ETV Bharat / bharat

Rahul Disqualification Issue: राहुल गांधी के समर्थन में लाल किले पर मशाल जुलूस निकाल रहे कांग्रेस नेताओं को पुलिस ने रोका

कांग्रेस नेता "लोकतंत्र बचाओ मशाल शांति मार्च" में भाग लेने के लिए लाल किले के समीप एकत्रित हुए थे, लेकिन शांति मार्च निकलने से पहले ही पुलिस ने वहां मौजूद सभी कांग्रेस कार्यकर्तों को गिरफ्तार कर लिया है.

dfd
df
author img

By

Published : Mar 28, 2023, 8:11 PM IST

नई दिल्लीः राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता जाने के खिलाफ कांग्रेस ने मोर्चा खोल दिया है. देशभर में जगह-जगह प्रदर्शन हो रहा है. इसी कड़ी में मंगलवार शाम कांग्रेस नेताओं ने दिल्ली के लाल किला से टाउन हॉल तक 'लोकतंत्र बचाओ मशाल शांति मार्च' निकालने की कोशिश की. जैसे ही नेता और कार्यकर्ता जुटे दिल्ली पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया. पुलिस का कहना है कि मार्च की इजाजत नहीं है.

  • The Delhi Police is stopping us from taking out the Loktantra Bachao Mashal Shanti March from Red fort, and did not allow us to reach the venue!

    However, this has not deterred us, and we have begun our march from the police barricades itself.@kcvenugopalmp pic.twitter.com/2nO6dKg4oz

    — Delhi Congress (@INCDelhi) March 28, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उत्तराखंड के पूर्व CM हरीश रावत ने कहा कि यह लोकतंत्र की हत्या है. हमने मशालें जलाई, जिन्हें पुलिस ने बुझा दिया. हम दिल की मशाल जलाएंगे, हर जुल्म से लड़ेंगे. बताया जा रहा है कि पी चिदंबरम-हरीश रावत जैसे दिग्गज नेताओं को लाल किला जाने से रोका गया. जेपी अग्रवाल समेत कई कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया है. सबको न्यू पुलिस लाइन ले जाया जा रहा है.

कांग्रेस अध्यक्ष को करना था नेतृत्वः मार्च का नेतृत्व कांग्रेस अध्यक्ष मलिकार्जुन खरगे को करना था. जयराम रमेश ने ट्वीट कर बताया था कि मार्च में कांग्रेस के सभी सांसद और कार्यकर्ता शामिल होंगे. कांग्रेस नेताओं का आरोप है कि प्रधानमंत्री मोदी तानाशाही करते हुए वायनाड से सांसद राहुल गांधी पर कार्रवाई करा रहे हैं. जिसकी वजह से उनकी सांसद सदस्यता रद्द करा दी गई. साथ ही उनका दिल्ली स्थित बंगला भी खाली कराया गया है.

  • अडानी महाघोटाले पर जब तक पीएम मोदी जवाब नहीं देंगे, सरकार हिसाब नहीं देगी..तब तक हम नहीं रुकेंगे.. जब तक जवाब नहीं मिलेगा कांग्रेस का हर एक कार्यकर्ता सवाल पूछेगा, आंदोलन करेगा.. क्योंकि ये सवाल देश के लिए है।@Ch_AnilKumarINC pic.twitter.com/KGljiqTO3H

    — Delhi Congress (@INCDelhi) March 28, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इसे भी पढ़ें: Best Public Transport Service में दिल्ली दुनिया भर में 35वें पायदान पर, सीएम ने कहा- जल्द टॉप टेन में होंगे

कांग्रेस के उत्तराखंड से प्रभारी देवेंद्र यादव ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि कर्नाटका में राहुल गांधी द्वारा दिए गए 4 साल पहले भाषण का गलत मतलब निकालते हुए गुजरात में मामला दर्ज कराया गया. जिस पर पहले उनकी सदस्यता रद्द कराई गई और उसके बाद भाजपा नेताओं ने राहुल गांधी का बंगला खाली करा दिया. इससे दिल्ली ही नहीं, पूरे देश में कांग्रेस कार्यकर्ताओं में भारी रोष है, सभी कार्यकर्ता अपने सांसद राहुल गांधी के साथ खड़े हैं.

