ETV Bharat / bharat

Pratapgarh के लड़के ने रूसी युवती से की शादी, हिंदू रीति-रिवाज से हुई रस्में - प्रतापगढ़ में रूसी युवती शादी

प्रेमी युवक से शादी रचाने के लिए रूसी युवती अपने पूरे परिवार और दोस्तों के साथ प्रतापगढ़ पहुंची. यहां रविवार को हिंदू-रीति रिवाज से दोनों शादी के बंधन में बंध (Pratapgarh boy ties knot with Russian girl) गए. इस दौरान दोनों काफी खुश नजर आए. वहीं दूल्हें ने अपनी लव-स्टोरी भी बताई.

Etv Bharat
Russian girl marry Pratapgarh boyfriend Russian girl marry Pratapgarh boy Pratapgarh boy marry Russian girl Russian girl and Pratapgarh boy रूसी युवती से प्रतापगढ़ के युवक की शादी रूसी युवती से शादी
author img

By

Published : Feb 13, 2023, 10:01 AM IST

Updated : Feb 13, 2023, 12:17 PM IST

प्रतापगढ़ के अमित सिंह से रूसी युवती की शादी

प्रतापगढ़ः जिले से एक ऐसी प्रेम कहानी से सामने आई, जिसने यह साबित कर दिया कि प्रेम की कोई सीमा नहीं होती. ये सात समंदर पार के लोगों को भी एक कर देता. वैलेंटाइन वीक में जिले के युवक से रूसी की युवती ने रविवार को सात फेरे लिये. रूसी युवती अपने परिवार के साथ ब्याह रचाने बेल्हा पहुंची. यहां दोनों भारतीय परंपरा के अनुसार एक दूसरे के हो गए.

ये कहानी है अमित सिंह की, जो जिले के सियाराम कॉलोनी के रहने वाले दिनेश सिंह का बड़ा बेटा है. दिनेश शहर के कारोबारी हैं और उनका कारोबार दिल्ली और बेंगलुरु में भी है. इनके छोटे बेटे अनुज सिंह हैं. अमित सिंह 12वीं के बाद दिल्ली चला गया और यहां एक किसी निजी संस्थान में एनिमेशन कोर्स के लिए दाखिला ले लिया. इसके बाद दिल्ली में ही एक कंपनी में अमित नौकरी करने लगा. इसी दौरान अमित की मुलाकात रूस की वेरेनिका से हुई थी. वेरोनिका अमित की कंपनी में रूस की क्लाइंट थी.

अमित ने बताया कि ऑफिस के काम को लेकर दोनों की हमेशा ई-मेल से बात होती रहती थी. इस दौरान दोनों के बीच दोस्ती हुई और बातचीत शुरू हो गई. दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई. इस बीच एक दिन उसने वेरोनिका से शादी के लिए पूछ लिया. वेरोनिका ने पहले तो मना कर दिया, लेकिन बाद में फिर रूस से बेंगलुरु उनसे मिलने के लिए आई. इसके बाद अमित और वेरोनिका ने शादी का फैसला किया. दोनों ने अपने परिजनों को एक-दूसरे के बारे में बताया और रविवार यानी 12 फरवरी को हिंदू रीति-रिवाज से अमित और वेरोनिका विवाह के बंधन में बंध गए. वैदिक मंत्रों के बीच दोनों ने जीवन भर साथ रहने का संकल्प लिया.

पहले घर वाले हो गए नाराजः अमित ने बताया कि जब उसने दोनों के बारे में परिजनों को बताया तो सभी नाराज हो गए. इसके बाद वेरोनिका को एक बार परिजनों से मिलाने के लिए दिल्ली बुलाया. जहां सभी लोगों ने बैठ कर बात की और उसके बाद सभी मान गए. दोनों ने दिल्ली में ही शादी रजिस्टर्ड करा ली. अमित ने बताया कि रूस से वेरोनिका की मम्मी, बुआ, चाची, बहन और उसके सहेलियों समेत कई सारे रिश्तेदार भी शादी में शामिल हुए.

