अमरावती : आंध्र प्रदेश पुलिस (Andhra Pradesh Police)ने दो कार चोर को गिरफ्तार किया है साथ ही उसके पास से चोरी की 29 कारें जब्त की हैं. पुलिस के अनुसार आरोपियों के पास से जब्त की गई कारों की कीमत लगभग दो करोड़ रुपये है. पुलिस ने बताया कि आरोपी के मरापु चंद्रमौली ने पार्वतीपुरम में कार व्यवसाय शुरू किया और एक के बाद एक कई कार मालिकाें काे निशाना बनाया.
वह कार मालिकों को निशाना बनाते हुए किराए पर कार मांगता और फरार हाे जाता था. वह कार मालिक से कहता था कि वह तीन महीने का किराया नियमित रूप से देगा काेई दिक्कत नहीं आयेगी. उसके बाद वह न कार वापस करता और न किराया ही देता. चंद्रमौली ने इस प्रकार कई लोगों को ठगा है.
चंद्रमौली (chandramouli) का यह घोटाला श्रीकाकुलम जिले के सीथमपेटा मंडल के तुरैवलसा के पीड़ित राजेश पिन्नांती की शिकायत के बाद सामने आया. राजेश की शिकायत पर पार्वतीपुरम पुलिस ने आरोपी चंद्रमौली को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की. पुलिस ने श्रीकाकुलम जिले सीथनपेट से शिवरामकृष्ण को भी गिरफ्तार किया है, जिन्होंने चंद्रमौली की मदद की थी. पुलिस विजयनगरम जिले के बोब्बिली निवासी एक अन्य आरोपी रवि की तलाश कर रही है.
इसे भी पढ़ें : बेखौफ बदमाश : उदयपुर में चाकू की नोक पर युवक-युवती से लूट, VIDEO वायरल
आपकाे बता दें कि पुलिस ने 29 कारें जब्त की हैं. पुलिस का अनुमान है कि आरोपियों के पास से जब्त की गई 29 कारों की कीमत 2 करोड़ रुपये तक हो सकती है.