नई दिल्ली : पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (Punjab Congress President Navjot Singh Sidhu) ने कहा कि रैली में लोग नहीं थे इसलिए ये पूरी योजना बनी. उन्होंने दावा किया कि रैली में 70 हजार कुर्सियां थीं लेकिन मुश्किल से करीब 500 ही पहुंचे थे. इसलिए सुरक्षा का ड्रामा किया गया.
पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक (Lapse in PM Modi's security) के मामले में शुक्रवार को कांग्रेस नेता नवजोत सिंह कहा कि पीएम मोदी को जब हवाई मार्ग से जाना था. सड़क से जाने का प्लान नहीं था. तो वे कैसे गए. इतना ही नहीं सिद्धू ने पूछा कि क्या इस मामले में आईबी और सेंट्रल एजेंसी जिम्मेदार नहीं हैं.
सिद्धू ने दावा किया (Sidhu claimed) कि रैली में लोग नहीं थे. इसलिए यह प्लान बनाया गया. सिद्धू ने कहा, बीजेपी पंजाब को बदनाम करने की कोशिश कर रही है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सिद्धू ने कहा कि हर एक पंजाबी, कांग्रेस का कार्यकर्ता देश की रक्षा के लिए आखिरी सांस तक लड़ेगा. मैं यह मानता हूं कि यह सब करके बीजेपी बड़ी सफाई से बेइज्जती को बचाने का प्रयास कर रही है.
विरोध में हैं पंजाब के किसान
सिद्धू ने कहा कि किसान दिल्ली के बॉर्डर पर हक मांगने के लिए खड़े रहे. लेकिन सरकार ने नहीं सुनी. सिद्धू ने सवाल किया कि आपने किसानों की आय दोगुनी करने का वादा किया लेकिन दोगुनी तो छोड़िए उनके पास जो है, वह भी छीनने का प्रयास सरकार ने किया.
यह भी पढ़ें- पंजाब सरकार ने पीएम की सुरक्षा चूक मामले में गृह मंत्रालय को सौंपी रिपोर्ट
आपने किसानों को आतंकी, मवाली, आंदोलनजीवी और खालिस्तानी तक कहा. मैं ये मान सकता हूं कि आपके विरोध में 60% किसान खड़ा हो सकता है. लेकिन इनमें से एक भी ऐसा आदमी नहीं था, जिनसे आपको जान का खतरा था. ऐसे में ये कहना कि आपकी की जान को खतरा था, ये पंजाब और पंजाबियत का अपमान है.