ETV Bharat / bharat

पंजाब विधानसभा चुनाव : 117 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला कल, सुरक्षा के कड़े इंतजाम - punjab assembly elections

117 सदस्यीय पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए गुरुवार सुबह आठ बजे से 66 स्थानों पर मतगणना शुरू होगी. केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों की 45 कंपनियों की तैनाती के साथ त्रिस्तरीय सुरक्षा उपाय किए गए हैं. जानिए पार्टियों ने क्या किए हैं वादे, किसकी प्रतिष्ठा दांव पर लगी है. खास खबर.

punjab assembly elections
पंजाब विधानसभा चुनाव
author img

By

Published : Mar 9, 2022, 9:47 PM IST

चंडीगढ़ : पंजाब में 117 विधानसभा सीटों के लिए मतगणना गुरुवार सुबह आठ बजे शुरू होगी. 66 स्थानों पर मतगणना की जाएगी. मतगणना केंद्रों पर केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों की 45 कंपनियों की तैनाती के साथ त्रिस्तरीय सुरक्षा उपाय किए गए हैं. इस बार पंजाब में मुख्य मुकाबला सत्तारूढ़ कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, शिरोमणि अकाली दल-बहुजन समाज पार्टी गठबंधन, भाजपा-पीएलसी-शिरोमणि अकाली दल (संयुक्त) के बीच था.

किसान आंदोलन से उपजे संयुक्त समाज मोर्चा ने भी चुनावी मैदान को दिलचस्प बना दिया है. पार्टियों ने बिजली, पानी, शिक्षा मुफ्त देने का वादा किया है. इसके साथ ही महिलाओं और छात्राओं को मासिक वित्तीय सहायता देने की भी घोषणा की है. वहीं बेरोजगारी, ड्रग्स और बेअदबी जैसे मुद्दे चुनाव अभियान के दौरान नदारद रहे. अब गुरुवार को मतों की गिनती से पता चलेगा कि जनता ने किसके वादों पर मुहर लगाई और किसे तिलांजलि दी.

किस पार्टी ने जनता से क्या वादा किया
कांग्रेस : पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने पार्टी आलाकमान को पंजाब का कृषि मॉडल सौंप दिया है. पंजाब का दौरा करने के दौरान राहुल गांधी ने भी यह स्पष्ट किया कि अगर पंजाब में फिर से कांग्रेस की सरकार बनी तो सिद्धू मॉडल लागू किया जाएगा. यह मॉडल न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी देता है. कांग्रेस सत्ता में आती है तो सरकार 5 एकड़ तक के सभी खेतिहर मजदूरों को मजदूरी का 50 प्रतिशत भुगतान करेगी. इस मॉडल के अनुसार, यदि किसी फसल की कीमत गिरती है, तो किसान अपनी फसल को राज्य के गोदामों/कोल्ड स्टोरेज में जमा कर सकेंगे और उस पर 80% ऋण प्राप्त कर सकेंगे. हर 5 गांवों में गोदाम/कोल्ड स्टोरेज होगा. पंजाब विधानसभा हर तरह से 100 दिनों तक चलेगी. इसका लोकसभा टीवी की तरह लाइव प्रसारण होगा, ताकि लोगों को भी पता चले कि विधानसभा में उनके प्रतिनिधि आवाज उठा रहे हैं या खामोश बैठे हैं. सभी रिकॉर्ड डिजिटल होंगे. सब कुछ ऑनलाइन उपलब्ध होगा. लोगों को रजिस्ट्री, लाइसेंस बनवाने के लिए सरकारी कार्यालयों में नहीं जाना पड़ेगा, वे घर बैठे ऑनलाइन ये काम करा सकेंगे. शराब और बालू समेत ऐसे तमाम कारोबारों के लिए निगम बनाए जाएंगे, जिन पर उत्पाद शुल्क वसूलने के लिए वैट लगाया जाता है. प्रदेश में ठेका व्यवस्था को तोड़ा जाएगा. निगम बनाकर शराब और बालू की बिक्री की जाएगी. गांवों में युवाओं को रूट परमिट जारी किए जाएंगे. कॉरपोरेट सेक्टर में आईएएस अधिकारियों के हाथ से शक्तियां कम की जाएंगी.

कांग्रेस सत्ता आई तो महिलाओं के नाम पर होने वाली रजिस्ट्री मुफ्त की जाएगी. पांचवीं कक्षा तक से ऊर की लड़कियों को 5,000 रुपये और आठवीं तक की छात्राओं को 10,000 से आठवीं रुपये दिए जाएंगे. आगे की पढ़ाई के लिए बीस हजार रुपये दिए जाएंगे. कृषि श्रमिकों को मजदूरी भी सरकार देगी. श्रमिकों को पंजीकृत किया जाएगा और उन्हें 350 रुपये प्रति दिन के हिसाब से मजदूरी दी जाएगी.

