कछार : अंतरराज्यीय सीमा संघर्ष के बाद मिजोरम की सीमा से लगे असम के कछार जिले में लालीलापुर पुलिस चौकी पर पुलिस तैनात किया गया है. वहीं एसपी कछार रमनदीप कौर ने कहा कि केवल क्षेत्र के निवासियों को जाने की अनुमति है. यह एक संघर्ष क्षेत्र है और सभी के लिए एक समान है. कल हमारे अपने सीएम भी संघर्ष क्षेत्र में नहीं गए.
यह भी पढ़ें-असम-मिजोरम विवाद : केंद्रीय गृह सचिव ने मिजोरम के मुख्य सचिव के साथ की बैठक
वहीं दिल्ली में केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने असम-मिजोरम सीमा पर हिंसा को लेकर मिजोरम के मुख्य सचिव लालनुनमविया चुआंगो और डीजीपी एसबीके सिंह के साथ बैठक की है. मामले में राजनीति भी गरम है और विपक्षी पार्टियां केंद्र सरकार पर हमलावर हैं.