ETV Bharat / bharat

सार्वभौम स्वास्थ्य कवरेज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल मे निवेश को प्राथमिकता दी जाए : WHO

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने अपने दक्षिण-पूर्व एशिया क्षेत्र के सदस्य देशों से स्वास्थ्य संबंधी सुविधाओं को बढ़ाने की अपील किया है. डब्ल्यूएचओ का मानना है कि प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल महामारी से लड़ने में अहम भूमिका निभाती है.

WHO
डब्ल्यूएचओ
author img

By

Published : Dec 14, 2021, 10:53 PM IST

नई दिल्ली : विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने अपने दक्षिण-पूर्व एशिया क्षेत्र के सदस्य देशों से स्वास्थ्य संबंधी सुविधाओं के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल मजबूत करने को लेकर निवेश बढ़ाने का अनुरोध किया है.

डब्ल्यूएचओ ने यह जिक्र किया है कि प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल महामारी के खिलाफ बेहतर तैयारी करने और उससे निपटने में सक्षम बनाने में एक अहम भूमिका निभाती है.

डब्ल्यूएचओ के एक बयान के मुताबिक डब्ल्यूएचओ दक्षिण पूर्व एशिया क्षेत्र की क्षेत्रीय निदेशक डॉ पूनम खेत्रपाल सिंह ने कहा कि हमने देखा है कि मजबूत प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल (पीएचसी) प्रणालियां कोविड-19 महामारी का बेहतर तरीके से और त्वरित मुकाबला करने में सक्षम हैं, जबकि आवश्यक सेवाओं को न्यूनतम व्यवधान के साथ बरकरार रखा गयाय

बयान में कहा गया है कि क्षेत्रीय निदेशक ने एक उच्च स्तरीय डिजिटल बैठक में यह कहा,जिसमें सदस्य देशों के स्वास्थ्य मंत्री सार्वभौम स्वास्थ्य कवरेज दिवस मनाने के लिए और पीएचसी के लिए दक्षिण पूर्व क्षेत्रीय रणनीति पेश करने को लेकर शामिल हुए थे. बैठक में मंत्रियों ने स्वास्थ्य कवरेज प्राप्त करने के लिए पीएचसी के महत्व पर जोर दिया.

ये भी पढ़ें: द.अफ्रीका में लॉकडाउन, Omicron से निपटने के लिए डब्ल्यूएचओ ने भेजा दल

डब्ल्यूएचओ क्षेत्रीय निदेशक ने कहा कि हमें यह सुनिश्चित करने के लिए एक बड़ा बदलाव करने की जरूरत है कि प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल आजीवन उपलब्ध कराया जाए. जिसमें रोगों से बचाव और कल्याण पर जोर हो...जो लोगों व समुदायों की व्यापक जरूरतों और आकांक्षाओं के अनुरूप हो.

ये भी पढ़ें: यात्रा पर प्रतिबंध से साउथ अफ्रीका चिंतित, कहा नए वैरिएंट ओमीक्रोन की खोज की सजा दे रही है दुनिया

(इनपुट-भाषा)

नई दिल्ली : विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने अपने दक्षिण-पूर्व एशिया क्षेत्र के सदस्य देशों से स्वास्थ्य संबंधी सुविधाओं के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल मजबूत करने को लेकर निवेश बढ़ाने का अनुरोध किया है.

डब्ल्यूएचओ ने यह जिक्र किया है कि प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल महामारी के खिलाफ बेहतर तैयारी करने और उससे निपटने में सक्षम बनाने में एक अहम भूमिका निभाती है.

डब्ल्यूएचओ के एक बयान के मुताबिक डब्ल्यूएचओ दक्षिण पूर्व एशिया क्षेत्र की क्षेत्रीय निदेशक डॉ पूनम खेत्रपाल सिंह ने कहा कि हमने देखा है कि मजबूत प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल (पीएचसी) प्रणालियां कोविड-19 महामारी का बेहतर तरीके से और त्वरित मुकाबला करने में सक्षम हैं, जबकि आवश्यक सेवाओं को न्यूनतम व्यवधान के साथ बरकरार रखा गयाय

बयान में कहा गया है कि क्षेत्रीय निदेशक ने एक उच्च स्तरीय डिजिटल बैठक में यह कहा,जिसमें सदस्य देशों के स्वास्थ्य मंत्री सार्वभौम स्वास्थ्य कवरेज दिवस मनाने के लिए और पीएचसी के लिए दक्षिण पूर्व क्षेत्रीय रणनीति पेश करने को लेकर शामिल हुए थे. बैठक में मंत्रियों ने स्वास्थ्य कवरेज प्राप्त करने के लिए पीएचसी के महत्व पर जोर दिया.

ये भी पढ़ें: द.अफ्रीका में लॉकडाउन, Omicron से निपटने के लिए डब्ल्यूएचओ ने भेजा दल

डब्ल्यूएचओ क्षेत्रीय निदेशक ने कहा कि हमें यह सुनिश्चित करने के लिए एक बड़ा बदलाव करने की जरूरत है कि प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल आजीवन उपलब्ध कराया जाए. जिसमें रोगों से बचाव और कल्याण पर जोर हो...जो लोगों व समुदायों की व्यापक जरूरतों और आकांक्षाओं के अनुरूप हो.

ये भी पढ़ें: यात्रा पर प्रतिबंध से साउथ अफ्रीका चिंतित, कहा नए वैरिएंट ओमीक्रोन की खोज की सजा दे रही है दुनिया

(इनपुट-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.