अमृतसर: पूरे पंजाब और विदेशों में भारत के खिलाफ हिंसक आंदोलनों का एजेंडा रखने वाला खालिस्तानी नेता गुरपतवंत पन्नू अब एक बार फिर अपनी नापाक हरकतों को लेकर सुर्खियों में है. दरअसल, अमृतसर की एयरपोर्ट रोड पर खालिस्तानी समर्थक नारों के साथ-साथ भारतीय हवाईअड्डों के बहिष्कार के नारे भी लिखे गए थे. सिख फॉर जस्टिस के प्रमुख गुरपतवंत सिंह पन्नू ने सोशल मीडिया पर इन नारों की जिम्मेदारी ली है.
एसएफजे प्रमुख गुरपतवंत सिंह पन्नू का दावा है कि अमृतसर में एयरपोर्ट रोड पर लिखे खालिस्तानी नारे उनके कहने पर लिखे गए थे. उन्होंने इन नारों का एक कथित वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है और इस वीडियो में उन्होंने भारतीय हवाईअड्डों का बहिष्कार करने की भी बात कही है. पन्नू का वीडियो सामने आने के बाद अमृतसर पुलिस तुरंत हरकत में आई और एयरपोर्ट रोड पर लिखे खालिस्तान समर्थक नारों को मिटाने की कार्यवाही शुरू की.
इंडिया को लगातार धमकियां गुरपतवंत पन्नू लगातार एयर इंडिया को धमकियां दे रहे हैं. खालिस्तानी पन्नू ने एक वीडियो संदेश में एयर इंडिया में यात्रा न करने की बात कही है. उन्होंने यह भी लिखा है कि एयर इंडिया को बंद कर देना चाहिए. किसी भी सिख को इस एयर इंडिया में यात्रा नहीं करनी चाहिए. इससे पहले उसने कनाडा समेत पूरी दुनिया में एयर इंडिया के विमानों में बम से उड़ाने की धमकी दी थी. जिसके बाद कनाडा में उनके कुछ संदिग्ध सहयोगियों को पुलिस ने हवाई अड्डे से हिरासत में लिया था.
बता दें कि इससे पहले 4 नवंबर को एसएफजे प्रमुख गुरपतवंत पन्नू ने सोशल मीडिया के जरिए एक धमकी भरा वीडियो जारी कर कहा था कि 19 नवंबर को एयर इंडिया के विमानों को वैश्विक स्तर पर निशाना बनाया जाएगा. इस संबंध में एनआईए ने पन्नू के खिलाफ मामला दर्ज किया गया. एनआईए ने पन्नू के खिलाफ आईपीसी की धारा 120बी, 153ए और 506 के तहत मामला दर्ज किया है. इसके अलावा गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम की धारा 10, 12, 16, 17, 18, 18 बी और 20 के तहत भी मामला दर्ज किया गया था.