ETV Bharat / bharat

पंजाब उपचुनाव का नतीजा 'आप' के लिए सबक : हरजीत सिंह ग्रेवाल - पंजाब उपचुनाव पर बोले हरजीत ग्रेवाल

पंजाब उपचुनाव में शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) के नेता सिमरनजीत सिंह मान ने संगरूर लोकसभा उपचुनाव पर जीत दर्ज की है जिससे आम आदमी पार्टी को करारा झटका लगा है. इसपर भाजपा नेता हरजीत सिंह ग्रेवाल ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की.

BJP leader Harjit Grewal
भाजपा नेता हरजीत ग्रेवाल
author img

By

Published : Jun 26, 2022, 11:02 PM IST

चंडीगढ़: पंजाब उपचुनाव में संगरूर लोकसभा सीट पर आम आदमी पार्टी को बड़ी हार का सामना करना पड़ा है, जबकि शिरोमणी अकाली दल (अमृतसर) के उम्मीदवार की जीत हुई है. वहीं उपचुनाव के नतीजों पर टिप्पणी करते हुए पंजाब भाजपा के वरिष्ठ नेता हरजीत सिंह ग्रेवाल ने कहा की ये आम आदमी पार्टी के कुशासन को उजागर करता है.

उन्होंने कहा कि जिस तरह से पंजाब में कानून व्यवस्था कमजोर हुई है और पंजाब की सरकार को दिल्ली से चलाया जा रहा है उससे वहां के लोग खुश नहीं है और उपचुनाव के परिणाम में यही देखने को मिला है. उन्होंने कहा कि संगरूर की जनता ने भगवंत मान को संगरूर से सांसद चुना था लेकिन बाद में जब वह पंजाब के मुख्यमंत्री बने तो सीट खाली हुई. वहीं उपचुनाव में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार की करारी हार हुई है. भगवंत मान अपने गांव में भी अपनी पार्टी के उम्मीदवार को नहीं जिता सके जबकी संगरूर लोकसभा सीट को उनका गढ़ कहा जाता रहा है.

भाजपा नेता हरजीत सिंह ग्रेवाल

यह भी पढ़ें-आप को बड़ा झटका: सीएम भगवंत के गढ़ में हारी पार्टी, सिमरनजीत जीते

उन्होंने आगे कहा कि हालांकि बाकी प्रमुख पार्टियां जैसे कि कांग्रेस और शिरोमणि अकाली दल का भी प्रदर्शन निराशाजनक ही रहा है और खुद भाजपा चौथे नंबर पर रही है. इसके बावजूद भाजपा नेता मानते हैं कि उनका वोट पहले से बढ़ा है और 2024 के लोकसभा चुनाव तक तस्वीर और बदलेगी. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि लोग समझने लगे हैं कि आम आदमी पार्टी अपने वादों पर खरा नहीं उतरेगी और अगले दो सालों में मतदाताओं को और महसूस होगा कि किस तरह से उनके साथ धोखा हुआ है, ऐसे में पंजाब में भाजपा बेहतर विकल्प बन कर उभरेगी.

चंडीगढ़: पंजाब उपचुनाव में संगरूर लोकसभा सीट पर आम आदमी पार्टी को बड़ी हार का सामना करना पड़ा है, जबकि शिरोमणी अकाली दल (अमृतसर) के उम्मीदवार की जीत हुई है. वहीं उपचुनाव के नतीजों पर टिप्पणी करते हुए पंजाब भाजपा के वरिष्ठ नेता हरजीत सिंह ग्रेवाल ने कहा की ये आम आदमी पार्टी के कुशासन को उजागर करता है.

उन्होंने कहा कि जिस तरह से पंजाब में कानून व्यवस्था कमजोर हुई है और पंजाब की सरकार को दिल्ली से चलाया जा रहा है उससे वहां के लोग खुश नहीं है और उपचुनाव के परिणाम में यही देखने को मिला है. उन्होंने कहा कि संगरूर की जनता ने भगवंत मान को संगरूर से सांसद चुना था लेकिन बाद में जब वह पंजाब के मुख्यमंत्री बने तो सीट खाली हुई. वहीं उपचुनाव में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार की करारी हार हुई है. भगवंत मान अपने गांव में भी अपनी पार्टी के उम्मीदवार को नहीं जिता सके जबकी संगरूर लोकसभा सीट को उनका गढ़ कहा जाता रहा है.

भाजपा नेता हरजीत सिंह ग्रेवाल

यह भी पढ़ें-आप को बड़ा झटका: सीएम भगवंत के गढ़ में हारी पार्टी, सिमरनजीत जीते

उन्होंने आगे कहा कि हालांकि बाकी प्रमुख पार्टियां जैसे कि कांग्रेस और शिरोमणि अकाली दल का भी प्रदर्शन निराशाजनक ही रहा है और खुद भाजपा चौथे नंबर पर रही है. इसके बावजूद भाजपा नेता मानते हैं कि उनका वोट पहले से बढ़ा है और 2024 के लोकसभा चुनाव तक तस्वीर और बदलेगी. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि लोग समझने लगे हैं कि आम आदमी पार्टी अपने वादों पर खरा नहीं उतरेगी और अगले दो सालों में मतदाताओं को और महसूस होगा कि किस तरह से उनके साथ धोखा हुआ है, ऐसे में पंजाब में भाजपा बेहतर विकल्प बन कर उभरेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.