नई दिल्ली : देश में इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) को बढ़ावा देने के लिए केंद्रीय बिजली मंत्री आरके सिंह ने सभी केंद्रीय मंत्रियों और मुख्यमंत्रियों से सभी आधिकारिक कार्यों के लिए इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनाने का आग्रह किया है.
बिजली मंत्रालय के एक बयान के अनुसार सिंह ने इस संबंध में केंद्रीय मंत्रिमंडल के अपने सहयोगियों के साथ ही सभी मुख्यमंत्रियों को पत्र लिखे हैं. बयान के अनुसार उन्होंने पत्र में केंद्रीय मंत्रियों और मुख्यमंत्रियों से यह भी अनुरोध किया है कि वे अपने मंत्रालय या विभागों में सभी आधिकारिक कार्यों के लिए मौजूदा पेट्रोल या डीजल वाहनों को इलेक्ट्रिक वाहनों में परिवर्तित करने की सलाह भी दें.
बयान में आगे कहा गया कि इस तरह के प्रयास से आम जनता के सामने एक बेहतर उदाहरण पेश होगा और उन्हें भी ई-मोबिलिटी के लिए प्रोत्साहित किया जा सकेगा. यह पहल केन्द्र सरकार के 'गो इलेक्ट्रिक' अभियान का हिस्सा है.
पढ़ें- इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए चार्जिग इंफ्रास्ट्रक्चर बढ़ाने पर जोर दे रहा नीति आयोग
पढ़ें- देश में इलेक्ट्रिक वाहन के प्रति बढ़ रही दीवानगी, 90 फीसदी उपभोक्ता अधिक खर्च करने के लिए तैयार
(पीटीआई-भाषा)