जैसलमेर. राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू शनिवार को एक दिवसीय दौरे पर राजस्थान के जैसलमेर दौरे पर रहीं. राज्यपाल कलराज मिश्र और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जैसलमेर पहुंचने पर राष्ट्रपति की अगवानी की. इसके बाद राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, राज्यपाल कलराज मिश्र और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जैसलमेर की पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज में भारतीय सेना के युद्धाभ्यास को देखा साथ ही देश मे निर्मित विभिन्न हथियारों के साथ जवानों के युद्ध कौशल से रूबरू हुए.
पोकरण के बाद राष्ट्रपति, राज्यपाल व मुख्यमंत्री ने जैसलमेर पहुंच कर शहीद पूनमसिंह स्टेडियम में आयोजित लखपति दीदी कार्यक्रम में शिरकत की. इस दौरान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के साथ राज्यपाल कलराज मिश्र, केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेन्द्रसिंह शेखावत, केंद्रीय कृषि कल्याण राज्यमंत्री कैलाश चौधरी, राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी, पोकरण विधायक महंत प्रताप पुरी समेत कई गणमान्य लोग मौजूद थे.
पढ़ें:राजस्थान में सरकार बनने के बाद तेज हुई भाजपा संगठन में बदलाव की सुगबुगाहट
राष्ट्रपति ने सैनिकों से की बातचीत, अर्जुन टैंक पर हुईं सवारः राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, राज्यपाल कलराज मिश्र व मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा जैसलमेर में स्थित पोकरण फील्ड फायरिंग पहुंचे. जहां जैसलमेर सेक्टर में सेवाएं दे रहे भारतीय सेना की डेजर्ट कोर के सैनिकों के साथ बातचीत की तथा उन्हें मिठाई खिलाकर मुंह मीठा करवाया. इससे पहले पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज पहुँचने पर सेना की दक्षिणी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ लेफ्टिनेंट जनरल एके सिंह ने राष्ट्रपति समेत अन्य अतिथियों का स्वागत किया. इस दौरान राष्ट्रपति ने पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज में भारतीय सेना के फायर पॉवर अभ्यास को देखा. इस अभ्यास में नई पीढ़ी की हथियार प्रणालियों के साथ साथ विभिन्न हथियार प्लेटफॉर्म्स की ओर से भारतीय सेना के जवानों ने युद्धाभ्यास का जटिल अभ्यास किया. वहीं, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने रेगिस्तानी इलाके में अर्जुन टैंक की सवारी की. इस दौरान राष्ट्रपति ने अर्जुन टैंक की शक्ति और युद्ध योग्यता का प्रत्यक्ष अनुभव किया. साथ ही इन हथियारों को लेकर सेना के अधिकारियों से जानकारी भी ली. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भारतीय सेना के जवानों से बातचीत करते हुए उनके साहस, बलिदान और राष्ट्र की सेवा में दिए जा रहे उनके योगदान की सराहना की.
देश की हर एक महिला स्वंय सशक्त बने: कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि राजस्थान की धरा पर आकर मुझे बहुत ही गर्व की अनुभूति हुई है. राष्ट्रपति ने कहा कि राजस्थान पधारो म्हारे देश की भावना से अतिथि सत्कार के लिए जाना जाता हैं. उन्होंने राजस्थान की धरा को नमन करते हुए कहा कि देशवासियों का प्रण है कि हमारा देश विकसित देश के रूप में आजादी की शताब्दी मनाएं, लेकिन यह तभी सम्भव है जब देश की हर एक महिला स्वंय सशक्त बने. उन्होंने कहा कि राजस्थान में 11 लाख से अधिक लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य तय किया गया है. यह बहुत ही खुशी की बात है कि राजीविका द्वारा करीब 3 लाख महिलाओं को इस श्रेणी में लाया गया है. उन्होंने रूमा देवी का उल्लेख करते हुए कहा कि वह अब राजीविका की ब्रांड एंबेसडर बन चुकी हैं. रूमा देवी ने अपनी प्रतिभा के बल पर देश का नाम दुनिया में रोशन कर रही हैं. राष्ट्रपति ने कहा कि महिला सशक्तिकरण अपने आप मे बहुत ही महत्वपूर्ण है. उन्होंने कहा कि आज के समय में महिलाएं अब अबला नहीं सबला है. देश को आगे बढ़ने के लिए महिलाओं का योगदान अहम है. उन्होंने प्रधानमंत्री का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री महिलाओं को आगे बढ़ाने में निरंतर प्रयासरत हैं. उन्होंने कहा कि आज देश की महिलाएं हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही है. इससे पहले राष्ट्रपति ने प्रदेश भर से आई करीब 5 हजार से अधिक महिलाओं को राजीविका के तहत विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित किया, साथ ही महिलाओं द्वारा विभिन्न सामानों की लगाई गई स्टॉल्स को भी देखा.
