श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में पुलिस ने आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के दो सहयोगियों को गिरफ्तार किया है. आईजीपी कश्मीर विजय कुमार ने बताया कि पुलवामा पुलिस और सुरक्षा बल बड़ा हादसा टालने में कामयाब रहे हैं.
पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) विजय कुमार ने कहा है कि लश्कर आतंकवादियों के दो सहयोगी- आमिर बशीर और मुख्तार भट को पुलवामा पुलिस और सुरक्षा बलों ने संयुक्त नाका पर जांच के दौरान गिरफ्तार किया. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार लोगों के पास से उपयोग करने को तैयार दो आईईडी बरामद किए गए हैं.
उन्होंने बताया कि फिलहाल, पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.
(एएनआई)