लखनऊ : कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव और यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी आये दिन अलग-अलग मुद्दों को लेकर योगी सरकार पर हमलावर रहती हैं. इसी क्रम में उन्होंने योगी सरकार पर एक बार फिर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि योगी सरकार ने मिड डे मील बनाने वाली रसोइया बहनों का मानदेय आठ महीने से रोककर रखा है. महंगाई, कम मानदेय और ये रुकावट. क्या सरकार ने एक बार भी सोचा कि उनका खर्च कैसे चल रहा होगा
उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार ने मिड डे मील बनाने वाली रसोइया बहनों का मानदेय आठ महीने से रोककर रखा है. महंगाई, कम मानदेय और ये रुकावट.
यह भी पढ़ें- योगी सरकार पर बरसीं प्रियंका गांधी, कहा- बिजली बिल के जरिए हो रही लूट
उन्होंने पूछा कि क्या सरकार ने एक बार भी सोचा कि उनका खर्च कैसे चल रहा होगा!. प्रियंका ने कहा कि कांग्रेस पार्टी रसोइया बहनों के श्रम का महत्व समझती है और सरकार बनने पर उनका मानदेय बढ़ाएगी.
इससे पहले प्रियंका गांधी ने बिजली बिल को लेकर योगी सरकार पर हमला बोला था. उन्होंने ट्वीट कर लिखा था कि बीजेपी शासित उत्तर प्रदेश में लोग बिजली बिलों के जरिए होने वाली 'लूट' से त्रस्त हैं. उन्होंने दावा किया था कि राज्य में सत्ता में आने पर उनकी पार्टी इस लूट को खत्म करेगी.