अगरतलाः त्रिपुर का आतंकवादी संगठन नेशनल लिबरेशन फ्रंट ऑफ त्रिपुरा (एनएलएफटी) का प्रशिक्षित आतंकवादी को पुलिस ने आखिरकार पकड़ ही लिया. गिरफ्तार आतंकवादी का नाम किशोर देबबर्मा है. उसे तेलिआमुरा संभाग के आम्पी चौमुहानी इलाके से गिरफ्तार किया गया.
जानकारी के मुताबिक, खुफिया सूचना मिलने पर पुलिस की एक टीम और टीएसआर ने आम्पी चौमुहानी इलाके में दबिश देकर किशोर को धर दबोचा.
एक अधिकारी ने बताया कि किशोर एक वांछित आतंकवादी था जो काफी समय से पुलिस को चकमा दे रहा था. जिरानिया में बुद्धा देबबर्मा की गिरफ्तारी के बाद से पुलिस को उसकी तलाश थी.
तेलियामुरा एसडीपीओ सोना चरण जमातिया और 12 बटालियन टीएसआर डिप्टी कमांडेंट श्यामल देबबर्मा की अगुवाई में छापा मारी अभियान चलाया गया. आखिरकार किशोर को पकड़ने में कामयाबी मिल गई.
आतंकवादी से पूछताछ से पता चला है कि आतंकवादियों का एक गुट हिंसा को अंजाम देने की फिराक में है. इस हिंसा के जरिये आने वाले टीटीएएडीसी चुनाव में वोटरों को प्रभावित करने की साजिश की गई है.
अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार आतंकवादी किशोर दिलीप देबबर्मा का काफी करीबी माना जाता है. अब दिलीप देबबर्मा पुलिस के टार्गेट में है.