ETV Bharat / bharat

'पाकिस्तान प्रेम' पड़ रहा महंगा, यूपी में फिर तीन के खिलाफ केस दर्ज - पाकिस्तान प्रेम

आईसीसी टी-20 विश्व कप में भारत और पाकिस्तान के बीच हाई-वोल्टेज मैच को समाप्त हुए कई दिन बीत गए हैं, लेकिन जश्न मानाने वाले बाज नहीं आ रहे हैं. पुलिस मामले में लागातार कार्रवाई कर रही है.

dfgs
dfgs
author img

By

Published : Oct 30, 2021, 6:55 PM IST

वाराणसी/अलीगढ़ : ICC T-20 विश्व कप के दौरान पाकिस्तान की जीत का जश्न मनाने की खबरें भारत के कई कोनों से लगातार आ रही हैं. इसको लेकर खूब हंगामा भी हो रहा है और यह मुद्दा सोशल मीडिया पर लगातार उछल रहा है. वहीं इन मामलों में लगातार कार्रवाई हो रही है. अब नया मामला उत्तर प्रदेश के बनारस और अलीगढ़ से सामने आया है. वाराणसी के राजातालाब क्षेत्र में एक युवक पर पाकिस्तानी झंडा फहराने का आरोप लगा है. मामला पुलिस के संज्ञान में आने के बाद युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं अलीगढ़ में पाकिस्तान की जीत पर जश्न मनाने के मामले में अकराबाद पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

जानकारी के अनुसार वाराणसी के राजातालाब के भवानीपुर गांव में शुक्रवार के दिन एक व्यक्ति पर आरोप लगा कि उसने अपनी छत पर पाकिस्तान का झंडा लहराया. इसके बाद आस-पास के लोगों ने इसका विरोध किया. मौके पर तनाव की स्थिति बन गई. लोगों ने इसकी सूचना राजातालाब पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने छत से झंडा उतरवाया. पुलिस ने रात में युवक को हिरासत में लिया और आगे की कार्रवाई में जुट गई.

राजातालाब पुलिस ने बताया कि ग्राम भवानीपुर में एक व्यक्ति द्वारा अपनी दुकान के ऊपर पाकिस्तान का झंडा लगाए जाने की जानकारी मिली थी. पुलिस ने कहा कि सूचना देने वाले ने बताया कि आरोपी ग्रामीणों के विरोध पर गाली-गलौज कर रहा है. पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगाते हुए अपशब्दों का प्रयोग कर रहा है. इससे समाज के अन्य वर्गों में वैमनस्यता पैदा हो रही है. इस सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने मौके से अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया.

अलीगढ़ में दो के खिलाफ मामला दर्ज

वहीं दूसरा मामला अलीगढ़ का है. यहां पाकिस्तान की जीत पर जश्न मनाने के मामले में अकराबाद पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. आरोप है कि इन लोगों ने भारत-पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच में भारतीय टीम के हारने पर पाकिस्तानी टीम का समर्थन करते हुए सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी की. इसे लेकर फेसबुक पर भी वीडियो पोस्ट किया गया, जिसपर आपत्तिजनक टिप्पणी की गई थी. हालांकि अब पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है.

कौड़ियागंज के रहने वाले विनय वार्ष्णेय ने पुलिस में शिकायत की कि 24 अक्टूबर को भारत-पाकिस्तान के मुकाबले में पाकिस्तान की जीत पर सोशल मीडिया पर वीडियो डाला गया. इसमें कुछ लोग मुकाबला देख रहे हैं और देश विरोधी टिप्पणी कर रहे हैं.

इस वीडियो पर विनय वार्ष्णेय ने आपत्ति जताई. आरोपियों की पहचान कर ली गई है. इस मामले में विनय ने कहा कि भारत विरोधी नारे लगाए गए. इस तरह की गतिविधियों से जनमानस को भी आघात पहुंचा है. यह देशद्रोह की श्रेणी में आता है.