शहरी मिशन हर साल एक लाख युवाओं को रोजगार मुहैया कराएगा. सभी का पांच लाख का बीमा होगा. सरकारी अस्पतालों में सर्जरी होंगी. पंजाब में मेडिकल टूरिज्म को बढ़ावा दिया जाएगा. अब 10वीं तक के सभी छात्रों को छात्रवृत्ति दी जाएगी. बजट में करीब छह फीसदी शिक्षा के लिए रखा जाएगा. सभी प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों को पूरा भुगतान किया जाएगा. शिक्षक स्थानांतरण नीति बनेगी. नौकरशाही पर लगाम लगेगी. एसएमएसई में काम करने वाले कर्मचारियों को सरकार आर्थिक मदद देगी. उद्योगों को कहीं भी किसी भी निजी कंपनी से बिजली खरीदने की अनुमति होगी. उस पर कोई चार्ज नहीं लगाया जाएगा. एनआरआई के मुद्दे को हल करने के लिए अलग ट्रिब्यूनल, अलग आयोग और फास्ट ट्रैक कोर्ट स्थापित किए जाएंगे.

एनडीए-शांति और भाईचारा : एनडीए के प्रस्ताव में बेअदबी के लिए जीरो टॉलरेंस नीति, बेअदबी के मामलों में तेजी लाने के लिए एक विशेष टास्क फोर्स और फास्ट ट्रैक अदालतों की स्थापना और बेअदबी विरोधी कानूनों को सख्ती से लागू करने का आह्वान किया गया है. सीमा पर आतंकवाद रोकने के लिए ड्रोन से निगरानी होगी, ​​बिजली की बाड़ लगाई जाएगी. मादक पदार्थों और हथियारों की तस्करी रोकने के लिए सख्त कदम उठाए जाएंगे. गैंग कल्चर को खत्म करने के लिए राज्य में सख्त कानून होंगे. राज्य में 30 साल पहले हुए आतंकवाद के पीड़ितों के मामलों का समाधान किया जाएगा और आतंकवाद से प्रभावित परिवारों को पांच लाख रुपये का एकमुश्त मुआवजा दिया जाएगा. माफिया राज को खत्म करने के लिए केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों की तर्ज पर नवीनतम तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा. पंजाब में रेत, जमीन और शराब माफियाओं के खात्मे के लिए लोकायुक्त को मजबूत किया जाएगा. सरकारी विभागों में सभी रिक्तियों को एक साल के भीतर भरा जाएगा. बेरोजगार पोस्ट ग्रेजुएट्स को 4000 रुपये का बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा.

समृद्ध किसान : पांच एकड़ से कम भूमि वाले सभी किसानों का कृषि ऋण माफ किया जाएगा. केंद्र सरकार द्वारा प्रदान की जा रही एमएसपी प्रणाली का विस्तार करते हुए फल, सब्जियां, दाल और तिलहन उत्पादन करने वाले किसानों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) भी सुनिश्चित किया जाएगा. प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना की तर्ज पर प्रत्येक भूमिहीन किसान को 6,000/- की राशि प्रदान की जाएगी.

सशक्त महिलाएं : एनडीए की ओर से कहा गया है कि पुलिस बल में महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण दिया जाएगा. पोस्ट मैट्रिक से लेकर पोस्ट ग्रेजुएट तक सभी लड़कियों को 1000 रुपये प्रतिमाह वजीफा दिया जाएगा. महिलाओं को लघु उद्योग, व्यापार और कृषि भूमि की खरीद के लिए सस्ती दरों पर 10 लाख रुपये तक का ऋण प्रदान किया जाएगा. आंगनबाडी एवं आशा कार्यकर्ताओं का भत्ता 6000 से बढ़ाकर 10000 किया जाएगा.

सामाजिक सुरक्षा : बुजुर्गों, दिव्यांगों और विधवाओं के लिए पेंशन की राशि को बढ़ाकर 3000 रुपये प्रतिमाह किया जाएगा. सरकारी संविदा शिक्षक, चौकीदार, आंगनबाडी कार्यकर्ता समेत सभी अकुशल कर्मचारियों को स्थायी किया जाएगा. छोटे और मझोले उद्यमों को 4 प्रति यूनिट रुपये बिजली उपलब्ध कराई जाएगी और अन्य सभी उद्योग को 5 रुपये प्रति यूनिट. पंजाब के सभी उपभोक्ताओं को 300 यूनिट मुफ्त बिजली मुहैया कराई जाएगी. 300 से अधिक यूनिट उपयोग करने पर प्रति यूनिट 3 रुपये लिए जाएंगे. गांव में स्मार्ट स्कूल खोले जाएंगे.

