ETV Bharat / bharat

आजाद के कांग्रेस से इस्तीफे पर किसी ने बहाना तो किसी ने बीजेपी से समझौते का लगाया आरोप

कांग्रेस नेता और पूर्व सांसद शकील अहमद ने गुलाम नबी आजाद पर दूसरी पार्टी बनाने के लिए बहाना बनाने की बात कही. वहीं दूसरी ओर जम्मू कश्मीर में अपनी पार्टी के अध्यक्ष सैयद अल्ताफ बुखारी आजाद पर बीजेपी से समझौता करने का आरोप लगाया. पढ़िए पूरी खबर

Ghulam Nabi Azad
गुलाम नबी आजाद
author img

By

Published : Aug 28, 2022, 9:59 PM IST

Updated : Aug 28, 2022, 10:38 PM IST

पटना/श्रीनगर : गुलाम नबी आजाद (Ghulam Nabi Azad) के कांग्रेस से सभी पदों से इस्तीफा देने के बाद प्रतिक्रियाओं का दौर जारी है. इसी कड़ी में कांग्रेस नेता और पूर्व सांसद शकील अहमद (Shakeel Ahmad) ने कहा कि गुलाम नबी आजाद के द्वारा नई पार्टी बनाने की बात करना दूसरी पार्टी में जाने का एक बहाना है. वहीं जम्मू कश्मीर में अपनी पार्टी के अध्यक्ष सैयद अल्ताफ बुखारी ने गुलाम नबी आजाद ने भारतीय जनता पार्टी के साथ एक समझौता करने का आरोप लगाया.

जानिए क्या कहा कांग्रेस नेता शकील अहमद ने

इसी कड़ी शकील अहमद ने कहा कि गुलाम नबी आजाद का पार्टी छोड़ना अफसोसजनक है. मगर पार्टी छोड़ने के एक घंटे के बाद नई पार्टी बनाने की बात करना उन्होंने जो आरोप लगाए हैं वो दूसरी पार्टी में जाने का एक बहाना है. उन्होंने कहा कि यदि गलत कांग्रेस ने किया था तो उसे उसी समय ही उठाया जाना चाहिए था. शकील अहमद ने कहा कि राहुल गांधी के 2013 में आर्डिनेंस फाड़ने की बात को इस समय कहना गलत है. अभी तक वो भी शामिल थे. उन्होंने कहा कि हर पार्टी में बदलाव का वक्त होता है. सीनियर लीडर को किनारे किया जाता तो कोई बात होती, लेकिन उन्होंने नई पार्टी बनाने का मिजाज बना लिया था और बहाना खोज रहे थे.

कांग्रेस नेता ने कहा कि बीजेपी की देश भर में कई राज्यों में सरकार है. लेकिन सियासत में यह बात भूलनी नहीं चाहिए कि 1984 में बीजेपी दो सीटों में सिमट गई थी. पीएम मोदी के नेतृत्व में बीजेपी ने 304 सीटें जीतीं तो वाहवाही हो रही है और पंडित नेहरू को सबसे कम सीटें आईं थी तो 362 सीटें आई थीं. हर पार्टी में अच्छा औऱ बुरा समय आता है. उन्होंने गुलाम नबी आजाद के पांच बयान सोशल मीडिया में ट्वीट और वीडियो का हवाला देते हुए कहा कि उन्होंने ही कहा था कि पीएम मोदी से कोई लड़ाई लड़ सकता है तो वो राहुल गांधी ही हैं. लेकिन साल भर में ही वह कैसे बदल गए.

एक सवाल के जवाब में शकील अहमद ने कहा कि कोई भी कार्यकर्ता या नेता पार्टी छोड़ता है तो उससे पार्टी को नुकसान होता है. कांग्रेस से दोबारा बातचीत की कोशिश पर उन्होंने कहा कि उनसे कोई दूरी नहीं थी. बातचीत के क्रम में उन्होंने कहा कि गुलाम नबी आजाद के पीएम मोदी से अच्छे संबंध हैं. मोदी सरकार ने उन्हें पद्म पुरस्कार से भी नवाजा है. लोग समझते हैं कहीं ना नहीं सियासत बीजेपी से जुड़ी है लेकिन ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा. अंत में उन्होंने कहा कि कांग्रेस नहीं चाहेगी कि पार्टी में कोई दूसरा आजाद बने.

जानिए क्या कहा जम्मू कश्मीर में अपनी पार्टी के अध्यक्ष सैयद अल्ताफ बुखारी ने

बुखारी बोले, कश्मीर से अनुच्छेद 370 खत्म करने के लिए आजाद जिम्मेदार

जम्मू कश्मीर में अपनी पार्टी के अध्यक्ष सैयद अल्ताफ बुखारी (Apni Party President Syed Altaf Bukhari) ने पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के साथ एक समझौता किया है और अनुच्छेद 370 को निरस्त करने के लिए जिम्मेदार थे. उन्होंने कहा कि जम्मू और कश्मीर के लोग मूर्ख नहीं हैं. लोग जानते हैं कि आपने किसके साथ हाथ मिलाया है. वे जानते हैं कि आपने किसके साथ समझौता किया था और जम्मू-कश्मीर के लोगों की पीठ में छुरा घोंपा था. बुखारी ने आजाद पर ऐसे समय में हमला किया है जब वह जम्मू-कश्मीर चुनाव से पहले एक राजनीतिक दल बनाने की योजना बना रहे हैं.

