लखनऊ : आगरा जा रहीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को लखनऊ पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. लखनऊ पुलिस ने धारा 144 और कानून व्यवस्था का हवाला देते हुए उन्हें हिरासत में ले लिया है. लखनऊ पुलिस प्रियंका गांधी को पुलिस लाइन ले गई है.
प्रियंका गांधी लखनऊ से आगरा के लिए निकलीं तो आगरा एक्सप्रेसवे पर भारी संख्या में तैनात पुलिस बल ने उन्हें रोक लिया. इसे लेकर प्रियंका गांधी की पुलिसकर्मियों से बहस भी हुई. कांग्रेस कार्यकर्ता नारेबाजी करने लगे तो पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर उनको हटाया. प्रियंका गांधी जिद पर अड़ी रहीं कि वो हर हाल में आगरा में मृतक अरुण वाल्मीकि के परिवार से मिलकर रहेंगी. पुलिस उन्हें नहीं रोक सकती है. पुलिस पूरी कोशिश में जुटी है कि प्रियंका को वापस लखनऊ भेज दिया जाए.
प्रियंका गांधी को एक्सप्रेस वे पर जैसे ही पुलिस ने रोका तमाम कार्यकर्ता सड़क पर उतर आए. प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के साथ आचार्य प्रमोद कृष्णम ने भी पुलिस से बहस करनी शुरू कर दी. कार्यकर्ताओं ने पुलिस को प्रियंका के पास आने से रोकने का प्रयास किया तो पुलिस ने प्रदेश अध्यक्ष और कार्यकर्ताओं को किनारे हटा दिया. प्रियंका गांधी कार से उतर कर सड़क पर पुलिस कर्मचारियों के पास पहुंच गईं, यहां पुलिस लगातार प्रियंका को रोकने की रिक्वेस्ट करती दिखीं.
यहां प्रियंका गांधी ने योगी सरकार पर निशाना साधा और कहा कि प्रशासन ही कारण जाने की उन्होंने मुझे क्यों रोका है. शायद प्रशासन चाहता है कि मैं पूरे दिन अपने गेस्ट हाउस में ही बैठी रहूं. मुझे सिर्फ कांग्रेस के दफ्तार जाने की इजाजत है. मैं कहीं भी जाती हूं तो ये मुझे रोक देते हैं.
प्रियंका गांधी ने कहा कि भगवान जाने क्यों ये लोग तमाशा करना चाहते हैं, मैंने तो कहा है कि मैं जाऊंगी इंतजार करने के लिए तैयार हूं. हर बार बोलते हैं कि धारा 144 लागू है. कानून व्यवस्था का मसला है. मैं पीएम साहब की रैली में तो नहीं जा रही हूं. वहां हजारों लोग बैठे हैं, वहां 144 लागू नहीं है.
बता दें कि इससे पहले भी लखीमपुर में किसानों को कार से कुचल देने की घटना के बाद रात में ही प्रियंका गांधी लखनऊ से लखीमपुर के लिए निकल पड़ी थीं. पुलिस ने उन्हें लाख रोकने का प्रयास किया, लेकिन सीतापुर की सीमा में दाखिल हो गई और यहां पर तीन दिन तक पुलिस हिरासत में भी रहीं. आखिरकार पुलिस को लखीमपुर में पीड़ित किसान परिवारों से मिलने की इजाजत प्रियंका को देनी ही पड़ी.
पढ़ेंः UP Election 2022: यूपी में 40% महिलाओं को टिकट देगी कांग्रेस: प्रियंका गांधी