ETV Bharat / bharat

अपनी तस्वीरें हटाने को लेकर इंस्टाग्राम पर भड़कीं मडोना - तस्वीरें हटाने पर भड़कीं मडोना

अपनी तस्वीरें हटाने को लेकर पॉप स्टार मडोना इंस्टाग्राम (pop star madonna instagram) पर भड़क गई हैं. मडोना की 10 तस्वीरें इंस्टाग्राम ने सोशल मीडिया मंच की निर्वस्त्र नीति के कथित उल्लंघन को लेकर हटा दी थीं. मडोना ने इन्हें फिर पोस्ट किया है.

pop star madonna
पॉप स्टार मडोना
author img

By

Published : Nov 26, 2021, 10:27 PM IST

लॉस एंजिलिस : पॉप स्टार मडोना का कहना है कि 'चार दशकों तक' सेंसरशिप, लिंगभेद, उम्र संबंधी भेदभाव और स्त्रियों के साथ भेदभाव बर्दाश्त करने के बावजूद उन्होंने अपना मानसिक संतुलन बनाए रखा है. मडोना बिना किसी चेतावनी के इंस्टाग्राम द्वारा उनके आधिकारिक पेज से तस्वीरें हटाए जाने से नाराज थीं.

सोशल मीडिया मंच की निर्वस्त्र नीति के कथित उल्लंघन को लेकर जो 10 तस्वीरें इंस्टाग्राम ने हटा दी थीं, उन्हें फिर से पोस्ट करते हुए 63 वर्षीय गायिका ने कहा कि उनके लिए यह बहुत 'आश्चर्य' की बात है कि जो संस्कृति महिलाओं के शरीर को 'माल' के रूप में पेश करती है उसे बस थोड़े से 'एक्सपोज' से दिक्कत हो रही है.

Pop star Madonna (Photo-IANS Twitter)
पॉप स्टार मडोना ( फोटो-आईएएनएस ट्विटर))

मडोना ने लिखा है, 'बिना चेतावनी या सूचना के इंस्टाग्राम ने जो तस्वीरें हटा दी थीं, मैं उन्हें रिपोस्ट कर रही हूं...' उन्होंने लिखा है, 'मेरे लिए अभी भी यह आश्चर्य की बात है कि हम एक ऐसी संस्कृति में रहते हैं जो महिलाओं के शरीर का हर हिस्सा दिखाना सही समझती है, सिवाय स्तन के एक हिस्सा के, जैसे कि एक महिला के शरीर का सिर्फ वही एक हिस्सा है जिसे सेक्सुअलाइज किया जा सकता है.'

पढ़ें- प्रियंका-निक के तलाक की अफवाहों पर अनुष्का शर्मा ने शेयर किया वीडियो, बार-बार देख रहे फैन

'मटेरियल गर्ल' की गायिका ने इन तस्वीरों को पहली बार इस सप्ताह की शुरुआत में पोस्ट किया था जिन्हें इंस्टाग्राम ने हटा दिया.

(पीटीआई-भाषा)

लॉस एंजिलिस : पॉप स्टार मडोना का कहना है कि 'चार दशकों तक' सेंसरशिप, लिंगभेद, उम्र संबंधी भेदभाव और स्त्रियों के साथ भेदभाव बर्दाश्त करने के बावजूद उन्होंने अपना मानसिक संतुलन बनाए रखा है. मडोना बिना किसी चेतावनी के इंस्टाग्राम द्वारा उनके आधिकारिक पेज से तस्वीरें हटाए जाने से नाराज थीं.

सोशल मीडिया मंच की निर्वस्त्र नीति के कथित उल्लंघन को लेकर जो 10 तस्वीरें इंस्टाग्राम ने हटा दी थीं, उन्हें फिर से पोस्ट करते हुए 63 वर्षीय गायिका ने कहा कि उनके लिए यह बहुत 'आश्चर्य' की बात है कि जो संस्कृति महिलाओं के शरीर को 'माल' के रूप में पेश करती है उसे बस थोड़े से 'एक्सपोज' से दिक्कत हो रही है.

Pop star Madonna (Photo-IANS Twitter)
पॉप स्टार मडोना ( फोटो-आईएएनएस ट्विटर))

मडोना ने लिखा है, 'बिना चेतावनी या सूचना के इंस्टाग्राम ने जो तस्वीरें हटा दी थीं, मैं उन्हें रिपोस्ट कर रही हूं...' उन्होंने लिखा है, 'मेरे लिए अभी भी यह आश्चर्य की बात है कि हम एक ऐसी संस्कृति में रहते हैं जो महिलाओं के शरीर का हर हिस्सा दिखाना सही समझती है, सिवाय स्तन के एक हिस्सा के, जैसे कि एक महिला के शरीर का सिर्फ वही एक हिस्सा है जिसे सेक्सुअलाइज किया जा सकता है.'

पढ़ें- प्रियंका-निक के तलाक की अफवाहों पर अनुष्का शर्मा ने शेयर किया वीडियो, बार-बार देख रहे फैन

'मटेरियल गर्ल' की गायिका ने इन तस्वीरों को पहली बार इस सप्ताह की शुरुआत में पोस्ट किया था जिन्हें इंस्टाग्राम ने हटा दिया.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.