आम आदमी पार्टी
'आप' ने वादा किया है कि ऐसा पंजाब बनाएंगे जहां कनाडा गए बच्चे वापस आएं. पंजाब को नशा मुक्त बनाएंगे. शांति और भाईचारा कायम कर पंजाब में शांति लाएंगे. बेअदबी के सभी मामलों में कड़ी सजा दी जाएगी. पंजाब को भ्रष्टाचार मुक्त बनाएंगे. शिक्षक धरना न देकर कक्षा में पढ़ाएंगे. 16,000 मोहल्ला क्लीनिक स्थापित किए जाएंगे. पंजाब के हर निवासी का मुफ्त इलाज होगा. दिल्ली की तरह 24 घंटे बिजली दी जाएगी. मुफ्त बिजली दी जाएगी. 18 वर्ष से अधिक आयु की प्रत्येक महिला के लिए 1000/- रुपये प्रति माह दिया जाएगा. कृषि समस्याओं का समाधान होगा. लाल नियम व्यापारियों और उद्योगपतियों के लिए बंद रहेगा. हर बच्चे को मुफ्त शिक्षा दी जाएगी.

संयुक्त समाज मोर्चा : पार्टी की ओर से वादा किया गया है कि किसान परिवार की न्यूनतम आय रु. 25000 प्रति माह होगी. पाकिस्तान से लगी अटारी और हुसैनीवाला सीमा को खोलने का मुद्दा भारत सरकार के सामने उठाया जाएगा. सभी फसलों को एमएसपी के तहत लाया जाएगा. ग्रामीण क्षेत्रों में यातायात के साधनों को सुदृढ़ किया जाएगा. गांवों में खाद्य प्रसंस्करण उद्योग स्थापित करने व अन्य सुविधाओं के लिए रियायती ऋण और किफायती ऋण प्रदान किया जाएगा. सहकारी समितियों से 3 लाख तक का कृषि ऋण ब्याज मुक्त होगा. यदि सरकार या निजी संस्थाओं द्वारा विशेष प्रयोजन के लिए अधिग्रहित भूमि का उपयोग नहीं किया जाता है, तो भूमि किसानों को वापस कर दी जाएगी. भूमि आवंटन के मामलों को सुगम बनाया जाएगा और संबंधित कर्मचारी समयबद्ध निर्णय के लिए बाध्य होंगे. लघु उद्योगों को बढ़ावा दिया जाएगा. चंडीगढ़ राजधानी के सरकारी विभागों में पंजाबियों के लिए साठ फीसदी रोजगार पूरी तरह से भरा जाएगा. पुलिस और नागरिक प्रशासन को पूरी तरह जवाबदेह बनाया जाएगा. कैदियों की बेहतरी के लिए नाभा की तर्ज पर अन्य जेलों में भी ओपन जेल बनाए जाएंगे. पंजाब सरकार नदी के पानी पर रॉयल्टी वसूल करने के लिए हर संभव प्रयास करेगी. हाईवे को टोल फ्री करने का हर संभव प्रयास किया जाएगा. किसानों और मजदूरों के पूर्ण ऋण राहत के लिए एनआरआई समुदाय और अन्य लोगों के सहयोग से एक विशेष कोष का वादा किया गया है.

शिरोमणि अकाली दल : सभी उपभोक्ताओं को 400 यूनिट बिजली मुफ्त का वादा किया गया है. समाज के कमजोर वर्गों में अग्रणी महिला परिवारों को 2000/- रुपये प्रति माह की सहायता प्रदान की जाएगी. सभी परिवारों को 10 लाख रुपये का चिकित्सा बीमा प्रदान किया जाएगा. दुकानदारों को 10 लाख रुपये का जीवन बीमा और आगजनी की स्थिति में बीमा कवर प्रदान किया जाएगा. किसानों को मुफ्त बिजली और पानी की बेहतर सुविधा मिलेगी. गांवों में महिलाओं को दुधारू पशु उपलब्ध कराने के लिए ब्याज मुक्त ऋण. युवा उद्यमियों के लिए 5 लाख रुपये तक का ब्याज मुक्त ऋण. भारत और विदेशों में उच्च शिक्षा के लिए 10 लाख तक का ऋण दिया जाएगा. लोगों के नीले कार्ड बहाल किए जाएंगे. राज्य के हर ब्लॉक में 5,000 बच्चों वाले मेगा स्कूल खोले जाएंगे. प्रत्येक जिला मुख्यालय पर मेडिकल कॉलेज स्थापित किए जाएंगे.

