मुंबई : महाराष्ट्र के सांगली में पुलिस और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प होने की खबर है. इसी दौरान व्यापारियों और भाजपा कार्यकर्ताओं ने सीएम ठाकरे (CM Uddhav Thackeray) के काफिले को हरबत रोड (CM Uddhav Harbat Road) पर रोकने की कोशिश की.
आक्रोशित कार्यकर्ता हरबत रोड पर सीएम ठाकरे के काफिले (Harbat Road Uddhav Convoy stopped) को रोक कर लोग बयान मांग रहे थे. इसी दौरान मुख्यमंत्री की सुरक्षा में तैनात पुलिस और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हुई.
गौरतलब है कि गत 30 जुलाई को महाराष्ट्र के लोक निर्माण मंत्री (Maharashtra PWD Minister) अशोक चव्हाण ने बताया था कि राज्य के कुछ हिस्सों में हाल में आई बाढ़ और भारी बारिश (floods and heavy rains) से प्रभावित जिलों की सड़कों को करीब 1800 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है.
यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र में बाढ़-बारिश से सड़कों को ₹1800 करोड़ का नुकसान : लोक निर्माण मंत्री
बता दें कि महाराष्ट्र के कई हिस्सों में लगातार बारिश के कारण बाढ़ और भूस्खलन के कारण कम से कम 213 लोगों की मौत हो गई और हजारों लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया. रायगढ़, कोल्हापुर और सांगली सबसे अधिक प्रभावित जिलों में शामिल हैं.
(एजेंसी इनपुट)