ETV Bharat / bharat

बिहार में इ नयका बहार है, सोशल मीडिया पर भी अब नीतीशे का प्रहार है - political reaction on letter

बिहार सरकार के हालिया फरमान ने राज्य की राजनीति में बवाल मचा दिया है. सोशल मीडिया पर सरकार या अफसरों या विभागों के खिलाफ लिखने पर जेल तक हो सकती है. इस आदेश के बाद बिहार की राजनीति गरमा गई है. जानिए क्या है पूरा मामला और कौन, क्या कह रहा है. एक रिपोर्ट...

political
political
author img

By

Published : Jan 22, 2021, 6:56 PM IST

पटना : बिहार सरकार ने 'तुगलकी फरमान' सुनाया है. इसमें साफ-साफ कहा गया है कि सोशल मीडिया माध्यम पर कोई भी व्यक्ति अगर सरकार के मंत्री, सांसद, विधायक, अफसर के खिलाफ गलत पोस्ट करेगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

यही नहीं, आर्थिक अपराध इकाई को निर्देश दिया गया है कि सोशल मीडिया पर गलत अफवाह फैलाने वालों पर नजर रखी जाए. अगर ऐसा करते कोई पकड़ा गया तो उसे जेल भी भेजा जाए. आर्थिक अपराध इकाई द्वारा बिहार सरकार के सभी विभागों के प्रधान सचिव और सचिव को पत्र लिखकर अवगत कराया गया है कि अगर उनके विभाग के खिलाफ कोई पोस्ट करता है तो आर्थिक अपराध इकाई को उस शिकायत के बारे में अवगत कराएं.

पुलिस का क्या है कहना
लगातार आपत्तिजनक टिप्पणियां और भ्रांतियां फैलाई जा रही हैं. इन्हीं मामलों को रोकने को लेकर इस तरह का कदम उठाया गया है. जो भी मामले इस तरह के आएंगे, जांच के बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी. आर्थिक अपराध इकाई द्वारा सभी विभागों के प्रधान सचिव को पत्र लिखकर उनके विभाग से जुड़े सोशल मीडिया पर गलत पोस्ट के बारे में जानकारी देने को कहा गया है. - जितेंद्र कुमार, एडीजी, पुलिस मुख्यालय

एडीजी जितेंद्र कुमार से बातचीत
एडीजी जितेंद्र कुमार से बातचीत

ये भी पढ़ें - सोनिया गांधी के सामने आनंद शर्मा और गहलोत आपस में भिड़े !

तेजस्वी ने कहा, करो गिरफ्तार
इस पत्र के निर्गत होते ही बिहार की राजनीति में भूचाल सा आ गया है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव खुलकर इसके विरोध में आ गए हैं. तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर लिखा कि 60 घोटालों के सृजनकर्ता नीतीश कुमार भ्रष्टाचार के भीष्म पितामह, दुर्दांत अपराधियों के संरक्षकर्ता, अनैतिक और अवैध सरकार के कमजोर मुखिया हैं. बिहार पुलिस शराब बेचती है. अपराधियों को बचाती है, निर्दोषों को फंसाती है. सीएम को चुनौती देता हूं कि इस आदेश के तहत मुझे गिरफ्तार करें.

  • हिटलर के पदचिन्हों पर चल रहे मुख्यमंत्री की कारस्तानियां

    *प्रदर्शनकारी चिह्नित धरना स्थल पर भी धरना-प्रदर्शन नहीं कर सकते

    *सरकार के ख़िलाफ लिखने पर जेल

    *आम आदमी अपनी समस्याओं को लेकर विपक्ष के नेता से नहीं मिल सकते

    नीतीश जी, मानते है आप पूर्णत थक गए है लेकिन कुछ तो शर्म किजीए pic.twitter.com/k6rtriCJ3x

    — Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) January 22, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ट्विट के माध्यम से बोला हमला
तेजस्वी यादव यहीं नहीं रुके उन्होंने कुछ देर बाद फिर ट्वीट किया. हिटलर के पदचिन्हों पर चल रहे मुख्यमंत्री की कारस्तानियां, प्रदर्शनकारी चिह्नित धरना स्थल पर भी धरना-प्रदर्शन नहीं कर सकते. सरकार के खिलाफ लिखने पर जेल, आम आदमी अपनी समस्याओं को लेकर विपक्ष के नेता से नहीं मिल सकता. नीतीश जी, मानते हैं आप पूर्णत: थक गए हैं लेकिन कुछ तो शर्म किजीए.

