रायरंगपुर : सरसों तेल कंपनी के विज्ञापन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की तस्वीर का इस्तेमाल कर उनका अपमान किया जा रहा है (President Droupadi Murmu photo in edible oil advt). मामला तब सामने आया जब एक वकील ने इस संबंध में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.
महिला वकील झराना प्रुस्ती ने कंपनी के वितरक और कंपनी के मालिक के खिलाफ राष्ट्रपति का अपमान करने का आरोप लगाया है. शिकायत दर्ज होने के बाद खाद्य तेल निर्माण फर्म के मालिक और वितरक मुश्किल में पड़ते दिख रहे हैं.
दरअसल राष्ट्रपति की फोटो इस्तेमाल करने जैसी घटनाएं मयूरभंज जिले के करंजिया क्षेत्र में देखने को मिली हैं. एक सरसों तेल कंपनी के विज्ञापन में राष्ट्रपति की तस्वीर का इस्तेमाल किया गया है. इसको लेकर स्थानीय निवासियों में नाराजगी है.
शिकायत के अनुसार, निर्माताओं ने अपने स्वार्थ के लिए राष्ट्रपति की तस्वीर का इस्तेमाल कर उनका अपमान किया है. वकील झरना प्रुस्ती ने निराशा व्यक्त करते हुए कहा कि क्या तेल कंपनी ने उनकी तस्वीर का इस्तेमाल करने के लिए अनुमति ली है.
पढ़ें- राष्ट्रपति मुर्मू ने देवभूमि की माटी और वीरों को किया याद, CM ने भेंट की कंडाली के रेशों से बनी शॉल