ETV Bharat / bharat

मोदी-शाह की सभाओं में भीड़ जुटाने के लिए उप्र सरकार करोड़ों रुपये खर्च कर रही: प्रियंका - मोदी-शाह की सभा

कांग्रेस की उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और गृह मंत्री अमित शाह की जनसभाओं में भीड़ जुटाने के लिए जनता की गाढ़ी कमाई के करोड़ों रुपये खर्च करने का आरोप लगाया है.

प्रियंका
प्रियंका
author img

By

Published : Nov 16, 2021, 1:20 PM IST

नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party- BJP) की सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और गृह मंत्री अमित शाह की जनसभाओं में भीड़ जुटाने के लिए जनता की गाढ़ी कमाई के करोड़ों रुपये खर्च कर रही है. यह आरोप कांग्रेस (Congress) महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा (Priyanka Gandhi Wadra) ने लगाया है.

उन्होंने यह दावा भी किया कि जनता अब भाजपा की राजनीति को समझ चुकी है, इसलिए पैसे खर्च करके चेहरा बचाने की कवायद की जा रही है.

पढ़ें : प्रियंका को तेज बुखार, मुरादाबाद दौरा रद्द

कांग्रेस की उत्तर प्रदेश प्रभारी ने ट्वीट किया कि लॉकडाउन के दौरान जब दिल्ली से लाखों श्रमिक बहन-भाई पैदल चलकर उप्र में अपने गांवों की तरफ लौट रहे थे, उस समय भाजपा सरकार ने श्रमिकों को बसें उपलब्ध नहीं कराई थीं. लेकिन, प्रधानमंत्री और गृह मंत्री की रैलियों में भीड़ लाने के लिए सरकार जनता की गाढ़ी कमाई के करोड़ों रुपये खर्च कर रही है.

ट्वीट
ट्वीट

प्रियंका गांधी ने दावा किया कि उप्र के गांव-गांव में भाजपा के प्रति गहरी नाराजगी है. भाजपा की 'जुमलों की दुकान, फीके पकवान' वाली राजनीति को बच्चा-बच्चा समझ चुका है. इसलिए करोड़ों रुपये लगा कर, केवल चेहरा बचाने की कवायद चल रही है.

(पीटीआई-भाषा)

नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party- BJP) की सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और गृह मंत्री अमित शाह की जनसभाओं में भीड़ जुटाने के लिए जनता की गाढ़ी कमाई के करोड़ों रुपये खर्च कर रही है. यह आरोप कांग्रेस (Congress) महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा (Priyanka Gandhi Wadra) ने लगाया है.

उन्होंने यह दावा भी किया कि जनता अब भाजपा की राजनीति को समझ चुकी है, इसलिए पैसे खर्च करके चेहरा बचाने की कवायद की जा रही है.

पढ़ें : प्रियंका को तेज बुखार, मुरादाबाद दौरा रद्द

कांग्रेस की उत्तर प्रदेश प्रभारी ने ट्वीट किया कि लॉकडाउन के दौरान जब दिल्ली से लाखों श्रमिक बहन-भाई पैदल चलकर उप्र में अपने गांवों की तरफ लौट रहे थे, उस समय भाजपा सरकार ने श्रमिकों को बसें उपलब्ध नहीं कराई थीं. लेकिन, प्रधानमंत्री और गृह मंत्री की रैलियों में भीड़ लाने के लिए सरकार जनता की गाढ़ी कमाई के करोड़ों रुपये खर्च कर रही है.

ट्वीट
ट्वीट

प्रियंका गांधी ने दावा किया कि उप्र के गांव-गांव में भाजपा के प्रति गहरी नाराजगी है. भाजपा की 'जुमलों की दुकान, फीके पकवान' वाली राजनीति को बच्चा-बच्चा समझ चुका है. इसलिए करोड़ों रुपये लगा कर, केवल चेहरा बचाने की कवायद चल रही है.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.