सरकार की नाव बचाने उतरे मांझी
तेजस्वी यादव को जवाब देने के लिए हम प्रमुख व पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी उतरे. मांझी ने भी ट्वीट कर लिखा, 'सोशल मीडिया के जरिए कई दंगाई तत्व, संगठन समाज में आपसी भाईचारा खत्म करने पर तुले हैं. जिसका परिणाम सबको भुगतना पड़ रहा है. ऐसे तत्वों पर सरकार कार्रवाई कर रही है तो विपक्ष को इतना खौफ क्यों सता रहा है? ऐसा तो नहीं कि वही लोग सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट कर दंगा फैला रहे हैं.

raw
जीतन राम मांझी का ट्वीट

ये भी पढ़ें - कर्नाटक: विस्फोटक से भरे ट्रक में धमाका, बिहार के 5 लोगों की मौत, PM-CM ने जताया शोक

'यह गुरूर से भरा फरमान है'
बिहार सरकार का फरमान देखकर कहना चाहता हूं बधाई हो बिहार, आपको तालिबान हुआ है. सीएम नीतीश जी मैं आपसे पूछना चाहता हूं की बिहार को आप कहां ले जा रहे हैं? आपकी मंशा क्या है? क्या लोकतंत्र में इस तरह के तौर तरीके चलेंगे? क्या आप और जनप्रतिनिधि गलती करते रहें और लोग आप लोगों से सवाल न पूछें? लोग आप लोग से सवाल करेंगे तो आप उनपर मुकदमा करेंगे व जेल भिजवाएंगे. यह अहंकार और गुरुर से भरा फरमान है. बिहार की जनता इस तुगलकी तालीबानी फरमान को स्वीकार नहीं करेगी. सड़कों पर बवाल मचेगा फिर सीएम नीतीश इस फरमान को हाथ में लेकर घूमते रहेंगे और यह सिर्फ कागज के टुकड़े से ज्यादा और कुछ नहीं रहेगा. - मनोज झा, राज्यसभा सांसद, राजद

मनोज झा से बातचीत

सत्ता या पक्ष-विपक्ष का मामला नहीं
सोशल मीडिया के माध्यम से जिस प्रकार की चीजें समाज में जा रही है, छवि खराब करने की कोशिश हो रही है उस पर नियंत्रण होगा और इसमें सत्ता पक्ष-विपक्ष का मामला नहीं है.सरकार ने सही कदम उठाया है, हम लोग इसका स्वागत करते हैं. विपक्ष को तो हर बात में विरोध करने की आदत है. - महेश्वर हजारी, पूर्व मंत्री व जदयू नेता

महेश्वर हजारी से बातचीत

राज्य की जनता को धमकी दे रही सरकार
बीजेपी के दबाव में नीतीश कुमार इस तरह के फैसले ले रहे हैं. यदि आपके पास इस तरह के कानून थे तो आपको अब धमकी देने की क्या जरूरत आन पड़ी है. पत्र को हमने देखा है, विषय कुछ और है. हेडलाइंस को हमने देखा है उसमें अधिकारियों की बात कही गई है. लेकिन जब हमने पत्र को नीचे देखा तो लग रहा है कि आप राज्य की जनता को धमकी दे रहे हो. - जगदानंद सिंह, प्रदेश अध्यक्ष, राजद

जगदानंद सिंह से बातचीत

आर्थिक अपराध इकाई टीम रखेगी सोशल मीडिया पर नजर
बिहार सरकार का मानना है कि आपत्तिजनक या सत्यहीन पोस्ट कर सरकार या विभागों की छवि को धूमिल किया जा रहा है. आर्थिक अपराध इकाई की टीम अब सोशल मीडिया पर नजर रखेगी. विधायक मंत्री सांसद के साथ किसी सरकारी अधिकारी कर्मचारी यानी व्यक्ति की प्रतिष्ठा का हनन या छवि धूमिल करने के लिए सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक भ्रामक या अभद्र टिप्पणी मिलेगी तो सोशल मीडिया का दुरुपयोग मानते हुए वैसे लोगों पर कार्रवाई की जाएगी.