ये भी पढ़ें - गुलाम नबी आजाद ने कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता समेत सभी पदों से इस्तीफा दिया

पटना/श्रीनगर : गुलाम नबी आजाद (Ghulam Nabi Azad) के कांग्रेस से सभी पदों से इस्तीफा देने के बाद प्रतिक्रियाओं का दौर जारी है. इसी कड़ी में कांग्रेस नेता और पूर्व सांसद शकील अहमद (Shakeel Ahmad) ने कहा कि गुलाम नबी आजाद के द्वारा नई पार्टी बनाने की बात करना दूसरी पार्टी में जाने का एक बहाना है. वहीं जम्मू कश्मीर में अपनी पार्टी के अध्यक्ष सैयद अल्ताफ बुखारी ने गुलाम नबी आजाद ने भारतीय जनता पार्टी के साथ एक समझौता करने का आरोप लगाया.

जानिए क्या कहा कांग्रेस नेता शकील अहमद ने

इसी कड़ी शकील अहमद ने कहा कि गुलाम नबी आजाद का पार्टी छोड़ना अफसोसजनक है. मगर पार्टी छोड़ने के एक घंटे के बाद नई पार्टी बनाने की बात करना उन्होंने जो आरोप लगाए हैं वो दूसरी पार्टी में जाने का एक बहाना है. उन्होंने कहा कि यदि गलत कांग्रेस ने किया था तो उसे उसी समय ही उठाया जाना चाहिए था. शकील अहमद ने कहा कि राहुल गांधी के 2013 में आर्डिनेंस फाड़ने की बात को इस समय कहना गलत है. अभी तक वो भी शामिल थे. उन्होंने कहा कि हर पार्टी में बदलाव का वक्त होता है. सीनियर लीडर को किनारे किया जाता तो कोई बात होती, लेकिन उन्होंने नई पार्टी बनाने का मिजाज बना लिया था और बहाना खोज रहे थे.

कांग्रेस नेता ने कहा कि बीजेपी की देश भर में कई राज्यों में सरकार है. लेकिन सियासत में यह बात भूलनी नहीं चाहिए कि 1984 में बीजेपी दो सीटों में सिमट गई थी. पीएम मोदी के नेतृत्व में बीजेपी ने 304 सीटें जीतीं तो वाहवाही हो रही है और पंडित नेहरू को सबसे कम सीटें आईं थी तो 362 सीटें आई थीं. हर पार्टी में अच्छा औऱ बुरा समय आता है. उन्होंने गुलाम नबी आजाद के पांच बयान सोशल मीडिया में ट्वीट और वीडियो का हवाला देते हुए कहा कि उन्होंने ही कहा था कि पीएम मोदी से कोई लड़ाई लड़ सकता है तो वो राहुल गांधी ही हैं. लेकिन साल भर में ही वह कैसे बदल गए.

एक सवाल के जवाब में शकील अहमद ने कहा कि कोई भी कार्यकर्ता या नेता पार्टी छोड़ता है तो उससे पार्टी को नुकसान होता है. कांग्रेस से दोबारा बातचीत की कोशिश पर उन्होंने कहा कि उनसे कोई दूरी नहीं थी. बातचीत के क्रम में उन्होंने कहा कि गुलाम नबी आजाद के पीएम मोदी से अच्छे संबंध हैं. मोदी सरकार ने उन्हें पद्म पुरस्कार से भी नवाजा है. लोग समझते हैं कहीं ना नहीं सियासत बीजेपी से जुड़ी है लेकिन ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा. अंत में उन्होंने कहा कि कांग्रेस नहीं चाहेगी कि पार्टी में कोई दूसरा आजाद बने.

जानिए क्या कहा जम्मू कश्मीर में अपनी पार्टी के अध्यक्ष सैयद अल्ताफ बुखारी ने

बुखारी बोले, कश्मीर से अनुच्छेद 370 खत्म करने के लिए आजाद जिम्मेदार

जम्मू कश्मीर में अपनी पार्टी के अध्यक्ष सैयद अल्ताफ बुखारी (Apni Party President Syed Altaf Bukhari) ने पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के साथ एक समझौता किया है और अनुच्छेद 370 को निरस्त करने के लिए जिम्मेदार थे. उन्होंने कहा कि जम्मू और कश्मीर के लोग मूर्ख नहीं हैं. लोग जानते हैं कि आपने किसके साथ हाथ मिलाया है. वे जानते हैं कि आपने किसके साथ समझौता किया था और जम्मू-कश्मीर के लोगों की पीठ में छुरा घोंपा था. बुखारी ने आजाद पर ऐसे समय में हमला किया है जब वह जम्मू-कश्मीर चुनाव से पहले एक राजनीतिक दल बनाने की योजना बना रहे हैं.

ये भी पढ़ें - गुलाम नबी आजाद ने कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता समेत सभी पदों से इस्तीफा दिया

Last Updated : Aug 28, 2022, 10:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.