ETV Bharat / bharat

Happy Easter 2023: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी को दी ईस्टर की शुभकामनाएं - हैप्पी ईस्टर

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी को ईस्टर की बधाई दी है. राष्ट्रपति ने कहा है कि ईस्टर प्रेम और करुणा का प्रतीक है. अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री स्मृति ईरानी ने भी ट्वीट कर सभी को ईस्टर की बधाई दी है.

Happy Easter 2023
हैप्पी ईस्टर
author img

By

Published : Apr 9, 2023, 9:50 AM IST

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को लोगों को ईस्टर की शुभकामनाएं दीं और कामना की कि यह विशेष अवसर समाज में शांति एवं सद्भाव की भावना को और गहरा करे. मोदी ने ट्वीट किया, 'ईस्टर की शुभकामनाएं! यह विशेष अवसर हमारे समाज में शांति एवं सद्भाव की भावना को और गहरा करे.' उन्होंने लिखा, 'यह पर्व लोगों को समाज की सेवा करने और वंचितों को सशक्त बनाने में मदद करने के लिए प्रेरित करे. हम इस दिन प्रभु ईसा मसीह के पवित्र विचारों को याद करते हैं.'

  • Happy Easter! May this special occasion deepen the spirit of harmony in our society. May it inspire people to serve society and help empower the downtrodden. We remember the pious thoughts of Lord Christ on this day.

    — Narendra Modi (@narendramodi) April 9, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

भारत की राष्ट्रपति दौपदी मुर्मू ने भी सभी नागरिकों विशेषकर ईसाई समुदाय को ईस्टर की बधाई है. उन्होंने कहा है कि ईस्टर प्रेम और करुणा का प्रतीक है. यीशु ने सच्चाई और न्याय के लिए अपने प्राणों की आहुति देकर हमें प्रेम और क्षमा का संदेश दिया. आइए हम प्रभु यीशु के आदर्शों को अपनाकर प्रेम और सद्भाव फैलाएं.

  • Easter greetings to all citizens especially to the Christian community. Easter is a symbol of love and compassion. Jesus gave us the message of love and forgiveness by sacrificing his life for truth and justice. Let us spread love and harmony by adopting ideals of Lord Jesus.

    — President of India (@rashtrapatibhvn) April 9, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

केंद्रीय महिला एवं बाल विकास और अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री स्मृति ईरानी ने भी ट्वीट कर सभी को ईस्टर की बधाई दी है. उन्होंने कहा है कि ईस्टर जीवन का उत्सव है और समाज में करुणा और भाईचारे की भावना को आगे बढ़ाने के लिए ईसा मसीह के विचारों को आत्मसात करने का दिन है. यह शुभ अवसर हमारे जीवन को नई आशा, अच्छे स्वास्थ्य और प्रचुर खुशियों से भर दे.

  • Easter is a celebration of life & a day to imbibe thoughts of Jesus Christ to further the spirit of compassion and brotherhood in society. May this auspicious occasion fill our lives with renewed hope, good health and abundant happiness.

    Happy Easter! pic.twitter.com/crIgX0hUCS

    — Smriti Z Irani (@smritiirani) April 9, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ये भी पढ़ें- PM Modi Visit Bandipur Tiger Reserve : 'प्रोजेक्ट टाइगर' के 50 साल पूरे होने का जश्न, पीएम मोदी पहुंचे बांदीपुर बाघ अभयारण्य

दुनियाभर में ईसाई समुदाय के लोग ईस्टर को बड़ी धूमधाम से मनाते हैं. इस पर्व को लेकर ऐसी मान्यता है कि गुड फ्राइडे के दिन सूली पर चढ़ाए जाने के तीसरे दिन ईसा मसीह पुनः जीवित हो गए थे.

(पीटीआई-भाषा)

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को लोगों को ईस्टर की शुभकामनाएं दीं और कामना की कि यह विशेष अवसर समाज में शांति एवं सद्भाव की भावना को और गहरा करे. मोदी ने ट्वीट किया, 'ईस्टर की शुभकामनाएं! यह विशेष अवसर हमारे समाज में शांति एवं सद्भाव की भावना को और गहरा करे.' उन्होंने लिखा, 'यह पर्व लोगों को समाज की सेवा करने और वंचितों को सशक्त बनाने में मदद करने के लिए प्रेरित करे. हम इस दिन प्रभु ईसा मसीह के पवित्र विचारों को याद करते हैं.'

  • Happy Easter! May this special occasion deepen the spirit of harmony in our society. May it inspire people to serve society and help empower the downtrodden. We remember the pious thoughts of Lord Christ on this day.

    — Narendra Modi (@narendramodi) April 9, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

भारत की राष्ट्रपति दौपदी मुर्मू ने भी सभी नागरिकों विशेषकर ईसाई समुदाय को ईस्टर की बधाई है. उन्होंने कहा है कि ईस्टर प्रेम और करुणा का प्रतीक है. यीशु ने सच्चाई और न्याय के लिए अपने प्राणों की आहुति देकर हमें प्रेम और क्षमा का संदेश दिया. आइए हम प्रभु यीशु के आदर्शों को अपनाकर प्रेम और सद्भाव फैलाएं.

  • Easter greetings to all citizens especially to the Christian community. Easter is a symbol of love and compassion. Jesus gave us the message of love and forgiveness by sacrificing his life for truth and justice. Let us spread love and harmony by adopting ideals of Lord Jesus.

    — President of India (@rashtrapatibhvn) April 9, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

केंद्रीय महिला एवं बाल विकास और अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री स्मृति ईरानी ने भी ट्वीट कर सभी को ईस्टर की बधाई दी है. उन्होंने कहा है कि ईस्टर जीवन का उत्सव है और समाज में करुणा और भाईचारे की भावना को आगे बढ़ाने के लिए ईसा मसीह के विचारों को आत्मसात करने का दिन है. यह शुभ अवसर हमारे जीवन को नई आशा, अच्छे स्वास्थ्य और प्रचुर खुशियों से भर दे.

  • Easter is a celebration of life & a day to imbibe thoughts of Jesus Christ to further the spirit of compassion and brotherhood in society. May this auspicious occasion fill our lives with renewed hope, good health and abundant happiness.

    Happy Easter! pic.twitter.com/crIgX0hUCS

    — Smriti Z Irani (@smritiirani) April 9, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ये भी पढ़ें- PM Modi Visit Bandipur Tiger Reserve : 'प्रोजेक्ट टाइगर' के 50 साल पूरे होने का जश्न, पीएम मोदी पहुंचे बांदीपुर बाघ अभयारण्य

दुनियाभर में ईसाई समुदाय के लोग ईस्टर को बड़ी धूमधाम से मनाते हैं. इस पर्व को लेकर ऐसी मान्यता है कि गुड फ्राइडे के दिन सूली पर चढ़ाए जाने के तीसरे दिन ईसा मसीह पुनः जीवित हो गए थे.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.