कुल 1304 उम्मीदवार मैदान में
पंजाब की 117 विधानसभा सीटों के लिए कुल 1304 उम्मीदवार मैदान में हैं. इनमें 1209 पुरुष, 93 महिलाएं और दो ट्रांसजेंडर हैं. राज्य में 1,02,00,996 महिलाओं सहित कुल 2,14,99,804 लोग मतदान करने के पात्र थे. इनमें से 71.95 प्रतिशत ने 20 फरवरी को अपने मताधिकार का प्रयोग किया था. गिद्दड़बाहा विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक 77.80 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि अमृतसर दक्षिण सीट पर सबसे कम 48.06 प्रतिशत मतदान हुआ. मनसा जिले में सबसे अधिक 73.34 प्रतिशत मतदान हुआ जबकि मोहाली में सबसे कम 53.10 प्रतिशत मतदान हुआ. मतगणना के लिए चुनाव आयोग द्वारा स्ट्रांग रूम में ईवीएम को कड़ी सुरक्षा में रखा गया है.

कुछ खास सीटों पर खास नजर

इस बार पंजाब के चुनाव अलग रहे हैं. पहली बार बहुकोणीय मुकाबला देखने को मिल रहा है. कई ऐसी सीटें हैं, जिन पर सबकी निगाहें टिकी हैं. कई की प्रतिष्ठा दांव पर हैं.

नवजोत सिद्धू, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष , अमृतसर पूर्व
कैप्टन अमरिंदर सिंह, पार्टी अध्यक्ष (पीएलसी), पटियाला
मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी, (कांग्रेस), चमकौर साहिब/भदौरी
प्रकाश सिंह बादल, शिरोमणि अकाली दल के संरक्षक और पूर्व मुख्यमंत्री, लांबी
भगवंत मान, आप प्रदेश अध्यक्ष धूरी से चुनाव मैदान में हैं
सुखबीर सिंह बादल, शिअद अध्यक्ष और मुख्यमंत्री चेहरा जलालाबाद से चुनाव लड़ रहे हैं
अश्वनी शर्मा, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष , पठानकोट
जसवीर सिंह गढ़ी, बसपा प्रदेश अध्यक्ष, फगवाड़ा
सिमरनजीत सिंह मान, शिरोमणि अकाली दल के अमृतसर प्रमुख अमरगढ़ से चुनाव मैदान में हैं
बलबीर सिंह राजेवाल, संयुक्त समाज मोर्चा अध्यक्ष और किसान नेता, समरला
सिमरजीत सिंह बैंस, लोक इंसाफ पार्टी, आत्मानगर
सुखजिंदर सिंह रंधावा, उपमुख्यमंत्री (कांग्रेस), डेरा बाबा नानक
बादल (कांग्रेस) के कट्टर विरोधी, राजा वारिंग, गिद्दरबाहा
मनप्रीत सिंह बादल, वित्त मंत्री (कांग्रेस), बठिंडा शहरी
बीबी जागीर कौर, पूर्व अध्यक्ष एसजीपीसी और मुख्य नेता (शिअद), भुलथ
रणजीत सिंह ब्रह्मपुरा, वयोवृद्ध नेता (शिअद), खदुर साहिब
विरसा सिंह वल्टोहा, सुखबीर बादल (शिअद) के करीबी, खेमकरन
राजिंदर कौर भट्टल, पूर्व मुख्यमंत्री (कांग्रेस), लहरगाग
कुलवंत सिंह, सबसे अमीर उम्मीदवार AAP, मोहाली
लाखा सिधाना, किसान आंदोलन (एसएसएम), मौर मंडी
अभिनेता सोनू सूद की बहन मालविका सूद (कांग्रेस), मोगा
राणा गुरजीत सिंह (आजाद) के पुत्र इंद्र प्रताप सिंह राणा, सुल्तानपुर लोधी
अंगद सिंह, बागी कांग्रेस और 10वें सबसे अमीर उम्मीदवार (आजाद), नवांशहर
हरपाल सिंह चीमा, विपक्ष के नेता (आप), दिर्बा
राणा केपी सिंह, कांग्रेस, आनंदपुर साहिब
साधु सिंह धर्मसोत, कांग्रेस, नाभा
सिद्धू मूसेवाला, प्रसिद्ध गायक (कांग्रेस), मनसा
बेअंत सिंह के पोते गुरकीरत कोटली, (कांग्रेस) खन्ना
अमन अरोड़ा, आमिर और चीफ लीडर (आप), सुनाम
प्रेम सिंह चंदूमाजरा, शिरोमणि अकाली दल, घनौरी

