ETV Bharat / bharat

आरक्षण को लेकर कर्नाटक के पूर्व सीएम बीएस येदियुरप्पा के घर पर पथराव, लाठीचार्ज - कर्नाटक के पूर्व सीएम बीएस येदियुरप्पा

कर्नाटक के पूर्व सीएम बीएस येदियुरप्पा ( Former Karnataka CM BS Yediyurappas) के घर पर प्रदर्शनकारियों ने पथराव किया. इससे घर के शीशे टूट गए. मामले को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस को तैनात कर दिया गया है.

Stones pelted at former CM BS Yeddyurappa house
पूर्व सीएम बीएस येदियुरप्पा के घर पर पथराव,
author img

By

Published : Mar 27, 2023, 4:12 PM IST

Updated : Mar 27, 2023, 6:04 PM IST

देखें वीडियो

शिवमोगा : कर्नाटक में बंजारा समुदाय आरक्षण में भेदभाव का आरोप लगाते हुए विरोध कर रहा है. इसी कड़ी में शिकारीपुरा में कुछ प्रदर्शनकारियों ने पूर्व सीएम बीएस येदियुरप्पा ( Former Karnataka CM BS Yediyurappas ) के घर पर पथराव किया. सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस ने येदियुरप्पा के घर की तरफ आने वाले मार्ग पर बेरिकेड्स लगा दिए, इस पर कुछ लोगों के बेरिकेड्स पार करने की कोशिश. पुलिस ने भीड़ को तिकर-बितर करने के लिए लाठी चार्ज किया.

  • मैं बंजारा समुदाय के नेताओं को फोन करूंगा और उनसे बात करूंगा। मैं पिछले 50 वर्षों से शिकारीपुरा के विकास के लिए काम कर रहा हूं, प्रदर्शनकारियों को कुछ गलतफहमी हो सकती है इसलिए मैंने एसपी और डीसी से कोई कड़ी कार्रवाई नहीं करने को कहा है: अपने घर और कार्यालय पर हुए पथराव पर भाजपा… pic.twitter.com/Kb49V2cTbU

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) March 27, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

वहीं मामले को लेकर पूर्व सीएम बीएस येदियुरप्पा ने अपने घर पर हुए पथराव को लेकर कहा कि मैं बंजारा समुदाय के नेताओं को फोन करूंगा और उनसे बात करूंगा. मैं पिछले 50 वर्षों से शिकारीपुरा के विकास के लिए काम कर रहा हूं, प्रदर्शनकारियों को कुछ गलतफहमी हो सकती है इसलिए मैंने एसपी और डीसी से कोई कड़ी कार्रवाई नहीं करने को कहा है.

बताया जाता है कि राज्य सरकार के द्वारा लाए गए आंतरिक आरक्षण में बंजारा समुदाय के साथ अन्याय का आरोप लगाते हुए समुदाय के लोगों ने सोमवार को शिकारीपुरा में विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने अंबेडकर सर्कल से तालुक प्रशासन कार्यालय तक एक विरोध मार्च निकाला. वहीं समुदाय के द्वारा इसको लेकर कोर्ट में एक याचिका दायर किए जाने की तैयारी की जा रही है.

बता दें कि प्रदर्शनकारी तालुक प्रशासन भवन से मलेरकेरी में येदियुरप्पा के आवास की ओर बढ़े और पथराव शुरू कर दिया. इससे येदियुरप्पा के घर की खिड़ी का शीशा टूट गया. हालांकि उस समय घर में कोई नहीं था. वहीं हरकत में आई पुलिस ने तुरंत हालात को देखते हुए पुलिस ने मोर्चा संभाल लिया. इसके अलावा तालुक प्रशासन के द्वारा येदियुरप्पा के घर के सामने बेरिकेड्स लगा दिया गया. वहीं शिकारीपुरा डीएसपी मौके पर मौजूद हैं.

