ETV Bharat / bharat

फिनटेक ऐप्स से लोन लेने से पहले चेक करें कि कंपनी आपको फंसा तो नहीं रही - फिनटेक ऐप्स से लोन

डिजिटल युग में लोन लेना एक आसान हो गया है. पहले, एक लोन लेना भी बोझिल हुआ करता था. छोटा लोन के लिए कई तरह के कागजात जमा करने पड़ते थे और अप्रूवल के लिए कई-कई दिनों तक इंतजार करना पड़ता था. लेकिन अब कई फिनटेक कंपनियां तत्काल लोन दे रही और लोन की रकम कुछ मिनट के भीतर बैंक खातों में क्रेडिट हो रही है. भले ही लोन लेना आसान हो गया हो, मगर हमें इमरजेंसी में लोन लेने से पहले कुछ बातों पर विचार करना चाहिए.

instant loans
instant loans
author img

By

Published : Jan 25, 2022, 9:38 AM IST

हैदराबाद: जिन्हें पैसों की सख्त जरूरत होती है, वे कर्ज लेने के लिए बैंकों और वित्तीय संस्थानों से संपर्क करते हैं. लोन लेते समय लोग उच्च ब्याज दर (high interest rates) की शर्त पर भी हामी भर देते हैं. इसी तरह कुछ लोग तत्काल लोन ( instant loan) ले लेते हैं, क्योंकि यह उन्हें बिना किसी कठिनाई के मिल जाता है. ऐसे लोन में ऐसी कई शर्तें होती हैं, जिसे लोन लेने वाले जरूरत के कारण दरकिनार करते हैं. वह लोन का बोझ बढ़ाने वाले मोटे ब्याज दर, प्रोसेसिंग फीस और अन्य खर्चों की अनदेखी करते हैं.

आज के दौर में तत्काल ऋण (instant loan ) लेने के लिए सिर्फ एक मोबाइल फोन की आवश्यकता होती है. इंटरनेट पर सर्च करते ही कई ऐसे फिनटेक ऐप्स मिल जाते हैं, जो लोन देने के लिए तैयार रहते हैं. तो लोन लेने की जल्दबाजी में सतर्कता जरूर बरतें. सबसे पहले आपको यह जांच करना चाहिए कि लोन देने वाली कंपनी आरबीआई की ओर से अनुमोदित है या नहीं. यह भी चेक करें कि कंपनी ने किन बैंकों के साथ करार किया है. हमे किसी भी हालात में गैर-मान्यता प्राप्त कंपनियों से लोन नहीं लेना चाहिए. यदि आप लोन देने वाली अवैध संस्था से कर्ज लेते हैं तो वह आपको फंसा सकता है. बाद में इसके नतीजे गंभीर हो सकते हैं.

जब कभी भी लोन लें तो उसे समय से चुकाने की प्लानिंग जरूर करें. याद रखें कि शॉर्ट टर्म माइक्रोफाइनेंस लोन पर ब्याज का दर अधिक होता है. यदि आप समय पर लोन का भुगतान करने में विफल रहते हैं, तो अधिक ब्याज देना होगा. इसलिए 90 दिनों से कम समय के लिए 20,000 रुपये से ज्यादा का कर्ज न लें. छोटी अवधि में बड़ी राशि चुकाना हमेशा संभव नहीं हो सकता है, इसलिए नया कर्ज लेने से पहले पुराना लोन जरूर चुकता कर दें. अगर आपने ऐसा नहीं किया तो कर्ज के जाल में फंस जाएंगे.

आजकल मार्केट में उपलब्ध फिनटेक कंपनियां हमें मांग पर बड़ी रकम उधार देने को तैयार हैं. मगर लोन लने से पहले हम यह तय करें कि हमारी जरूरत कितनी बड़ी है. इस बात को याद रखें कि यदि आप बड़ी राशि लेते हैं तो बाद में भुगतान करना मुश्किल होगा. अपनी जरूरतों और लोन की रकम दोनों का आकलन करें और तय करें कि कितने अमाउंट का लोन लेना है. लोन के लिए एक बार में दो या तीन कंपनियों से अधिक में आवेदन न करें. इससे आपके क्रेडिट स्कोर पर निगेटिव प्रभाव पड़ सकता है. लोन लेते समय लोन एग्रीमेंट के साथ-साथ एप्लीकेशन फॉर्म को भी अच्छी तरह से देख लें. बैंकों और उधार देने वाली कंपनियों के नियमों और शर्तों से पूरी तरह जानने के बाद ही लोन लेने की पहल करें.

