कोरापुट: नंदापुर थाने के एक इंस्पेक्टर पर रविवार को हमला करने के आरोप में कोरापुट पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है. नंदापुर एसडीपीओ संजय महापात्र ने बताया कि घटना के बारे में हिरासत में लिये गये लोगों से पूछताछ की जा रही है.
महापात्र ने कहा कि इंस्पेक्टर पर हमला में शामिल और लोगों को गिरफ्तार किया जाएगा. घटना के बारे में उन्होंने बताया कि नंदापुर थाने के निरीक्षक प्रफुल्ल लाकड़ा के नेतृत्व में पुलिस अधिकारियों के एक दल ने लमातापुट तहसील के अंतर्गत उस स्थान का दौरा किया जहां चीनी मिट्टी खनन किया जा रहा था. पुलिस कर्मियों को देखकर स्थानीय लोगों ने उनपर हमला कर दिया. कुछ ग्रामीणों ने लकड़ा को गड्ढे में धकेल भी दिया. खादिमती सुरक्षा समिति के बैनर तले तीन गांवों के निवासी पिछले कई वर्षों से काओलाइट (kaolinite) खनन का विरोध कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- जयपुर में हत्या के मामले में कोर्ट ने सबूत मांगे...पुलिस बोली- बंदर ले गए
कहा यह भी जा रहा है कि मई दिवस के अवसर पर खनन गतिविधियों को रोक दिया गया था. पुलिस अधिकारी प्रफुल्ल लाकड़ा एक निजी सुरक्षा कंपनी के सुरक्षा गार्डों को छुड़ाने के लिए खनन स्थल पर गए थे. स्थानीय लोगों ने सुरक्षा गार्ड को बंधक बना लिया था और उससे फिरौती की मांग की थी. पुलिस अधिकारी जब उन्हें छुड़ाने के लिए मौके पर पहुंचे तो स्थानीय लोगों ने उनपर हमला कर दिया.