पटना : बिहार सरकार ने 'तुगलकी फरमान' सुनाया है. इसमें साफ-साफ कहा गया है कि सोशल मीडिया माध्यम पर कोई भी व्यक्ति अगर सरकार के मंत्री, सांसद, विधायक, अफसर के खिलाफ गलत पोस्ट करेगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

यही नहीं, आर्थिक अपराध इकाई को निर्देश दिया गया है कि सोशल मीडिया पर गलत अफवाह फैलाने वालों पर नजर रखी जाए. अगर ऐसा करते कोई पकड़ा गया तो उसे जेल भी भेजा जाए. आर्थिक अपराध इकाई द्वारा बिहार सरकार के सभी विभागों के प्रधान सचिव और सचिव को पत्र लिखकर अवगत कराया गया है कि अगर उनके विभाग के खिलाफ कोई पोस्ट करता है तो आर्थिक अपराध इकाई को उस शिकायत के बारे में अवगत कराएं.

पुलिस का क्या है कहना
लगातार आपत्तिजनक टिप्पणियां और भ्रांतियां फैलाई जा रही हैं. इन्हीं मामलों को रोकने को लेकर इस तरह का कदम उठाया गया है. जो भी मामले इस तरह के आएंगे, जांच के बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी. आर्थिक अपराध इकाई द्वारा सभी विभागों के प्रधान सचिव को पत्र लिखकर उनके विभाग से जुड़े सोशल मीडिया पर गलत पोस्ट के बारे में जानकारी देने को कहा गया है. - जितेंद्र कुमार, एडीजी, पुलिस मुख्यालय

एडीजी जितेंद्र कुमार से बातचीत
एडीजी जितेंद्र कुमार से बातचीत

ये भी पढ़ें - सोनिया गांधी के सामने आनंद शर्मा और गहलोत आपस में भिड़े !

तेजस्वी ने कहा, करो गिरफ्तार
इस पत्र के निर्गत होते ही बिहार की राजनीति में भूचाल सा आ गया है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव खुलकर इसके विरोध में आ गए हैं. तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर लिखा कि 60 घोटालों के सृजनकर्ता नीतीश कुमार भ्रष्टाचार के भीष्म पितामह, दुर्दांत अपराधियों के संरक्षकर्ता, अनैतिक और अवैध सरकार के कमजोर मुखिया हैं. बिहार पुलिस शराब बेचती है. अपराधियों को बचाती है, निर्दोषों को फंसाती है. सीएम को चुनौती देता हूं कि इस आदेश के तहत मुझे गिरफ्तार करें.

  • हिटलर के पदचिन्हों पर चल रहे मुख्यमंत्री की कारस्तानियां

    *प्रदर्शनकारी चिह्नित धरना स्थल पर भी धरना-प्रदर्शन नहीं कर सकते

    *सरकार के ख़िलाफ लिखने पर जेल

    *आम आदमी अपनी समस्याओं को लेकर विपक्ष के नेता से नहीं मिल सकते

    नीतीश जी, मानते है आप पूर्णत थक गए है लेकिन कुछ तो शर्म किजीए pic.twitter.com/k6rtriCJ3x

    — Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) January 22, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ट्विट के माध्यम से बोला हमला
तेजस्वी यादव यहीं नहीं रुके उन्होंने कुछ देर बाद फिर ट्वीट किया. हिटलर के पदचिन्हों पर चल रहे मुख्यमंत्री की कारस्तानियां, प्रदर्शनकारी चिह्नित धरना स्थल पर भी धरना-प्रदर्शन नहीं कर सकते. सरकार के खिलाफ लिखने पर जेल, आम आदमी अपनी समस्याओं को लेकर विपक्ष के नेता से नहीं मिल सकता. नीतीश जी, मानते हैं आप पूर्णत: थक गए हैं लेकिन कुछ तो शर्म किजीए.