पढ़ें- पंजाब में त्रिशंकु विधानसभा के आसार, आखिर क्या है पार्टियों की रणनीति

चंडीगढ़ : पंजाब में 117 विधानसभा सीटों के लिए मतगणना गुरुवार सुबह आठ बजे शुरू होगी. 66 स्थानों पर मतगणना की जाएगी. मतगणना केंद्रों पर केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों की 45 कंपनियों की तैनाती के साथ त्रिस्तरीय सुरक्षा उपाय किए गए हैं. इस बार पंजाब में मुख्य मुकाबला सत्तारूढ़ कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, शिरोमणि अकाली दल-बहुजन समाज पार्टी गठबंधन, भाजपा-पीएलसी-शिरोमणि अकाली दल (संयुक्त) के बीच था.

किसान आंदोलन से उपजे संयुक्त समाज मोर्चा ने भी चुनावी मैदान को दिलचस्प बना दिया है. पार्टियों ने बिजली, पानी, शिक्षा मुफ्त देने का वादा किया है. इसके साथ ही महिलाओं और छात्राओं को मासिक वित्तीय सहायता देने की भी घोषणा की है. वहीं बेरोजगारी, ड्रग्स और बेअदबी जैसे मुद्दे चुनाव अभियान के दौरान नदारद रहे. अब गुरुवार को मतों की गिनती से पता चलेगा कि जनता ने किसके वादों पर मुहर लगाई और किसे तिलांजलि दी.

किस पार्टी ने जनता से क्या वादा किया
कांग्रेस : पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने पार्टी आलाकमान को पंजाब का कृषि मॉडल सौंप दिया है. पंजाब का दौरा करने के दौरान राहुल गांधी ने भी यह स्पष्ट किया कि अगर पंजाब में फिर से कांग्रेस की सरकार बनी तो सिद्धू मॉडल लागू किया जाएगा. यह मॉडल न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी देता है. कांग्रेस सत्ता में आती है तो सरकार 5 एकड़ तक के सभी खेतिहर मजदूरों को मजदूरी का 50 प्रतिशत भुगतान करेगी. इस मॉडल के अनुसार, यदि किसी फसल की कीमत गिरती है, तो किसान अपनी फसल को राज्य के गोदामों/कोल्ड स्टोरेज में जमा कर सकेंगे और उस पर 80% ऋण प्राप्त कर सकेंगे. हर 5 गांवों में गोदाम/कोल्ड स्टोरेज होगा. पंजाब विधानसभा हर तरह से 100 दिनों तक चलेगी. इसका लोकसभा टीवी की तरह लाइव प्रसारण होगा, ताकि लोगों को भी पता चले कि विधानसभा में उनके प्रतिनिधि आवाज उठा रहे हैं या खामोश बैठे हैं. सभी रिकॉर्ड डिजिटल होंगे. सब कुछ ऑनलाइन उपलब्ध होगा. लोगों को रजिस्ट्री, लाइसेंस बनवाने के लिए सरकारी कार्यालयों में नहीं जाना पड़ेगा, वे घर बैठे ऑनलाइन ये काम करा सकेंगे. शराब और बालू समेत ऐसे तमाम कारोबारों के लिए निगम बनाए जाएंगे, जिन पर उत्पाद शुल्क वसूलने के लिए वैट लगाया जाता है. प्रदेश में ठेका व्यवस्था को तोड़ा जाएगा. निगम बनाकर शराब और बालू की बिक्री की जाएगी. गांवों में युवाओं को रूट परमिट जारी किए जाएंगे. कॉरपोरेट सेक्टर में आईएएस अधिकारियों के हाथ से शक्तियां कम की जाएंगी.

कांग्रेस सत्ता आई तो महिलाओं के नाम पर होने वाली रजिस्ट्री मुफ्त की जाएगी. पांचवीं कक्षा तक से ऊर की लड़कियों को 5,000 रुपये और आठवीं तक की छात्राओं को 10,000 से आठवीं रुपये दिए जाएंगे. आगे की पढ़ाई के लिए बीस हजार रुपये दिए जाएंगे. कृषि श्रमिकों को मजदूरी भी सरकार देगी. श्रमिकों को पंजीकृत किया जाएगा और उन्हें 350 रुपये प्रति दिन के हिसाब से मजदूरी दी जाएगी.

