रुद्रप्रयाग (उत्तराखंड): केदारनाथ मंदिर के गर्भगृह में नोट उड़ाने का वीडियो वायरल होने के बाद तीर्थ पुरोहित समाज में भारी आक्रोश है. तीर्थ पुरोहितों का कहना है कि करोड़ों हिंदुओं की आस्था के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. हालांकि, केदारनाथ के तीर्थ पुरोहित कह रहे हैं कि यह महिला किन्नर है, जो मंदिर समिति के कर्मचारियों के साथ दर्शन करने आई थी.
केदारनाथ तीर्थ पुरोहित समाज के महामंत्री अंकित सेमवाल ने कहा कि यह सरासर गलत है. इस प्रकार के काम पवित्र स्थानों पर नहीं होने चाहिए. उन्होंने ये भी बताया की वो महिला भक्त किन्नर है. तीर्थ पुरोहित अपना नित्य पूजा पाठ कर रहे हैं. वहीं, चारधाम महापंचायत के उपाध्यक्ष और तीर्थ पुरोहित केदारनाथ संतोष त्रिवेदी ने कहा कि इस प्रकार के वीडियो वायरल होना आस्था के साथ खिलवाड़ है. मामले में सख्त से सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए. मंदिर की परंपरा को बरकरार रखना चाहिए. उन्होंने मंदिर के भीतर वीडियोग्राफी पर रोक लगाने की मांग की.
-
श्री केदारनाथ धाम के गर्भ गृह में एक महिला द्वारा रुपये उड़ाये जाने के वीडियो का संज्ञान लेकर #UttarakhandPolice द्वारा धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने संबंधी सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। #KedarnathDham @ANINewsUP pic.twitter.com/KthXbrEpEF
— उत्तराखण्ड पुलिस - Uttarakhand Police (@uttarakhandcops) June 19, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">श्री केदारनाथ धाम के गर्भ गृह में एक महिला द्वारा रुपये उड़ाये जाने के वीडियो का संज्ञान लेकर #UttarakhandPolice द्वारा धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने संबंधी सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। #KedarnathDham @ANINewsUP pic.twitter.com/KthXbrEpEF
— उत्तराखण्ड पुलिस - Uttarakhand Police (@uttarakhandcops) June 19, 2023श्री केदारनाथ धाम के गर्भ गृह में एक महिला द्वारा रुपये उड़ाये जाने के वीडियो का संज्ञान लेकर #UttarakhandPolice द्वारा धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने संबंधी सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। #KedarnathDham @ANINewsUP pic.twitter.com/KthXbrEpEF
— उत्तराखण्ड पुलिस - Uttarakhand Police (@uttarakhandcops) June 19, 2023
दरअसल, सोशल मीडिया में केदारनाथ का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में एक महिला केदारनाथ में स्वयंभू लिंग के ऊपर रुपए उड़ाते हुए नजर आ रही है. उसके पास कुछ तीर्थ पुरोहित भी खड़े हैं, लेकिन हैरानी की बात जब महिला नोट उड़ा रही थी, उस समय तीर्थ पुरोहित मंत्रोच्चारण कर रहे हैं. किसी ने भी नोट उड़ा रही महिला को रोकने का प्रयास नहीं किया. हालांकि, रुद्रप्रयाग डीएम मयूर दीक्षित ने महिला के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए. इसके अलावा बीकेटीसी के कर्मचारियों पर भी कार्रवाई करने को कहा है. अब पुलिस ने महिला के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया है.
गर्भगृह में सोने की परत पर पॉलिश मामले में पूर्व विधायक ने उठाए सवालः केदारनाथ धाम के गर्भगृह में सोने की परत को लेकर लगातार बवाल मचा हुआ है. केदारनाथ विधानसभा के पूर्व विधायक मनोज रावत ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने सवाल उठाए कि समिति की ओर से क्या टैक्सेशन की कार्रवाई की पूरी की गई थी? पूर्व विधायक मनोज रावत का कहना है कि 6 महीने पहले इस तरह की खबरें चल रही थी कि जिसमें यह दावा किया जा रहा था कि केदारनाथ के गर्भगृह में 550 सोने की प्लेट लगाई जा रही है. उन खबरों में बदरी केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष का भी बयान शामिल था.
ये भी पढ़ेंः केदारनाथ मंदिर के गर्भगृह में सोने की परतों पर पॉलिश को लेकर बवाल, BKTC अध्यक्ष ने दी सफाई
बीकेटीसी के अध्यक्ष को उस समय उन्हें खंडन करते हुए यह बताना चाहिए था कि गर्भगृह में कितना सोना लगाए जा रहा है. उन्हें ये बताना चाहिए था कि हम 200 किलो नहीं बल्कि, 23 किलो सोने की बात कर रहे हैं. उन्होंने सवाल उठाया कि क्या 23 किलो सोना पूरी प्रक्रियाओं का पालन करते हुए लगाया गया है? जो सोना लगाया गया है उसकी शुद्धता की जांची गई या नहीं?
यदि सोने के स्वरूप में परिवर्तन हुआ है तो यह मंदिर समिति और सरकार की जिम्मेदारी बनती है कि इसकी जांच कराई जाए. क्या मंदिर समिति ने स्वर्ण मंडित करने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया था या फिर यह निर्णय अकेले अध्यक्ष का था. उन्होंने कहा कि सरकार को यह भी स्पष्ट करना चाहिए कि इस निर्णय में उत्तराखंड सरकार की क्या भूमिका रही है?
ये भी पढ़ेंः केदारनाथ में युवती ने मांगा वोडका, दुकानदार ने वायरल कर दिया वीडियो