ETV Bharat / bharat

मुफ्त टीके के वादे पर भाजपा के सुर बदले तो विपक्ष ने कहा- साबित होगा जुमला

18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के लिए कोरोना का टीकाकरण शुरू होने में अब सिर्फ दो दिन बचे हैं. टीकाकरण शुरू होने वाला है तो बिहार में भाजपा नेता के सुर बदलने लगे हैं. राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने कहा है कि बिहार सरकार को टीके के लिए न्यूनतम मूल्य करना चाहिए. सुशील मोदी के इस प्रस्ताव पर विपक्ष हमलावर है. राजद का कहना है कि भाजपा का मुफ्त टीका देने का वादा भी जुमला साबित होने वाला है.

author img

By

Published : Apr 28, 2021, 10:13 PM IST

पटना : 18 वर्ष से अधिक के उम्र के लोगों के लिए कोरोना का टीकाकरण शुरू होने से पहले बिहार में राजनीतिक बयानबाजी तेज है. पिछले साल हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा ने जनता से मुफ्त टीका का वादा किया था. अब जब टीकाकरण शुरू होने वाला है तो भाजपा नेता के सुर बदलने लगे हैं.

पूर्व उपमुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने कहा है कि बिहार सरकार को टीका के लिए न्यूनतम मूल्य करना चाहिए. गैस सब्सिडी की तरह लोगों को विकल्प देना चाहिए कि जो व्यक्ति टीका के लिए पैसा देने में समर्थ हो वह न्यूनतम मूल्य दे सके.

सुशील मोदी के इस प्रस्ताव पर विपक्ष हमलावर है. मुख्य विपक्षी दल राजद का कहना है कि भाजपा का मुफ्त टीका देने का वादा भी जुमला साबित होने वाला है.

'मुफ्त टीका दिया तो सरकार पर पड़ेगा बोझ'
भाजपा सांसद सुशील मोदी ने ट्वीट किया 'कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए केंद्र और बिहार सहित कई राज्यों की सरकारें मुफ्त टीकाकरण अभियान चला रही हैं. 1 मई से जब 18 से ज्यादा उम्र के लोगों के टीकाकरण की शुरुआत होगी तब सरकार के संसाधनों पर दबाव बढ़ेगा.'

सुशील मोदी ने लिखा 'कोरोना की दोनों वैक्सीन का कोई न्यूनतम मूल्य तय किया जाना चाहिए और विकल्प दिया जाना चाहिए कि जो लोग वैक्सीन की कीमत चुका सकते हैं, वे अवश्य भुगतान करें. यह बाध्यकारी नहीं, स्वैच्छिक होना चाहिए. यदि राज्य सरकार ने वैक्सीन के मूल्य चुकाने का विकल्प दिया तो गरीबों के टीकाकरण और इलाज के लिए ज्यादा संसाधन होंगे.'

बिहार में मुफ्त मिलेगा टीका

  • 18 वर्ष एवं इससे ऊपर के सभी बिहार वासियों का मुफ्त टीकाकरण राज्य सरकार द्वारा किया जाएगा।

    — Nitish Kumar (@NitishKumar) April 21, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
बिहार सरकार ने 18 साल से अधिक उम्र के लोगों को मुफ्त टीका लगाने का फैसला किया है. इसकी घोषणा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 21 अप्रैल को ट्वीट कर की थी. अपने ट्वीट में नीतीश ने लिखा था '18 वर्ष एवं इससे ऊपर के सभी बिहार वासियों का मुफ्त टीकाकरण राज्य सरकार द्वारा किया जाएगा.' गौरतलब है कि बिहार में करीब 6.3 करोड़ लोगों को वैक्सीन दिया जाना है. सरकार के बजट का बड़ा हिस्सा वैक्सीनेशन पर खर्च होगा.

'जुमला साबित होगा भाजपा का वादा'

साधा निशाना

राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी का कहना है कि 'भाजपा चुनाव में जो वादा करती है वह जुमला साबित होता है. भाजपा ने मुफ्त टीकाकरण का जो सपना बिहार के लोगों को दिखाया था वह भी जुमला ही साबित होने वाला है. चुनाव जीतने के बाद चुनावी वादों को भाजपा के लोग भूल जाते हैं.'

सुनिए क्या कहा

भाजपा प्रवक्ता विनोद शर्मा ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने मन की बात में कहा है कि लोगों को मुफ्त वैक्सीन दिया जाएगा. विपक्ष के लोग वैक्सीनेशन कार्यक्रम को लेकर शुरुआती दौर से ही भ्रम की स्थिति पैदा करना चाहते हैं.