शहरी मिशन हर साल एक लाख युवाओं को रोजगार मुहैया कराएगा. सभी का पांच लाख का बीमा होगा. सरकारी अस्पतालों में सर्जरी होंगी. पंजाब में मेडिकल टूरिज्म को बढ़ावा दिया जाएगा. अब 10वीं तक के सभी छात्रों को छात्रवृत्ति दी जाएगी. बजट में करीब छह फीसदी शिक्षा के लिए रखा जाएगा. सभी प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों को पूरा भुगतान किया जाएगा. शिक्षक स्थानांतरण नीति बनेगी. नौकरशाही पर लगाम लगेगी. एसएमएसई में काम करने वाले कर्मचारियों को सरकार आर्थिक मदद देगी. उद्योगों को कहीं भी किसी भी निजी कंपनी से बिजली खरीदने की अनुमति होगी. उस पर कोई चार्ज नहीं लगाया जाएगा. एनआरआई के मुद्दे को हल करने के लिए अलग ट्रिब्यूनल, अलग आयोग और फास्ट ट्रैक कोर्ट स्थापित किए जाएंगे.

एनडीए-शांति और भाईचारा : एनडीए के प्रस्ताव में बेअदबी के लिए जीरो टॉलरेंस नीति, बेअदबी के मामलों में तेजी लाने के लिए एक विशेष टास्क फोर्स और फास्ट ट्रैक अदालतों की स्थापना और बेअदबी विरोधी कानूनों को सख्ती से लागू करने का आह्वान किया गया है. सीमा पर आतंकवाद रोकने के लिए ड्रोन से निगरानी होगी, ​​बिजली की बाड़ लगाई जाएगी. मादक पदार्थों और हथियारों की तस्करी रोकने के लिए सख्त कदम उठाए जाएंगे. गैंग कल्चर को खत्म करने के लिए राज्य में सख्त कानून होंगे. राज्य में 30 साल पहले हुए आतंकवाद के पीड़ितों के मामलों का समाधान किया जाएगा और आतंकवाद से प्रभावित परिवारों को पांच लाख रुपये का एकमुश्त मुआवजा दिया जाएगा. माफिया राज को खत्म करने के लिए केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों की तर्ज पर नवीनतम तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा. पंजाब में रेत, जमीन और शराब माफियाओं के खात्मे के लिए लोकायुक्त को मजबूत किया जाएगा. सरकारी विभागों में सभी रिक्तियों को एक साल के भीतर भरा जाएगा. बेरोजगार पोस्ट ग्रेजुएट्स को 4000 रुपये का बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा.

समृद्ध किसान : पांच एकड़ से कम भूमि वाले सभी किसानों का कृषि ऋण माफ किया जाएगा. केंद्र सरकार द्वारा प्रदान की जा रही एमएसपी प्रणाली का विस्तार करते हुए फल, सब्जियां, दाल और तिलहन उत्पादन करने वाले किसानों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) भी सुनिश्चित किया जाएगा. प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना की तर्ज पर प्रत्येक भूमिहीन किसान को 6,000/- की राशि प्रदान की जाएगी.

सशक्त महिलाएं : एनडीए की ओर से कहा गया है कि पुलिस बल में महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण दिया जाएगा. पोस्ट मैट्रिक से लेकर पोस्ट ग्रेजुएट तक सभी लड़कियों को 1000 रुपये प्रतिमाह वजीफा दिया जाएगा. महिलाओं को लघु उद्योग, व्यापार और कृषि भूमि की खरीद के लिए सस्ती दरों पर 10 लाख रुपये तक का ऋण प्रदान किया जाएगा. आंगनबाडी एवं आशा कार्यकर्ताओं का भत्ता 6000 से बढ़ाकर 10000 किया जाएगा.

सामाजिक सुरक्षा : बुजुर्गों, दिव्यांगों और विधवाओं के लिए पेंशन की राशि को बढ़ाकर 3000 रुपये प्रतिमाह किया जाएगा. सरकारी संविदा शिक्षक, चौकीदार, आंगनबाडी कार्यकर्ता समेत सभी अकुशल कर्मचारियों को स्थायी किया जाएगा. छोटे और मझोले उद्यमों को 4 प्रति यूनिट रुपये बिजली उपलब्ध कराई जाएगी और अन्य सभी उद्योग को 5 रुपये प्रति यूनिट. पंजाब के सभी उपभोक्ताओं को 300 यूनिट मुफ्त बिजली मुहैया कराई जाएगी. 300 से अधिक यूनिट उपयोग करने पर प्रति यूनिट 3 रुपये लिए जाएंगे. गांव में स्मार्ट स्कूल खोले जाएंगे.

