ETV Bharat / bharat

सिद्धू ने हाथी की सवारी कर जताया बढ़ती महंगाई का विरोध - महंगाई का विरोध

कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू (Punjab Congress leader Navjot Singh Sidhu) ने हाथी की सवारी कर महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन किया.

Punjab Congress leader Navjot Singh Sidhu
कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू
author img

By

Published : May 19, 2022, 12:56 PM IST

Updated : May 19, 2022, 1:10 PM IST

पटियाला : बढ़ती महंगाई के खिलाफ कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने अलग ढंग से विरोध जताया. पंजाब कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने पटियाला की व्यस्त सड़कों पर कई क्षेत्रों में हाथी की सवारी की. वह जिस हाथी पर बैठे थे उस पर सफेद रंग का एक बैनर लिपटा था. इस दौरान उनके साथ चल रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कीमतों में वृद्धि का विरोध करने के नारे लिखी तख्तियां ले रखी थीं.

दरअसल केंद्र को आवश्यक वस्तुओं की कीमतों में भारी वृद्धि के लिए विपक्षी दलों और यहां तक ​​कि आम जनता से व्यापक आलोचना का सामना करना पड़ रहा है. विशेष रूप से पेट्रोल-डीजल, रसोई गैस और खाद्य तेल के दाम आसमान छू रहे हैं. मीडिया से बात करते हुए क्रिकेटर से नेता बने सिद्धू ने कहा कि 'कीमतें हाथी जितनी बड़ी दर से बढ़ रही हैं. सरसों के तेल की कीमत ₹75 से 190, दालें ₹80 से 130 हो गई हैं. लोग इस दर पर चिकन खरीद सकते हैं. चिकन और दाल अब समान हो गए हैं. यह गरीब, मध्यम वर्ग, किसानों को प्रभावित करता है.

उन्होंने पिछले महीने अमृतसर में एक विरोध प्रदर्शन के दौरान कहा था कि 'ये स्थिति बताती है कि अमीर लोग अमीर और गरीब और गरीब होते जा रहे हैं. यदि अत्याचार करना पाप है तो अत्याचार सहना बड़ा पाप है. महंगाई का असर अमीरों पर नहीं बल्कि गरीबों पर पड़ता है.'

पढ़ें- कांग्रेस अनुशासन समिति की मीटिंग स्थगित, सिद्धू पर होना था फैसला

पटियाला : बढ़ती महंगाई के खिलाफ कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने अलग ढंग से विरोध जताया. पंजाब कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने पटियाला की व्यस्त सड़कों पर कई क्षेत्रों में हाथी की सवारी की. वह जिस हाथी पर बैठे थे उस पर सफेद रंग का एक बैनर लिपटा था. इस दौरान उनके साथ चल रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कीमतों में वृद्धि का विरोध करने के नारे लिखी तख्तियां ले रखी थीं.

दरअसल केंद्र को आवश्यक वस्तुओं की कीमतों में भारी वृद्धि के लिए विपक्षी दलों और यहां तक ​​कि आम जनता से व्यापक आलोचना का सामना करना पड़ रहा है. विशेष रूप से पेट्रोल-डीजल, रसोई गैस और खाद्य तेल के दाम आसमान छू रहे हैं. मीडिया से बात करते हुए क्रिकेटर से नेता बने सिद्धू ने कहा कि 'कीमतें हाथी जितनी बड़ी दर से बढ़ रही हैं. सरसों के तेल की कीमत ₹75 से 190, दालें ₹80 से 130 हो गई हैं. लोग इस दर पर चिकन खरीद सकते हैं. चिकन और दाल अब समान हो गए हैं. यह गरीब, मध्यम वर्ग, किसानों को प्रभावित करता है.

उन्होंने पिछले महीने अमृतसर में एक विरोध प्रदर्शन के दौरान कहा था कि 'ये स्थिति बताती है कि अमीर लोग अमीर और गरीब और गरीब होते जा रहे हैं. यदि अत्याचार करना पाप है तो अत्याचार सहना बड़ा पाप है. महंगाई का असर अमीरों पर नहीं बल्कि गरीबों पर पड़ता है.'

पढ़ें- कांग्रेस अनुशासन समिति की मीटिंग स्थगित, सिद्धू पर होना था फैसला

Last Updated : May 19, 2022, 1:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.