महिला उद्यमियों से संवाद, प्रदर्शनी का अवलोकन: इस दौरान राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू, राज्यपाल कलराज मिश्र और मुख्यमंत्री ने स्वयं सहायता समूहों से संबंधित प्रदर्शनी का अवलोकन कर उनसे जुड़ी महिला उद्यमियों से संवाद किया. उन्होंने सम्मेलन में दुग्ध उत्पाद, लकड़ी उत्पाद, ब्लू पॉटरी, मीनाकारी, कोटा डोरिया, वाटर शेड, उद्यम संवर्धन, डिजिटल फाइनेंस एवं वित्तीय समावेश, कशीदाकारी, वन धन विकास योजना, महिला किसान उत्पादक संगठन, सेनेटरी पैड उत्पादन इकाई, मार्बल उत्पाद, जूट उत्पाद, दरी और कालीन, बाजरे के उत्पाद, राली उत्पाद, पट्टू आर्ट, टैराकोटा की स्टॉल का अवलोकन कर महिलाओं को प्रोत्साहित किया. प्रदर्शनी में राष्ट्रपति ने एक हैण्डमेड बेडशीट भी खरीदी.
लखपति दीदी योजना नारी सशक्तिकरण की दिशा की वृहद सोच: कार्यक्रम को राज्यपाल कलराज मिश्र ने सम्बोधित करते हुए कहा कि लखपति दीदी महज एक योजना नहीं बल्कि नारी सशक्तिकरण की दिशा में देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की बृहद सोच है, जिससे महिलाओं के उज्ज्वल भविष्य व आर्थिक राहों की ओर कदम उठाया गया है. राज्यपाल ने कहा कि मैं मानता हूं कि महिलाएं सवेदनशीलता से निर्णय लेने में ही नहीं बल्कि सामरिक सोच से कार्य करने में भी पुरुषों से बहुत आगे है. राज्यपाल ने कहा कि अगर महिलाओं की प्रतिभा को अवसर मिले तो वह तेजी से आगे बढ़कर समाज का मार्ग प्रशस्त करती हैं.
महिलाएं सशक्त होगी तो हमारा देश भी सशक्त होगा: कार्यक्रम को सीएम भजनलाल शर्मा ने सम्बोधित करते हुए कहा कि हमारी सरकार महिलाओं के उत्थान व उनके सशक्तिकरण के लिए काम कर रही है. मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर महिलाएं सशक्त होगी तो हमारा देश भी सशक्त होगा. सीएम ने कहा कि महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए हमारी सरकार ने कई योजनाएं चलाई है, जिसका लाभ महिलाओं को मिल रहा है.
हर जिले में स्थापित होगा महिला थाना: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि महिला सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है. इसी क्रम में प्रदेश के हर जिले में एक महिला थाना स्थापित होगा. हर पुलिस थाने में महिला डेस्क की स्थापना होगी तथा सभी प्रमुख शहरों में एंटी रोमियो स्क्वॉड का गठन भी होगा. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने 16 दिसम्बर से सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी देने और नागरिकों को सशक्त बनाने के लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा की शुरुआत की है. इस यात्रा के माध्यम से हर पात्र परिवार और व्यक्ति को जनकल्याणकारी योजनाओं से जोड़ा जाएगा. यात्रा की मॉनिटरिंग के लिए ग्राम पंचायत से लेकर राज्य स्तर तक टीम गठित की गई हैं. शर्मा ने सभी प्रदेशवासियों से इस यात्रा में जुड़ने का आह्वान किया है.
पढ़ें: एक्शन में डिप्टी सीएम दीया कुमारी, ट्रैफिक जाम और जलभराव की समस्या के लिए उठाए कदम
महिलाओं के माध्यम से देश का विकास: कार्यक्रम में केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश की महिलाओं के सशक्तिकरण तथा उनके जीवन में परिवर्तन लाने का संकल्प लिया है. इसी क्रम में कई महत्वपूर्ण योजनाओं को धरातल पर उतारा गया है. उन्होंने कहा कि माताओं और बहनों की गरिमा को बनाए रखने के लिए देशभर में शौचालयों का निर्माण, उन्हें धुंए से मुक्ति दिलाने के लिए उज्ज्वला योजना के माध्यम से घर-घर तक रसोई गैस तथा पीने के पानी के लिए हर घर तक नल से जल पहुंचाने का कार्य हमारी सरकार द्वारा किया जा रहा है.
उपलब्ध होंगे आजीविका के नवीन साधन: केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि महिला सशक्तिकरण के लिए चलाई जा रही लखपति दीदी योजना के माध्यम से आने वाले समय में प्रदेश की महिलाएं सामाजिक, आर्थिक एवं राजनीतिक दृष्टि से मजबूत होंगी. इस पहल से महिलाओं के कौशल विकास के साथ ही उन्हें आजीविका के नवीन साधन उपलब्ध हो सकेंगे.