जौनपुर: जिले के नगर थाना क्षेत्र के टीडी इंटर कॉलेज में शनिवार शाम हिंदू रक्षा निधि अर्पण कार्यक्रम का आयोजन हुआ है. आयोजन में शिरकत करने राष्ट्रीय बजरंग दल के संस्थापक प्रवीण तोगड़िया पहुंचे. यहां उन्होंने कहा कि देश में जनसंख्या नियंत्रण कानून नहीं बना, तो 40 साल बाद हिंदू और राम मंदिर दोनों खतरे में होंगे. वहीं, मुलायम सिंह यादव को पद्म विभूषण देने पर भी उन्होंने कटाक्ष करते हुए बोला कि '1990 में कारसेवकों की हत्या व इस हमले में कोठारी भाइयों की मौत के बारे में उनकी बहनें उत्तर देंगी वहां क्या हुआ'?
अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद एवं राष्ट्रीय बजरंग दल के संस्थापक प्रवीण तोगड़िया ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि 'राम व राम का चरित्र देश के करोड़ों हिंदुओ के दिलों में है. रामचरितमानस पर एक-दो लोगों के कुछ बोलने से कोई फर्क नहीं पड़ता'. वहीं, पठान फिल्म पर हमलावर तोगड़िया ने बोला कि 'फिल्म में प्रतिबंधित सीन पर कट लगा लेना चाहिए. हमें उस फिल्म की बात ही नहीं करनी चाहिए, फिल्म हिट करने के लिए बात नहीं करनी चाहिए. फिल्म का प्रचार नहीं करना चाहिए. लगभग 5 सौ साल पहले हिंदू एकत्रित नहीं हुए थे, तो मंदिर तोड़कर बाबरी मस्जिद बना दिया गया, लेकिन आज हिंदू एकत्रित हो गए, तो पुन: मंदिर का निर्माण कराया जा रहा है. प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि 'आज जो हिंदू इस धरती पर हैं, ये वही हिंदू हैं जिनके पूर्वजों ने मुगलों के सामने घुटने टेक करके इस्लाम धर्म नहीं अपनाया थे'.
उन्होंने कहा कि 'हिंदू एकत्रित हुए हैं, तो इतिहास बना दिए हैं. जिसका प्रमाण यह रहा कि कई मुगलों को इसी धरती पर नेस्तनाबूद कर दिये हैं. इसके अलावा उन्होंने वीर हिंदू विजेता, समृद्ध हिंदू, संगठित हिंदू, सुरक्षित हिंदू के साथ सम्मानयुक्त हिंदू का नारा देते हुए सभी लोगों से उपरोक्त वाक्यों को साकार करने के लिये संकल्प भी लिया. उन्होंने ने यह भी कहा कि यदि जनसंख्या कानून नहीं बना, तो आने वाले समय मे फिर राम मंदिर को तोड़कर पुनः मस्जिद बना दिया जाएगा'.
प्रवीण भाई तोगड़िया ने कहा कि 'बाला साहब, अशोक सिंघल, कोठारी बंधुओ के नाम गिनाए जिनको भारत रत्न देने की बात कही. मुलायम सिंह यादव को दिए गए पद्म विभूषण पर हमला बोलते हुए कहा कि हम सरकार में नहीं हैं और जब अयोध्या में 1990 में जब मुख्यमंत्री रहते हुए मुलायम सिंह ने हिंदू कारसेवकों पर हमला करवाया गया था. तब भी हम सरकार भी नहीं थे. इस घटना में कोठारी बंधुओ की तो मौत हो गई उनकी बहनें उत्तर देंगी वहां क्या हुआ'?