आम आदमी पार्टी
'आप' ने वादा किया है कि ऐसा पंजाब बनाएंगे जहां कनाडा गए बच्चे वापस आएं. पंजाब को नशा मुक्त बनाएंगे. शांति और भाईचारा कायम कर पंजाब में शांति लाएंगे. बेअदबी के सभी मामलों में कड़ी सजा दी जाएगी. पंजाब को भ्रष्टाचार मुक्त बनाएंगे. शिक्षक धरना न देकर कक्षा में पढ़ाएंगे. 16,000 मोहल्ला क्लीनिक स्थापित किए जाएंगे. पंजाब के हर निवासी का मुफ्त इलाज होगा. दिल्ली की तरह 24 घंटे बिजली दी जाएगी. मुफ्त बिजली दी जाएगी. 18 वर्ष से अधिक आयु की प्रत्येक महिला के लिए 1000/- रुपये प्रति माह दिया जाएगा. कृषि समस्याओं का समाधान होगा. लाल नियम व्यापारियों और उद्योगपतियों के लिए बंद रहेगा. हर बच्चे को मुफ्त शिक्षा दी जाएगी.

संयुक्त समाज मोर्चा : पार्टी की ओर से वादा किया गया है कि किसान परिवार की न्यूनतम आय रु. 25000 प्रति माह होगी. पाकिस्तान से लगी अटारी और हुसैनीवाला सीमा को खोलने का मुद्दा भारत सरकार के सामने उठाया जाएगा. सभी फसलों को एमएसपी के तहत लाया जाएगा. ग्रामीण क्षेत्रों में यातायात के साधनों को सुदृढ़ किया जाएगा. गांवों में खाद्य प्रसंस्करण उद्योग स्थापित करने व अन्य सुविधाओं के लिए रियायती ऋण और किफायती ऋण प्रदान किया जाएगा. सहकारी समितियों से 3 लाख तक का कृषि ऋण ब्याज मुक्त होगा. यदि सरकार या निजी संस्थाओं द्वारा विशेष प्रयोजन के लिए अधिग्रहित भूमि का उपयोग नहीं किया जाता है, तो भूमि किसानों को वापस कर दी जाएगी. भूमि आवंटन के मामलों को सुगम बनाया जाएगा और संबंधित कर्मचारी समयबद्ध निर्णय के लिए बाध्य होंगे. लघु उद्योगों को बढ़ावा दिया जाएगा. चंडीगढ़ राजधानी के सरकारी विभागों में पंजाबियों के लिए साठ फीसदी रोजगार पूरी तरह से भरा जाएगा. पुलिस और नागरिक प्रशासन को पूरी तरह जवाबदेह बनाया जाएगा. कैदियों की बेहतरी के लिए नाभा की तर्ज पर अन्य जेलों में भी ओपन जेल बनाए जाएंगे. पंजाब सरकार नदी के पानी पर रॉयल्टी वसूल करने के लिए हर संभव प्रयास करेगी. हाईवे को टोल फ्री करने का हर संभव प्रयास किया जाएगा. किसानों और मजदूरों के पूर्ण ऋण राहत के लिए एनआरआई समुदाय और अन्य लोगों के सहयोग से एक विशेष कोष का वादा किया गया है.

शिरोमणि अकाली दल : सभी उपभोक्ताओं को 400 यूनिट बिजली मुफ्त का वादा किया गया है. समाज के कमजोर वर्गों में अग्रणी महिला परिवारों को 2000/- रुपये प्रति माह की सहायता प्रदान की जाएगी. सभी परिवारों को 10 लाख रुपये का चिकित्सा बीमा प्रदान किया जाएगा. दुकानदारों को 10 लाख रुपये का जीवन बीमा और आगजनी की स्थिति में बीमा कवर प्रदान किया जाएगा. किसानों को मुफ्त बिजली और पानी की बेहतर सुविधा मिलेगी. गांवों में महिलाओं को दुधारू पशु उपलब्ध कराने के लिए ब्याज मुक्त ऋण. युवा उद्यमियों के लिए 5 लाख रुपये तक का ब्याज मुक्त ऋण. भारत और विदेशों में उच्च शिक्षा के लिए 10 लाख तक का ऋण दिया जाएगा. लोगों के नीले कार्ड बहाल किए जाएंगे. राज्य के हर ब्लॉक में 5,000 बच्चों वाले मेगा स्कूल खोले जाएंगे. प्रत्येक जिला मुख्यालय पर मेडिकल कॉलेज स्थापित किए जाएंगे.