हालांकि अब पूरे मामले पर साइबर सेल जांच कर रही है. वहीं, क्षेत्राधिकारी बरला सुमन कनौजिया ने बताया कि अकराबाद थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है. सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक वीडियो को लेकर कार्रवाई की जा रही है.

पढ़ेंः पाकिस्तान की जीत पर मनाया जश्न, अब रो रहे

वाराणसी/अलीगढ़ : ICC T-20 विश्व कप के दौरान पाकिस्तान की जीत का जश्न मनाने की खबरें भारत के कई कोनों से लगातार आ रही हैं. इसको लेकर खूब हंगामा भी हो रहा है और यह मुद्दा सोशल मीडिया पर लगातार उछल रहा है. वहीं इन मामलों में लगातार कार्रवाई हो रही है. अब नया मामला उत्तर प्रदेश के बनारस और अलीगढ़ से सामने आया है. वाराणसी के राजातालाब क्षेत्र में एक युवक पर पाकिस्तानी झंडा फहराने का आरोप लगा है. मामला पुलिस के संज्ञान में आने के बाद युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं अलीगढ़ में पाकिस्तान की जीत पर जश्न मनाने के मामले में अकराबाद पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

जानकारी के अनुसार वाराणसी के राजातालाब के भवानीपुर गांव में शुक्रवार के दिन एक व्यक्ति पर आरोप लगा कि उसने अपनी छत पर पाकिस्तान का झंडा लहराया. इसके बाद आस-पास के लोगों ने इसका विरोध किया. मौके पर तनाव की स्थिति बन गई. लोगों ने इसकी सूचना राजातालाब पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने छत से झंडा उतरवाया. पुलिस ने रात में युवक को हिरासत में लिया और आगे की कार्रवाई में जुट गई.

राजातालाब पुलिस ने बताया कि ग्राम भवानीपुर में एक व्यक्ति द्वारा अपनी दुकान के ऊपर पाकिस्तान का झंडा लगाए जाने की जानकारी मिली थी. पुलिस ने कहा कि सूचना देने वाले ने बताया कि आरोपी ग्रामीणों के विरोध पर गाली-गलौज कर रहा है. पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगाते हुए अपशब्दों का प्रयोग कर रहा है. इससे समाज के अन्य वर्गों में वैमनस्यता पैदा हो रही है. इस सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने मौके से अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया.

अलीगढ़ में दो के खिलाफ मामला दर्ज

वहीं दूसरा मामला अलीगढ़ का है. यहां पाकिस्तान की जीत पर जश्न मनाने के मामले में अकराबाद पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. आरोप है कि इन लोगों ने भारत-पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच में भारतीय टीम के हारने पर पाकिस्तानी टीम का समर्थन करते हुए सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी की. इसे लेकर फेसबुक पर भी वीडियो पोस्ट किया गया, जिसपर आपत्तिजनक टिप्पणी की गई थी. हालांकि अब पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है.

कौड़ियागंज के रहने वाले विनय वार्ष्णेय ने पुलिस में शिकायत की कि 24 अक्टूबर को भारत-पाकिस्तान के मुकाबले में पाकिस्तान की जीत पर सोशल मीडिया पर वीडियो डाला गया. इसमें कुछ लोग मुकाबला देख रहे हैं और देश विरोधी टिप्पणी कर रहे हैं.

इस वीडियो पर विनय वार्ष्णेय ने आपत्ति जताई. आरोपियों की पहचान कर ली गई है. इस मामले में विनय ने कहा कि भारत विरोधी नारे लगाए गए. इस तरह की गतिविधियों से जनमानस को भी आघात पहुंचा है. यह देशद्रोह की श्रेणी में आता है.

हालांकि अब पूरे मामले पर साइबर सेल जांच कर रही है. वहीं, क्षेत्राधिकारी बरला सुमन कनौजिया ने बताया कि अकराबाद थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है. सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक वीडियो को लेकर कार्रवाई की जा रही है.

पढ़ेंः पाकिस्तान की जीत पर मनाया जश्न, अब रो रहे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.