पढ़ें : सिर पर नहीं रखें कर्ज का बोझ, लोन से मुक्ति के लिए ऐसे करें प्लानिंग

हैदराबाद: जिन्हें पैसों की सख्त जरूरत होती है, वे कर्ज लेने के लिए बैंकों और वित्तीय संस्थानों से संपर्क करते हैं. लोन लेते समय लोग उच्च ब्याज दर (high interest rates) की शर्त पर भी हामी भर देते हैं. इसी तरह कुछ लोग तत्काल लोन ( instant loan) ले लेते हैं, क्योंकि यह उन्हें बिना किसी कठिनाई के मिल जाता है. ऐसे लोन में ऐसी कई शर्तें होती हैं, जिसे लोन लेने वाले जरूरत के कारण दरकिनार करते हैं. वह लोन का बोझ बढ़ाने वाले मोटे ब्याज दर, प्रोसेसिंग फीस और अन्य खर्चों की अनदेखी करते हैं.

आज के दौर में तत्काल ऋण (instant loan ) लेने के लिए सिर्फ एक मोबाइल फोन की आवश्यकता होती है. इंटरनेट पर सर्च करते ही कई ऐसे फिनटेक ऐप्स मिल जाते हैं, जो लोन देने के लिए तैयार रहते हैं. तो लोन लेने की जल्दबाजी में सतर्कता जरूर बरतें. सबसे पहले आपको यह जांच करना चाहिए कि लोन देने वाली कंपनी आरबीआई की ओर से अनुमोदित है या नहीं. यह भी चेक करें कि कंपनी ने किन बैंकों के साथ करार किया है. हमे किसी भी हालात में गैर-मान्यता प्राप्त कंपनियों से लोन नहीं लेना चाहिए. यदि आप लोन देने वाली अवैध संस्था से कर्ज लेते हैं तो वह आपको फंसा सकता है. बाद में इसके नतीजे गंभीर हो सकते हैं.

जब कभी भी लोन लें तो उसे समय से चुकाने की प्लानिंग जरूर करें. याद रखें कि शॉर्ट टर्म माइक्रोफाइनेंस लोन पर ब्याज का दर अधिक होता है. यदि आप समय पर लोन का भुगतान करने में विफल रहते हैं, तो अधिक ब्याज देना होगा. इसलिए 90 दिनों से कम समय के लिए 20,000 रुपये से ज्यादा का कर्ज न लें. छोटी अवधि में बड़ी राशि चुकाना हमेशा संभव नहीं हो सकता है, इसलिए नया कर्ज लेने से पहले पुराना लोन जरूर चुकता कर दें. अगर आपने ऐसा नहीं किया तो कर्ज के जाल में फंस जाएंगे.

आजकल मार्केट में उपलब्ध फिनटेक कंपनियां हमें मांग पर बड़ी रकम उधार देने को तैयार हैं. मगर लोन लने से पहले हम यह तय करें कि हमारी जरूरत कितनी बड़ी है. इस बात को याद रखें कि यदि आप बड़ी राशि लेते हैं तो बाद में भुगतान करना मुश्किल होगा. अपनी जरूरतों और लोन की रकम दोनों का आकलन करें और तय करें कि कितने अमाउंट का लोन लेना है. लोन के लिए एक बार में दो या तीन कंपनियों से अधिक में आवेदन न करें. इससे आपके क्रेडिट स्कोर पर निगेटिव प्रभाव पड़ सकता है. लोन लेते समय लोन एग्रीमेंट के साथ-साथ एप्लीकेशन फॉर्म को भी अच्छी तरह से देख लें. बैंकों और उधार देने वाली कंपनियों के नियमों और शर्तों से पूरी तरह जानने के बाद ही लोन लेने की पहल करें.

पढ़ें : सिर पर नहीं रखें कर्ज का बोझ, लोन से मुक्ति के लिए ऐसे करें प्लानिंग

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.