दिया आश्वासन

पढ़ें- कोविड टीका पंजीकरण : महज तीन घंटे में 80 लाख से अधिक रजिस्ट्रेशन

हम प्रवक्ता दानिश रिजवान का कहना है कि 'विधानसभा चुनाव के दौरान राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन ने मुफ्त वैक्सीनेशन का वादा किया था और हम अपने वादे पर आज भी कायम हैं. बिहार वासियों को हर हाल में मुफ्त वैक्सीन दिया जाएगा. इसमें कोई संशय नहीं है.'

पटना : 18 वर्ष से अधिक के उम्र के लोगों के लिए कोरोना का टीकाकरण शुरू होने से पहले बिहार में राजनीतिक बयानबाजी तेज है. पिछले साल हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा ने जनता से मुफ्त टीका का वादा किया था. अब जब टीकाकरण शुरू होने वाला है तो भाजपा नेता के सुर बदलने लगे हैं.

पूर्व उपमुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने कहा है कि बिहार सरकार को टीका के लिए न्यूनतम मूल्य करना चाहिए. गैस सब्सिडी की तरह लोगों को विकल्प देना चाहिए कि जो व्यक्ति टीका के लिए पैसा देने में समर्थ हो वह न्यूनतम मूल्य दे सके.

सुशील मोदी के इस प्रस्ताव पर विपक्ष हमलावर है. मुख्य विपक्षी दल राजद का कहना है कि भाजपा का मुफ्त टीका देने का वादा भी जुमला साबित होने वाला है.

'मुफ्त टीका दिया तो सरकार पर पड़ेगा बोझ'
भाजपा सांसद सुशील मोदी ने ट्वीट किया 'कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए केंद्र और बिहार सहित कई राज्यों की सरकारें मुफ्त टीकाकरण अभियान चला रही हैं. 1 मई से जब 18 से ज्यादा उम्र के लोगों के टीकाकरण की शुरुआत होगी तब सरकार के संसाधनों पर दबाव बढ़ेगा.'

सुशील मोदी ने लिखा 'कोरोना की दोनों वैक्सीन का कोई न्यूनतम मूल्य तय किया जाना चाहिए और विकल्प दिया जाना चाहिए कि जो लोग वैक्सीन की कीमत चुका सकते हैं, वे अवश्य भुगतान करें. यह बाध्यकारी नहीं, स्वैच्छिक होना चाहिए. यदि राज्य सरकार ने वैक्सीन के मूल्य चुकाने का विकल्प दिया तो गरीबों के टीकाकरण और इलाज के लिए ज्यादा संसाधन होंगे.'

बिहार में मुफ्त मिलेगा टीका

  • 18 वर्ष एवं इससे ऊपर के सभी बिहार वासियों का मुफ्त टीकाकरण राज्य सरकार द्वारा किया जाएगा।

    — Nitish Kumar (@NitishKumar) April 21, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
बिहार सरकार ने 18 साल से अधिक उम्र के लोगों को मुफ्त टीका लगाने का फैसला किया है. इसकी घोषणा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 21 अप्रैल को ट्वीट कर की थी. अपने ट्वीट में नीतीश ने लिखा था '18 वर्ष एवं इससे ऊपर के सभी बिहार वासियों का मुफ्त टीकाकरण राज्य सरकार द्वारा किया जाएगा.' गौरतलब है कि बिहार में करीब 6.3 करोड़ लोगों को वैक्सीन दिया जाना है. सरकार के बजट का बड़ा हिस्सा वैक्सीनेशन पर खर्च होगा.

'जुमला साबित होगा भाजपा का वादा'

साधा निशाना

राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी का कहना है कि 'भाजपा चुनाव में जो वादा करती है वह जुमला साबित होता है. भाजपा ने मुफ्त टीकाकरण का जो सपना बिहार के लोगों को दिखाया था वह भी जुमला ही साबित होने वाला है. चुनाव जीतने के बाद चुनावी वादों को भाजपा के लोग भूल जाते हैं.'

सुनिए क्या कहा

भाजपा प्रवक्ता विनोद शर्मा ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने मन की बात में कहा है कि लोगों को मुफ्त वैक्सीन दिया जाएगा. विपक्ष के लोग वैक्सीनेशन कार्यक्रम को लेकर शुरुआती दौर से ही भ्रम की स्थिति पैदा करना चाहते हैं.

दिया आश्वासन

पढ़ें- कोविड टीका पंजीकरण : महज तीन घंटे में 80 लाख से अधिक रजिस्ट्रेशन

हम प्रवक्ता दानिश रिजवान का कहना है कि 'विधानसभा चुनाव के दौरान राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन ने मुफ्त वैक्सीनेशन का वादा किया था और हम अपने वादे पर आज भी कायम हैं. बिहार वासियों को हर हाल में मुफ्त वैक्सीन दिया जाएगा. इसमें कोई संशय नहीं है.'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.