बेंगलुरु : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने विधान परिषद की सर्वोच्च समिति की बैठक के बाद कहा कि एयरो इंडिया 2021 के लिए सावधानी और सुरक्षा के उपाय किए जाएंगे.
मीडिया से बात करते हुए सिंह ने कहा कि बेंगलुरु में एयरो इंडिया के संचालन का बहुत अनुभव है और मुझे विश्वास है कि इस बार कोविड के बीच यह एक सफल आयोजन होगा.
शीर्ष समिति की बैठक की अध्यक्षता रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा और वायु सेना अधिकारियों ने की.
उन्होंने कहा कि एयरो इंडिया को सफल बनाने के लिए जो भी तैयारियां की गई हैं मैं उनसे पूरी तरह आश्वस्त हूं और यह आयोजन बहुत ग्रांड होगा.
पढ़ें - 300- 400 आतंकवादी जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ करने की फिराक में : सेना प्रमुख
बता दें कि एयरो इंडिया 2019 में अभ्यास सत्र के दौरान वायुसेना के दो पायलटों ने एक हवाई दुर्घटना में जान गंवा दी थी, और पार्किंग स्थल में आग लग गई थी, जिसके कारण 300 से अधिक कारें जलकर खार हो गई थीं.