इसे भी पढ़ें: दिल्ली में हेड कांस्टेबल लापता, तीन दिन बाद भी नहीं मिला कोई सुराग

नई दिल्लीः राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता जाने के खिलाफ कांग्रेस ने मोर्चा खोल दिया है. देशभर में जगह-जगह प्रदर्शन हो रहा है. इसी कड़ी में मंगलवार शाम कांग्रेस नेताओं ने दिल्ली के लाल किला से टाउन हॉल तक 'लोकतंत्र बचाओ मशाल शांति मार्च' निकालने की कोशिश की. जैसे ही नेता और कार्यकर्ता जुटे दिल्ली पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया. पुलिस का कहना है कि मार्च की इजाजत नहीं है.

  • The Delhi Police is stopping us from taking out the Loktantra Bachao Mashal Shanti March from Red fort, and did not allow us to reach the venue!

    However, this has not deterred us, and we have begun our march from the police barricades itself.@kcvenugopalmp pic.twitter.com/2nO6dKg4oz

    — Delhi Congress (@INCDelhi) March 28, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उत्तराखंड के पूर्व CM हरीश रावत ने कहा कि यह लोकतंत्र की हत्या है. हमने मशालें जलाई, जिन्हें पुलिस ने बुझा दिया. हम दिल की मशाल जलाएंगे, हर जुल्म से लड़ेंगे. बताया जा रहा है कि पी चिदंबरम-हरीश रावत जैसे दिग्गज नेताओं को लाल किला जाने से रोका गया. जेपी अग्रवाल समेत कई कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया है. सबको न्यू पुलिस लाइन ले जाया जा रहा है.

कांग्रेस अध्यक्ष को करना था नेतृत्वः मार्च का नेतृत्व कांग्रेस अध्यक्ष मलिकार्जुन खरगे को करना था. जयराम रमेश ने ट्वीट कर बताया था कि मार्च में कांग्रेस के सभी सांसद और कार्यकर्ता शामिल होंगे. कांग्रेस नेताओं का आरोप है कि प्रधानमंत्री मोदी तानाशाही करते हुए वायनाड से सांसद राहुल गांधी पर कार्रवाई करा रहे हैं. जिसकी वजह से उनकी सांसद सदस्यता रद्द करा दी गई. साथ ही उनका दिल्ली स्थित बंगला भी खाली कराया गया है.

  • अडानी महाघोटाले पर जब तक पीएम मोदी जवाब नहीं देंगे, सरकार हिसाब नहीं देगी..तब तक हम नहीं रुकेंगे.. जब तक जवाब नहीं मिलेगा कांग्रेस का हर एक कार्यकर्ता सवाल पूछेगा, आंदोलन करेगा.. क्योंकि ये सवाल देश के लिए है।@Ch_AnilKumarINC pic.twitter.com/KGljiqTO3H

    — Delhi Congress (@INCDelhi) March 28, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इसे भी पढ़ें: Best Public Transport Service में दिल्ली दुनिया भर में 35वें पायदान पर, सीएम ने कहा- जल्द टॉप टेन में होंगे

कांग्रेस के उत्तराखंड से प्रभारी देवेंद्र यादव ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि कर्नाटका में राहुल गांधी द्वारा दिए गए 4 साल पहले भाषण का गलत मतलब निकालते हुए गुजरात में मामला दर्ज कराया गया. जिस पर पहले उनकी सदस्यता रद्द कराई गई और उसके बाद भाजपा नेताओं ने राहुल गांधी का बंगला खाली करा दिया. इससे दिल्ली ही नहीं, पूरे देश में कांग्रेस कार्यकर्ताओं में भारी रोष है, सभी कार्यकर्ता अपने सांसद राहुल गांधी के साथ खड़े हैं.

इसे भी पढ़ें: दिल्ली में हेड कांस्टेबल लापता, तीन दिन बाद भी नहीं मिला कोई सुराग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.