हुबली (कर्नाटक): 'जिन लोगों ने सार्वजनिक स्थानों पर लाउडस्पीकरों के इस्तेमाल के संबंध में सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन नहीं किया है, उनके खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं की जाती. अगर आप सरकार नहीं चला सकते तो मुझे दे दीजिए. मैं आपको दिखाता हूं कि सरकार कैसे चलाई जाती है.' श्रीराम सेना प्रमुख प्रमोद मुतालिक ने हुबली में ये बात कही. यही नहीं उन्होंने ये तक कह दिया कि 'सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का पालन नहीं करने वालों पर मैं गोली चलाऊंगा.'
हुबली में एक संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने कहा, 'सरकार मेरे हाथ में दे दो, मैं उन्हें गोली मार दूंगा.' उन्होंने कहा कि 'बीजेपी आपकी नहीं है. हमने खून बहाया है और बीजेपी बनाई है. हमारी कड़ी मेहनत से आप पावर का आनंद ले रहे हैं. एक साल से हम लाउडस्पीकर के खिलाफ लड़ रहे थे. अभी तक सुप्रीम कोर्ट का पालन नहीं हुआ है.'
श्रीराम सेना प्रमुख प्रमोद मुतालिक ने चेतावनी देते हुए कहा कि इस महीने की 8 तारीख को हम भाजपा विधायक के कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन करेंगे. उन्होंने कहा कि 10 से अधिक हिंदू संगठन इसका समर्थन कर रहे हैं. मुतालिक ने कर्नाटक सरकार पर सवाल उठाए कि '15 दिनों की समय सीमा समाप्त हो गई है, सरकार क्या कर रही है?. अभी तक किसी को भी नए माइक की अनुमति नहीं मिली है. पुराने लाउडस्पीकर बंद नहीं हैं. क्या आपका कोई मज़हब है?.
पढ़ें- लाउडस्पीकर विवाद : कर्नाटक के मंदिरों में हनुमान चालीसा पाठ, गूंजे भक्ति गीत
पढ़ें- हिजाब विवाद : श्रीराम सेना प्रमुख बोले- हिजाब पहनने वालों को कक्षा से बाहर करो