ETV Bharat / bharat

ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री दिल्ली में जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे - नई दिल्ली जी20 शिखर सम्मेलन

नई दिल्ली में अगले महीने जी-20 शिखर सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा. इसमें ऑस्ट्रेलिया के पीएम एंथनी अल्बनीज शामिल होंगे.

Prime Minister of Australia will attend the G-20 Summit in Delhi
ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री दिल्ली में जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे
author img

By

Published : Aug 12, 2023, 2:22 PM IST

नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज (Australian Prime Minister Anthony Albanese) नौ और दस सितंबर को दिल्ली में होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे. ऑस्ट्रेलिया की सरकार ने शनिवार को यह जानकारी दी. अल्बनीज की भारत यात्रा उनके तीन देशों के दौरे का हिस्सा होगी. भारत के अलावा अल्बनीज इंडोनेशिया और फिलीपीन भी जाएंगे. ऑस्ट्रेलिया की सरकार ने एक बयान में कहा, 'नौ और 10 सितंबर को प्रधानमंत्री, नयी दिल्ली में जी-20 नेताओं के शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे.'

बयान में कहा गया कि जी-20 वैश्विक आर्थिक सहयोग के लिए दुनिया का प्रमुख मंच है और इसमें शामिल होने वाले नेता वैश्विक अर्थव्यवस्था को मजबूत, टिकाऊ और लचीले विकास की ओर वापस लाने पर ध्यान केंद्रित करेंगे. अल्बनीज ने कहा, 'यह पहले से कहीं अधिक महत्वपूर्ण है कि ऑस्ट्रेलिया साझा चुनौतियों और अवसरों के समाधान के लिए जी-20 जैसे बहुपक्षीय आर्थिक मंचों सहित अंतरराष्ट्रीय भागीदारों के साथ मिलकर काम कर रहा है.'

ये भी पढ़ें- Ram Charan : G20 बैठक में 'नाटू-नाटू' पर फॉरेन डेलीगेट्स संग नाचे पर RRR स्टार राम चरण, देखें वीडियो

उन्होंने कहा, 'ऑस्ट्रेलिया ने विकास और समृद्धि, स्थिरता व संप्रभुता तथा स्थायी शांति के लिए हिंद-प्रशांत क्षेत्र में निवेश किया है और वह इसके लिए प्रतिबद्ध है.'
जी-20 दुनिया की प्रमुख विकसित और विकासशील अर्थव्यवस्थाओं का एक मंच है. इसके सदस्य वैश्विक सकल घरेलू उत्पाद का लगभग 85 फीसदी, वैश्विक व्यापार का 75 फीसदी से अधिक तथा वैश्विक जनसंख्या का लगभग दो-तिहाई हिस्से का प्रतिनिधित्व करते हैं. जी-20 समूह में भारत, अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, फ्रांस, जर्मनी, इंडोनेशिया, इटली, जापान, कोरिया गणराज्य, मेक्सिको, रूस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, तुर्की, ब्रिटेन, अमेरिका और यूरोपीय संघ शामिल हैं.

(पीटीआई-भाषा)

नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज (Australian Prime Minister Anthony Albanese) नौ और दस सितंबर को दिल्ली में होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे. ऑस्ट्रेलिया की सरकार ने शनिवार को यह जानकारी दी. अल्बनीज की भारत यात्रा उनके तीन देशों के दौरे का हिस्सा होगी. भारत के अलावा अल्बनीज इंडोनेशिया और फिलीपीन भी जाएंगे. ऑस्ट्रेलिया की सरकार ने एक बयान में कहा, 'नौ और 10 सितंबर को प्रधानमंत्री, नयी दिल्ली में जी-20 नेताओं के शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे.'

बयान में कहा गया कि जी-20 वैश्विक आर्थिक सहयोग के लिए दुनिया का प्रमुख मंच है और इसमें शामिल होने वाले नेता वैश्विक अर्थव्यवस्था को मजबूत, टिकाऊ और लचीले विकास की ओर वापस लाने पर ध्यान केंद्रित करेंगे. अल्बनीज ने कहा, 'यह पहले से कहीं अधिक महत्वपूर्ण है कि ऑस्ट्रेलिया साझा चुनौतियों और अवसरों के समाधान के लिए जी-20 जैसे बहुपक्षीय आर्थिक मंचों सहित अंतरराष्ट्रीय भागीदारों के साथ मिलकर काम कर रहा है.'

ये भी पढ़ें- Ram Charan : G20 बैठक में 'नाटू-नाटू' पर फॉरेन डेलीगेट्स संग नाचे पर RRR स्टार राम चरण, देखें वीडियो

उन्होंने कहा, 'ऑस्ट्रेलिया ने विकास और समृद्धि, स्थिरता व संप्रभुता तथा स्थायी शांति के लिए हिंद-प्रशांत क्षेत्र में निवेश किया है और वह इसके लिए प्रतिबद्ध है.'
जी-20 दुनिया की प्रमुख विकसित और विकासशील अर्थव्यवस्थाओं का एक मंच है. इसके सदस्य वैश्विक सकल घरेलू उत्पाद का लगभग 85 फीसदी, वैश्विक व्यापार का 75 फीसदी से अधिक तथा वैश्विक जनसंख्या का लगभग दो-तिहाई हिस्से का प्रतिनिधित्व करते हैं. जी-20 समूह में भारत, अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, फ्रांस, जर्मनी, इंडोनेशिया, इटली, जापान, कोरिया गणराज्य, मेक्सिको, रूस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, तुर्की, ब्रिटेन, अमेरिका और यूरोपीय संघ शामिल हैं.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.