कुल 1304 उम्मीदवार मैदान में
पंजाब की 117 विधानसभा सीटों के लिए कुल 1304 उम्मीदवार मैदान में हैं. इनमें 1209 पुरुष, 93 महिलाएं और दो ट्रांसजेंडर हैं. राज्य में 1,02,00,996 महिलाओं सहित कुल 2,14,99,804 लोग मतदान करने के पात्र थे. इनमें से 71.95 प्रतिशत ने 20 फरवरी को अपने मताधिकार का प्रयोग किया था. गिद्दड़बाहा विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक 77.80 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि अमृतसर दक्षिण सीट पर सबसे कम 48.06 प्रतिशत मतदान हुआ. मनसा जिले में सबसे अधिक 73.34 प्रतिशत मतदान हुआ जबकि मोहाली में सबसे कम 53.10 प्रतिशत मतदान हुआ. मतगणना के लिए चुनाव आयोग द्वारा स्ट्रांग रूम में ईवीएम को कड़ी सुरक्षा में रखा गया है.

कुछ खास सीटों पर खास नजर

इस बार पंजाब के चुनाव अलग रहे हैं. पहली बार बहुकोणीय मुकाबला देखने को मिल रहा है. कई ऐसी सीटें हैं, जिन पर सबकी निगाहें टिकी हैं. कई की प्रतिष्ठा दांव पर हैं.

नवजोत सिद्धू, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष , अमृतसर पूर्व
कैप्टन अमरिंदर सिंह, पार्टी अध्यक्ष (पीएलसी), पटियाला
मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी, (कांग्रेस), चमकौर साहिब/भदौरी
प्रकाश सिंह बादल, शिरोमणि अकाली दल के संरक्षक और पूर्व मुख्यमंत्री, लांबी
भगवंत मान, आप प्रदेश अध्यक्ष धूरी से चुनाव मैदान में हैं
सुखबीर सिंह बादल, शिअद अध्यक्ष और मुख्यमंत्री चेहरा जलालाबाद से चुनाव लड़ रहे हैं
अश्वनी शर्मा, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष , पठानकोट
जसवीर सिंह गढ़ी, बसपा प्रदेश अध्यक्ष, फगवाड़ा
सिमरनजीत सिंह मान, शिरोमणि अकाली दल के अमृतसर प्रमुख अमरगढ़ से चुनाव मैदान में हैं
बलबीर सिंह राजेवाल, संयुक्त समाज मोर्चा अध्यक्ष और किसान नेता, समरला
सिमरजीत सिंह बैंस, लोक इंसाफ पार्टी, आत्मानगर
सुखजिंदर सिंह रंधावा, उपमुख्यमंत्री (कांग्रेस), डेरा बाबा नानक
बादल (कांग्रेस) के कट्टर विरोधी, राजा वारिंग, गिद्दरबाहा
मनप्रीत सिंह बादल, वित्त मंत्री (कांग्रेस), बठिंडा शहरी
बीबी जागीर कौर, पूर्व अध्यक्ष एसजीपीसी और मुख्य नेता (शिअद), भुलथ
रणजीत सिंह ब्रह्मपुरा, वयोवृद्ध नेता (शिअद), खदुर साहिब
विरसा सिंह वल्टोहा, सुखबीर बादल (शिअद) के करीबी, खेमकरन
राजिंदर कौर भट्टल, पूर्व मुख्यमंत्री (कांग्रेस), लहरगाग
कुलवंत सिंह, सबसे अमीर उम्मीदवार AAP, मोहाली
लाखा सिधाना, किसान आंदोलन (एसएसएम), मौर मंडी
अभिनेता सोनू सूद की बहन मालविका सूद (कांग्रेस), मोगा
राणा गुरजीत सिंह (आजाद) के पुत्र इंद्र प्रताप सिंह राणा, सुल्तानपुर लोधी
अंगद सिंह, बागी कांग्रेस और 10वें सबसे अमीर उम्मीदवार (आजाद), नवांशहर
हरपाल सिंह चीमा, विपक्ष के नेता (आप), दिर्बा
राणा केपी सिंह, कांग्रेस, आनंदपुर साहिब
साधु सिंह धर्मसोत, कांग्रेस, नाभा
सिद्धू मूसेवाला, प्रसिद्ध गायक (कांग्रेस), मनसा
बेअंत सिंह के पोते गुरकीरत कोटली, (कांग्रेस) खन्ना
अमन अरोड़ा, आमिर और चीफ लीडर (आप), सुनाम
प्रेम सिंह चंदूमाजरा, शिरोमणि अकाली दल, घनौरी

पढ़ें- पंजाब में त्रिशंकु विधानसभा के आसार, आखिर क्या है पार्टियों की रणनीति

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.