रूसी दुल्हन के दोस्तों ने जमकर लगाए ठुमकेः शादी तय कार्यक्रम के अनुसार शुक्रवार को अमित और वेरोनिका की हल्दी रस्म हुई. 11 फरवरी को मेंहदी और 12 फरवरी शहर के स्टेशन रोड स्थित एक होटल में देर शाम गाजे बाजे के साथ अमित सिंह बारात लेकर पहुंचे. यहां दोनों ने हिंदू रीति-रिवाज से सात फेरे लिए. इस दौरान रूस से आई वेरोनिका के दोस्तों ने जमकर अवधी गीतों पर ठुमके लगाए.

ये भी पढ़ेंः Varanasi News: लुटेरी दुल्हन गिरफ्तार, ट्रेन में ससुरालियों को बेहोश कर हो गई थी फरार

प्रतापगढ़ के अमित सिंह से रूसी युवती की शादी

प्रतापगढ़ः जिले से एक ऐसी प्रेम कहानी से सामने आई, जिसने यह साबित कर दिया कि प्रेम की कोई सीमा नहीं होती. ये सात समंदर पार के लोगों को भी एक कर देता. वैलेंटाइन वीक में जिले के युवक से रूसी की युवती ने रविवार को सात फेरे लिये. रूसी युवती अपने परिवार के साथ ब्याह रचाने बेल्हा पहुंची. यहां दोनों भारतीय परंपरा के अनुसार एक दूसरे के हो गए.

ये कहानी है अमित सिंह की, जो जिले के सियाराम कॉलोनी के रहने वाले दिनेश सिंह का बड़ा बेटा है. दिनेश शहर के कारोबारी हैं और उनका कारोबार दिल्ली और बेंगलुरु में भी है. इनके छोटे बेटे अनुज सिंह हैं. अमित सिंह 12वीं के बाद दिल्ली चला गया और यहां एक किसी निजी संस्थान में एनिमेशन कोर्स के लिए दाखिला ले लिया. इसके बाद दिल्ली में ही एक कंपनी में अमित नौकरी करने लगा. इसी दौरान अमित की मुलाकात रूस की वेरेनिका से हुई थी. वेरोनिका अमित की कंपनी में रूस की क्लाइंट थी.

अमित ने बताया कि ऑफिस के काम को लेकर दोनों की हमेशा ई-मेल से बात होती रहती थी. इस दौरान दोनों के बीच दोस्ती हुई और बातचीत शुरू हो गई. दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई. इस बीच एक दिन उसने वेरोनिका से शादी के लिए पूछ लिया. वेरोनिका ने पहले तो मना कर दिया, लेकिन बाद में फिर रूस से बेंगलुरु उनसे मिलने के लिए आई. इसके बाद अमित और वेरोनिका ने शादी का फैसला किया. दोनों ने अपने परिजनों को एक-दूसरे के बारे में बताया और रविवार यानी 12 फरवरी को हिंदू रीति-रिवाज से अमित और वेरोनिका विवाह के बंधन में बंध गए. वैदिक मंत्रों के बीच दोनों ने जीवन भर साथ रहने का संकल्प लिया.

पहले घर वाले हो गए नाराजः अमित ने बताया कि जब उसने दोनों के बारे में परिजनों को बताया तो सभी नाराज हो गए. इसके बाद वेरोनिका को एक बार परिजनों से मिलाने के लिए दिल्ली बुलाया. जहां सभी लोगों ने बैठ कर बात की और उसके बाद सभी मान गए. दोनों ने दिल्ली में ही शादी रजिस्टर्ड करा ली. अमित ने बताया कि रूस से वेरोनिका की मम्मी, बुआ, चाची, बहन और उसके सहेलियों समेत कई सारे रिश्तेदार भी शादी में शामिल हुए.

रूसी दुल्हन के दोस्तों ने जमकर लगाए ठुमकेः शादी तय कार्यक्रम के अनुसार शुक्रवार को अमित और वेरोनिका की हल्दी रस्म हुई. 11 फरवरी को मेंहदी और 12 फरवरी शहर के स्टेशन रोड स्थित एक होटल में देर शाम गाजे बाजे के साथ अमित सिंह बारात लेकर पहुंचे. यहां दोनों ने हिंदू रीति-रिवाज से सात फेरे लिए. इस दौरान रूस से आई वेरोनिका के दोस्तों ने जमकर अवधी गीतों पर ठुमके लगाए.

ये भी पढ़ेंः Varanasi News: लुटेरी दुल्हन गिरफ्तार, ट्रेन में ससुरालियों को बेहोश कर हो गई थी फरार

Last Updated : Feb 13, 2023, 12:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.