ETV Bharat / bharat

मुफ्त बिजली उपलब्ध कराना केजरीवाल का झूठा चुनावी वादा : अमरिन्दर सिंह - providing free electricity is a false election promise of arvind kejriwal

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सोमवार को दिल्ली में अपने समकक्ष अरविंद केजरीवाल पर मुफ्त बिजली देने का झूठा चुनावी वादा करने का आरोप लगाते हुए दावा किया कि आप नेता ने अपने ही राज्य में किसानों के साथ अनदेखी की है.

मुख्यमंत्री अमरिंदर व  अरविंद केजरीवाल
मुख्यमंत्री अमरिंदर व अरविंद केजरीवाल
author img

By

Published : Jul 5, 2021, 11:03 PM IST

चंडीगढ़ : पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने सोमवार को दिल्ली के अपने समकक्ष अरविंद केजरीवाल पर मुफ्त बिजली देने का झूठा चुनावी वादा करने का आरोप लगाते हुए कहा, कि आप नेता ने अपने ही राज्य में किसानों के साथ अनदेखी की है. केजरीवाल ने हाल ही में वादा किया था कि यदि उनकी पार्टी अगले साल पंजाब में सत्ता में आई तो 300 से कम यूनिट बिजली खर्च करने वाले घरों को मुफ्त बिजली दी जाएगी. साथ ही हर समय बिजली आपूर्ति की जाएगी.

आम आदमी पार्टी (आप) ने ऐसे समय में यह वादा किया है, जब पंजाब बिजली संकट से जूझ रहा है. अमरिंदर सिंह की पार्टी कांग्रेस के ही कुछ नेता भी इस मुद्दे पर बात कर रहे हैं. मुख्यमंत्री पर हमलावर नजर आ रहे कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने रविवार को सुझाव दिया था कि 300 यूनिट तक बिजली मुफ्त दी जानी चाहिए.

इसे भी पढ़े-सोनिया से मंगलवार को मुलाकात कर सकते हैं कैप्टन अमरिंदर सिंह

पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने दावा किया कि दिल्ली में बिजली आपूर्ति का आप का मॉडल फेल हो गया है. मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने यहां आधिकारिक बयान में कहा, केजरीवाल सरकार दिल्ली में जनता से जुड़े मुद्दों पर पूरी तरह विफल रही है. उसने राष्ट्रीय राजधानी में स्थित गांवों के किसानों को मुफ्त बिजली नहीं दी और वहां उद्योग धंधों के लिए बिजली के दाम बहुत ही अधिक हैं.

पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने कहा कि, अरविंद केजरीवाल ने पंजाब की जनता से मुफ्त बिजली उपलब्ध कराने का झूठा चुनावी वादा किया है.

(पीटीआई-भाषा)

चंडीगढ़ : पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने सोमवार को दिल्ली के अपने समकक्ष अरविंद केजरीवाल पर मुफ्त बिजली देने का झूठा चुनावी वादा करने का आरोप लगाते हुए कहा, कि आप नेता ने अपने ही राज्य में किसानों के साथ अनदेखी की है. केजरीवाल ने हाल ही में वादा किया था कि यदि उनकी पार्टी अगले साल पंजाब में सत्ता में आई तो 300 से कम यूनिट बिजली खर्च करने वाले घरों को मुफ्त बिजली दी जाएगी. साथ ही हर समय बिजली आपूर्ति की जाएगी.

आम आदमी पार्टी (आप) ने ऐसे समय में यह वादा किया है, जब पंजाब बिजली संकट से जूझ रहा है. अमरिंदर सिंह की पार्टी कांग्रेस के ही कुछ नेता भी इस मुद्दे पर बात कर रहे हैं. मुख्यमंत्री पर हमलावर नजर आ रहे कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने रविवार को सुझाव दिया था कि 300 यूनिट तक बिजली मुफ्त दी जानी चाहिए.

इसे भी पढ़े-सोनिया से मंगलवार को मुलाकात कर सकते हैं कैप्टन अमरिंदर सिंह

पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने दावा किया कि दिल्ली में बिजली आपूर्ति का आप का मॉडल फेल हो गया है. मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने यहां आधिकारिक बयान में कहा, केजरीवाल सरकार दिल्ली में जनता से जुड़े मुद्दों पर पूरी तरह विफल रही है. उसने राष्ट्रीय राजधानी में स्थित गांवों के किसानों को मुफ्त बिजली नहीं दी और वहां उद्योग धंधों के लिए बिजली के दाम बहुत ही अधिक हैं.

पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने कहा कि, अरविंद केजरीवाल ने पंजाब की जनता से मुफ्त बिजली उपलब्ध कराने का झूठा चुनावी वादा किया है.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.