गांदरबल: कोरोना काल के बाद इस बार श्री अमरनाथ यात्रा 30 जून से शुरू हो रही है. इसके लिए सभी तैयारियां जोरों पर है. वहीं, अमरनाथ यात्रा 2022 के लिए पंजीकरण 11 अप्रैल से शुरू हो चुके हैं. इस संबंध में जम्मू-कश्मीर प्रशासन तीर्थयात्रियों को सुविधाएं प्रदान करने के लिए कई कदम उठा रहा है.
जानकारी के मुताबिक इन दिनों पहलगाम और बालटाल आधार शिविरों में अमरनाथ यात्रा 2022 के लिए मरम्मत का काम किया जा रहा है. वहीं, स्थानीय लोगों को उम्मीद है कि इस साल बड़ी संख्या में श्रद्धालु यहां आएंगे. प्रशासन के मुताबिक तीन साल के अंतराल के बाद, इस बार तीर्थयात्रियों की संख्या लाखों में होगी.
वहीं, सांबा जिले में अमरनाथ यात्रा के तीर्थयात्रियों को ठहराने के लिए 22 स्थान तय किए गए हैं. एक आधिकारिक प्रवक्ता ने शनिवार को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि सांबा की उपायुक्त अनुराधा गुप्ता ने तीर्थयात्रियों के ठहरने के लिए चिन्हित किये गये 22 स्थानों का एक दिवसीय दौरा किया. अमरनाथ यात्रा 30 जून से शुरू होगी और यह 43 दिन तक चलेगी. प्रवक्ता ने बताया कि गुप्ता ने जिले में यात्रियों के ठहरने और जलपान के लिए चिन्हित किए गए सभी स्थानों का दौरा किया और अधिकारियों को यात्रा सुचारू रूप से चलाने और जारी कार्यों को पूरा करने के लिए पर्याप्त कदम उठाने के निर्देश दिए.
उन्होंने बताया कि जिन स्थानों की पहचान की गई है, उनमें सरकारी स्कूल, कॉलेज भवन, नोनाथ आश्रम, घगवाल, विजयपुर, बरियान में मंदिर परिसर और अन्य स्थान शामिल हैं. उन्होंने कोविड महामारी के कारण दो साल बाद होने वाली तीर्थयात्रा के लिए इस वर्ष बड़ी संख्या में यात्रियों के आने की संभावना के मद्देनजर बुनियादी ढांचे को बढ़ाने का निर्देश दिया.
पढ़ें: अमरनाथ यात्री निवास का भूमि पूजन, शामिल हुए जम्मू कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा
प्रवक्ता ने बताया कि उपायुक्त ने नोडल अधिकारियों को यात्रियों के रहने, पेयजल, बिजली और साफ-सफाई समेत विभिन्न सुविधाओं का जायजा लेने और उन्हें सौंपे गए कार्यों को निर्धारित समय सीमा के भीतर पूरा करने के निर्देश दिये.
इनपुट- एजेंसी