इतना ही नहीं प्रदर्शनकारियों ने विरोध के क्रम में भाजपा के फ्लेक्स भी फाड़ दिए और टायरों को जलाकर अपने गुस्से का इजहार किया. प्रदर्शनकारियों को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है.

ये भी पढ़ें - Stone Pelting in Jaipur : हिंदू रणभेरी रैली पर समुदाय विशेष के युवकों ने किया पथराव, पुलिस ने संभाला मोर्चा

देखें वीडियो

शिवमोगा : कर्नाटक में बंजारा समुदाय आरक्षण में भेदभाव का आरोप लगाते हुए विरोध कर रहा है. इसी कड़ी में शिकारीपुरा में कुछ प्रदर्शनकारियों ने पूर्व सीएम बीएस येदियुरप्पा ( Former Karnataka CM BS Yediyurappas ) के घर पर पथराव किया. सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस ने येदियुरप्पा के घर की तरफ आने वाले मार्ग पर बेरिकेड्स लगा दिए, इस पर कुछ लोगों के बेरिकेड्स पार करने की कोशिश. पुलिस ने भीड़ को तिकर-बितर करने के लिए लाठी चार्ज किया.

  • मैं बंजारा समुदाय के नेताओं को फोन करूंगा और उनसे बात करूंगा। मैं पिछले 50 वर्षों से शिकारीपुरा के विकास के लिए काम कर रहा हूं, प्रदर्शनकारियों को कुछ गलतफहमी हो सकती है इसलिए मैंने एसपी और डीसी से कोई कड़ी कार्रवाई नहीं करने को कहा है: अपने घर और कार्यालय पर हुए पथराव पर भाजपा… pic.twitter.com/Kb49V2cTbU

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) March 27, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

वहीं मामले को लेकर पूर्व सीएम बीएस येदियुरप्पा ने अपने घर पर हुए पथराव को लेकर कहा कि मैं बंजारा समुदाय के नेताओं को फोन करूंगा और उनसे बात करूंगा. मैं पिछले 50 वर्षों से शिकारीपुरा के विकास के लिए काम कर रहा हूं, प्रदर्शनकारियों को कुछ गलतफहमी हो सकती है इसलिए मैंने एसपी और डीसी से कोई कड़ी कार्रवाई नहीं करने को कहा है.

बताया जाता है कि राज्य सरकार के द्वारा लाए गए आंतरिक आरक्षण में बंजारा समुदाय के साथ अन्याय का आरोप लगाते हुए समुदाय के लोगों ने सोमवार को शिकारीपुरा में विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने अंबेडकर सर्कल से तालुक प्रशासन कार्यालय तक एक विरोध मार्च निकाला. वहीं समुदाय के द्वारा इसको लेकर कोर्ट में एक याचिका दायर किए जाने की तैयारी की जा रही है.

बता दें कि प्रदर्शनकारी तालुक प्रशासन भवन से मलेरकेरी में येदियुरप्पा के आवास की ओर बढ़े और पथराव शुरू कर दिया. इससे येदियुरप्पा के घर की खिड़ी का शीशा टूट गया. हालांकि उस समय घर में कोई नहीं था. वहीं हरकत में आई पुलिस ने तुरंत हालात को देखते हुए पुलिस ने मोर्चा संभाल लिया. इसके अलावा तालुक प्रशासन के द्वारा येदियुरप्पा के घर के सामने बेरिकेड्स लगा दिया गया. वहीं शिकारीपुरा डीएसपी मौके पर मौजूद हैं.

इतना ही नहीं प्रदर्शनकारियों ने विरोध के क्रम में भाजपा के फ्लेक्स भी फाड़ दिए और टायरों को जलाकर अपने गुस्से का इजहार किया. प्रदर्शनकारियों को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है.

ये भी पढ़ें - Stone Pelting in Jaipur : हिंदू रणभेरी रैली पर समुदाय विशेष के युवकों ने किया पथराव, पुलिस ने संभाला मोर्चा

Last Updated : Mar 27, 2023, 6:04 PM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.