तिरुनेलवेली (तमिलनाडु): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तिरुनेलवेली-चेन्नई वंदे भारत एक्सप्रेस को वर्चुअल तरीके से हरी झंडी दिखाई. इसके तुरंत बाद तेलंगाना की गवर्नर और पुडुचेरी की उपराज्यपाल तमिलिसाई सुंदरराजन (Puducherry LG Tamilisai Soundararajan) ने रविवार को ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा, 'लोग ट्रेन यात्रा का आनंद ले रहे हैं और इसे संभव बनाने के लिए प्रधानमंत्री को धन्यवाद दे रहे हैं. साथ ही मैं भी.'
उन्होंने कहा कि 'मैं तमिलनाडु से हूं. यहीं पली-बढ़ी हूं. इसलिए मैं भी आनंद ले रही हूं, यह एक महत्वपूर्ण विकास है.' उपराज्यपाल ने कहा, 'पहले यह माना जाता था कि दक्षिणी राज्यों की उपेक्षा की जा रही है, लेकिन केंद्र में भाजपा के सत्ता में आने और नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद यह बदल गया है.'
उत्तर-दक्षिण कनेक्टिविटी पर उपराज्यपाल ने कहा, 'चूंकि मैं भी तमिलनाडु से हूं, मेरी राय है कि भाजपा सरकार ने दक्षिणी क्षेत्र के विकास के लिए प्रयास किया है. वंदे भारत एक्सप्रेस का लाभ न केवल तमिलनाडु के लोगों को, बल्कि यहां आने वाले तीर्थयात्रियों सहित अन्य लोगों को भी मिलेगा, जो रामेश्वरम के दर्शन के लिए आते हैं.'
उन्होंने कहा कि इसके अलावा वंदे भारत एक्सप्रेस के उद्घाटन से व्यापार, प्रौद्योगिकी और अन्य का विकास होगा. गौरतलब है कि पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए नौ ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई, जिससे सेमी-हाई-स्पीड ट्रेनों की कुल संख्या 34 हो गई है.
प्रधानमंत्री ने कहा कि आज शुरू की जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों से देश भर में कनेक्टिविटी में काफी सुधार होगा और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा. नौ ट्रेनें 11 राज्यों - राजस्थान, तमिलनाडु, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, बिहार, पश्चिम बंगाल, केरल, ओडिशा, झारखंड और गुजरात में तेज कनेक्टिविटी प्रदान करेंगी.