उन्नाव/अलीगढ़/आगरा/बुलंदशहर/बलिया/फिरोजाबाद : लंबे समय से सेना में भर्ती न होने और सेना भर्ती के लिए सरकार की नई योजना को लेकर युवाओं में भारी नाराजगी है. इसको लेकर उन्नाव, अलीगढ़, आगरा समेत यूपी के कई जिलों में युवा वर्ग सड़क पर उतरकर विरोध कर रहा है. युवाओं का कहना है कि लंबे समय से भर्ती न होने के कारण वो आयु सीमा से बाहर हो रहे हैं. इसके अलावा सरकार की तरफ से लागू नई नीति युवाओं के हित में नहीं है. अग्निपथ योजना (Agnipath Scheme) इस नई नीति के मुताबिक सेना में 4 साल सेवा करने के बाद वह बेरोजगार हो जाएंगे. इसी बात के लिए युवा विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.
बता दें कि बीते कई वर्षों से सेना में भर्तियां नहीं हुई हैं. लेकिन युवा लगातार सेना भर्ती की तैयारी कर रहे हैं. भर्ती न होने के चलते इन युवाओं को एक भी बार भर्ती में शामिल होने का मौका नहीं मिला है. ऐसे में वो ओवर-एज हो रहे हैं और उनका भविष्य अंधकार में है.
उन्नाव में युवाओं ने की सेना में जल्द भर्ती की मांग
अग्निपथ योजना(Agnipath Scheme) के विरोध में गुरुवार को उन्नाव के मरहला चौराहे पर सैकड़ों युवाओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने जमकर नारेबाजी की और सेना में जल्द भर्ती निकालने की मांग की. प्रदर्शन की सूचना मिलने पर पहुंची गंगा घाट कोतवाली पुलिस ने युवाओं को समझा-बुझाकर वापस भेज दिया.
बलिया में युवाओं ने प्रदर्शन करके जताई नाराजगी, पुलिस से हुई नोंकझोंक
गुरुवार को प्रदेश के कई जिलों में युवाओं का विरोध प्रदर्शन देखने को मिला. यहां युवाओं ने सरकार की नई सेना भर्ती योजना 'अग्निपथ योजना' के खिलाफ प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान युवाओं के हाथ में टूर ऑफ ड्यूटी (टीओडी) की तख्तियां लहराती दिखाई दीं. इसी कड़ी में बलिया जनपद में पुलिस के साथ युवाओं की तीखी नोंकझोंक हुई. सरकार की योजना का विरोध कर रहे युवाओं का कहना है कि परीक्षा और भर्ती दोनों पहले की तरह की जाएं. टूर ऑफ ड्यूटी (टीओडी) को वापस लिया जाए. कोई भी सेना में सिर्फ 4 साल के लिए नहीं जाएगा.
युवाओं का कहना है कि 4 साल सेवा करने के बाद युवा बेरोजगार हो जाएंगे, इसके बाद कहां जाएंगे ? इन्हीं 4 वर्षों में उन्हें महीनों प्रशिक्षण लेना होगा और इसमें छुट्टियां भी शामिल हैं. ऐसी स्कीम से वह देश की सेवा कब करेंगे ? वह सशस्त्र बलों में शामिल होने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं. सरकार को टीओडी वापस लेना चाहिए.
यह भी पढ़ें- Agnipath Scheme: यूपी सरकार अग्निवीरों को सेवा के बाद देगी नौकरियों का मौका
गौरतलब है कि सेना में भर्ती के लिए केंद्र सरकार की तरफ से अग्निपथ नाम की नई स्कीम लाई गई है. इस योजना के तहत 18 से 21 साल के युवाओं को मेरिट और शारीरिक दक्षता के आधार पर नौकरी मिलेगी, जो 4 साल के लिए होगी. इनमें से 25 फीसदी को स्थाई नौकरी दी जाएगी. शेष को 12 लाख रुपए देकर सेवा निवृत्ति दी दे जाएगी. सेवा अवधि में जो अग्निवीर रहेंगे उन्हें 40 हजार तक वेतन मिलेगा. इसके बाद उन्हें कई राज्यों के फोर्स या फिर अर्धसैनिक बलों में नौकरी में प्राथमिकता दी जाएगी.
इस स्कीम के बाद कई राज्यों की सरकारें इस बात के लिए तैयार हैं कि जो 75 प्रतिशत अग्निवीर होंगे, उन्हें अपने यहां संबंधित विभागों में नौकरी के लिए आरक्षण दिया जाएगा. लेकिन इस सब के बाद भी अग्रिपथ योजना के खिलाफ युवाओं में नाराजी देखी जा रही है और पूरे देश में इसका विरोध हो रहा है.
अग्निपथ योजना के विरोध में अलीगढ़ में युवाओं ने की तोड़फोड़
अग्निपथ योजना(Agnipath Scheme) के विरोध में गुरुवार को युवाओं ने गभाना थाना क्षेत्र में अलीगढ़-गाजियाबाद हाईवे पर बवाल किया. इस दौरान बसों में आगजनी और तोड़फोड़ की गई. विरोध प्रदर्शन कर रहे युवाओं ने अलीगढ़-गाजियाबाद हाईवे पर सोमना मोड के पास पेड़ काटकर हाईवे पर डार दिए दिए. जिसके कारण कुछ समय के लिए हाइवे पर जाम जैसी स्थिति बन गई. हालांकि प्रदर्शन की सूचना पहुंची पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे युवाओं को समझा-बुझाकर वापस भेज दिया. पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे तीन संदिग्धों को गिरफ्तार भी किया है. सीओ मोहसिन खान ने बताया कि गिरफ्तार किए गए युवक गभाना से बाहर के हैं, इनके बारे में जानकारी की जा रही है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप