से बात करते हुए क्रिकेटर से नेता बने सिद्धू ने कहा कि 'कीमतें हाथी जितनी बड़ी दर से बढ़ रही हैं. सरसों के तेल की कीमत ₹75 से 190, दालें ₹80 से 130 हो गई हैं. लोग इस दर पर चिकन खरीद सकते हैं. चिकन और दाल अब समान हो गए हैं. यह गरीब, मध्यम वर्ग, किसानों को प्रभावित करता है.
उन्होंने पिछले महीने अमृतसर में एक विरोध प्रदर्शन के दौरान कहा था कि 'ये स्थिति बताती है कि अमीर लोग अमीर और गरीब और गरीब होते जा रहे हैं. यदि अत्याचार करना पाप है तो अत्याचार सहना बड़ा पाप है. महंगाई का असर अमीरों पर नहीं बल्कि गरीबों पर पड़ता है.'
पढ़ें- कांग्रेस अनुशासन समिति की मीटिंग स्थगित, सिद्धू पर होना था फैसला