सरकार की नाव बचाने उतरे मांझी
तेजस्वी यादव को जवाब देने के लिए हम प्रमुख व पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी उतरे. मांझी ने भी ट्वीट कर लिखा, 'सोशल मीडिया के जरिए कई दंगाई तत्व, संगठन समाज में आपसी भाईचारा खत्म करने पर तुले हैं. जिसका परिणाम सबको भुगतना पड़ रहा है. ऐसे तत्वों पर सरकार कार्रवाई कर रही है तो विपक्ष को इतना खौफ क्यों सता रहा है? ऐसा तो नहीं कि वही लोग सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट कर दंगा फैला रहे हैं.

raw
जीतन राम मांझी का ट्वीट

ये भी पढ़ें - कर्नाटक: विस्फोटक से भरे ट्रक में धमाका, बिहार के 5 लोगों की मौत, PM-CM ने जताया शोक

'यह गुरूर से भरा फरमान है'
बिहार सरकार का फरमान देखकर कहना चाहता हूं बधाई हो बिहार, आपको तालिबान हुआ है. सीएम नीतीश जी मैं आपसे पूछना चाहता हूं की बिहार को आप कहां ले जा रहे हैं? आपकी मंशा क्या है? क्या लोकतंत्र में इस तरह के तौर तरीके चलेंगे? क्या आप और जनप्रतिनिधि गलती करते रहें और लोग आप लोगों से सवाल न पूछें? लोग आप लोग से सवाल करेंगे तो आप उनपर मुकदमा करेंगे व जेल भिजवाएंगे. यह अहंकार और गुरुर से भरा फरमान है. बिहार की जनता इस तुगलकी तालीबानी फरमान को स्वीकार नहीं करेगी. सड़कों पर बवाल मचेगा फिर सीएम नीतीश इस फरमान को हाथ में लेकर घूमते रहेंगे और यह सिर्फ कागज के टुकड़े से ज्यादा और कुछ नहीं रहेगा. - मनोज झा, राज्यसभा सांसद, राजद

मनोज झा से बातचीत

सत्ता या पक्ष-विपक्ष का मामला नहीं
सोशल मीडिया के माध्यम से जिस प्रकार की चीजें समाज में जा रही है, छवि खराब करने की कोशिश हो रही है उस पर नियंत्रण होगा और इसमें सत्ता पक्ष-विपक्ष का मामला नहीं है.सरकार ने सही कदम उठाया है, हम लोग इसका स्वागत करते हैं. विपक्ष को तो हर बात में विरोध करने की आदत है. - महेश्वर हजारी, पूर्व मंत्री व जदयू नेता

महेश्वर हजारी से बातचीत

राज्य की जनता को धमकी दे रही सरकार
बीजेपी के दबाव में नीतीश कुमार इस तरह के फैसले ले रहे हैं. यदि आपके पास इस तरह के कानून थे तो आपको अब धमकी देने की क्या जरूरत आन पड़ी है. पत्र को हमने देखा है, विषय कुछ और है. हेडलाइंस को हमने देखा है उसमें अधिकारियों की बात कही गई है. लेकिन जब हमने पत्र को नीचे देखा तो लग रहा है कि आप राज्य की जनता को धमकी दे रहे हो. - जगदानंद सिंह, प्रदेश अध्यक्ष, राजद

जगदानंद सिंह से बातचीत

आर्थिक अपराध इकाई टीम रखेगी सोशल मीडिया पर नजर
बिहार सरकार का मानना है कि आपत्तिजनक या सत्यहीन पोस्ट कर सरकार या विभागों की छवि को धूमिल किया जा रहा है. आर्थिक अपराध इकाई की टीम अब सोशल मीडिया पर नजर रखेगी. विधायक मंत्री सांसद के साथ किसी सरकारी अधिकारी कर्मचारी यानी व्यक्ति की प्रतिष्ठा का हनन या छवि धूमिल करने के लिए सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक भ्रामक या अभद्र टिप्पणी मिलेगी तो सोशल मीडिया का दुरुपयोग मानते हुए वैसे लोगों पर कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.