आज की खबरें जिन पर बनी रहेंगी नजरें
1- यूएनएससी की अध्यक्षता का आज से भारत की औपचारिक शुरुआत
भारत ने वैसे तो एक अगस्त को ही संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की अध्यक्षता संभाल लिया है, लेकिन इसकी औपचारिक शुरुआत आज से होगी. इस दौरान वह तीन प्रमुख क्षेत्रों समुद्री सुरक्षा, शांतिरक्षण और आतंकवाद को रोकने संबंधी विशेष कार्यक्रमों की मेजबानी करेगा. पीएम मोदी के लिए तो बेहद ही खास है, क्लिक कर जानें.
2- क्या खत्म होगा हंगामा, चलेगी संसद की कार्यवाही ?
संसद का मॉनसून सत्र लगातार बाधित हो रहा है. एक आकलन बताता है कि अब तक टैक्सपेयर्स के 133 करोड़ रुपये बर्बाद हो चुके हैं. लेकिन न तो पक्ष और न ही विपक्ष एक साथ बैठकर इस मुद्दे का हल निकाल पा रहे हैं. दो दिन पहले कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा था कि सरकार पेगासस पर चर्चा के लिए तैयार हो जाए, वे संसद चलने देंगे, दूसरी ओर सरकार का कहना है कि यह कोई मुद्दा ही नहीं है. क्या आज संसद चलेगी. इस पर सभी की नजरें बनी हुई हैं.
3- तृणमूल कांग्रेस नेता अभिषेक बनर्जी सोमवार को करेंगे त्रिपुरा का दौरा
पिछले सप्ताह प्रशांत किशोर की टीम को त्रिपुरा के एक होटल से बाहर निकलने नहीं दिया गया था. इसके बाद से तृणमूल कांग्रेस भड़की हुई है. ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी आज त्रिपुरा जाएंगे. वे अपने पार्टी सदस्यों से मुलाकात कर विरोध प्रदर्शन में हिस्सा भी ले सकते हैं. क्या है टीएमसी की योजना और अभिषेक की उसमें क्या होगी भूमिका, जानें.
4. पीएम मोदी आज डिजिटल भुगतान के लिए 'ई-रुपी' की करेंगे शुरुआत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से डिजिटल भुगतान समाधान 'ई-रुपी' (e-RUPI) की शुरुआत करेंगे. पढ़िए पूरी खबर.
कल की वो खबरें जो आपको जाननी चाहिए
1- भारत को मिला दूसरा पदक, सिंधु को कांस्य
भारत के लिए रविवार एक और अच्छी खबर लेकर आया. टोक्यो ओलंपिक में पीवी सिंधु ने देश को बैडमिंटन में कांस्य पदक दिलाया. इससे पहले सिंधु सेमीफाइनल में ताइवान की खिलाड़ी से हार गईं थीं. 26 साल की सिंधु का ओलंपिक खेलों में यह दूसरा पदक है. इससे पहले उन्होंने 2016 के रियो ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीता था. विस्तार से जानें सिंधु के पदक जीतने की कहानी.
2- ओलंपिक में हॉकी टीम ने रचा इतिहास, 49 साल बाद सेमीफाइनल में पहुंची टीम
पिछली बार पुरुषों की हॉकी टीम सेमीफाइनल में 1972 में पहुंची थी. इसके बाद भारत कभी भी सेमीफाइनल नहीं खेला है. उससे पहले ही टीम हार कर निकल जाती थी. भारत का मुकाबला बेल्जियम से होगा. तीन अगस्त को मैच है. क्लिक कर जानें विस्तार से.
3- यूपी में शाह- योगी की तारीफ, विपक्ष पर साधा निशाना
गृह मंत्री ने अखिलेश यादव व बसपा सुप्रीमो मायावती पर हमला करते हुए कहा कि योगी के 5 साल आपके 15 साल पर भारी हैं. आप अपने 15 साल का हिसाब दीजिए, योगी 5 साल का काम सबके सामने रखेंगे. क्या कुछ कहा शाह ने, जानने के लिए क्लिक करें.
4- पांच अगस्त को पेगासस मामले पर सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई
पेगासस जासूसी मामले पर लगी याचिका को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने तारीख सुनिश्चित कर दी है. पांच अगस्त को मुख्य न्यायाधीश एनवी रमना की पीठ इस मामले पर सुनवाई करेगी. इस मामले को लेकर संसद की कार्यवाही लगातार बाधित हो रही है. विस्तार से पढ़ें यह खबर.
5- संसद में हंगामे की वजह से टैक्सपेयर्स का 133 करोड़ बर्बाद
संसद में गतिरोध की वजह से 133 करोड़ रु का नुकसान हो चुका है. यह पैसा हमारा और आपका है. इसकी जवाबदेही न तो विपक्ष ले रहा है और न ही सरकार. दोनों ही पक्ष एक दूसरे पर अपना ठीकरा फोड़ रहे हैं. आखिर किस तरीके से टैक्सपेयर्स का पैसा पानी में बहाया जा रहा है, विस्तार से आप भी जानें.
6- एक अगस्त से बैंकिंग सेवाएं महंगी, पोस्टल सेवा में बदलाव
एक अगस्त से बैंकिंग सेवाएं महंगी हो गई हैं. पोस्टल सेवाओं में भी कई बदलाव किए गए हैं. एलपीसी सिलेंडर के दाम बढ़ गए हैं. अब छुट्टी के दिन भी सैलरी होगी जमा. ऐसे ही कई बदवाव किए हैं. पूरी खबर जानने के लिए क्लिक करें.
7- जानें, घाटी के लोगों का विदेश जाना क्यों हुआ मुश्किल
1- कश्मीर घाटी में पासपोर्ट जारी करना पूरी तरह से जम्मू और कश्मीर पुलिस के अपराध जांच विभाग के सत्यापन पर निर्भर करता है. विभाग किस तरह से निर्णय लेता है, और आतंकी गतिविधियों के बीच किस तरीके से लोगों का विदेश जाने का सपना टूट रहा है, विस्तार से जानें.
8- भारत-चीन के तनाव के बीच संसदीय समिति का एलएसी दौरा
भारत और चीन के बीच चल रही तनातनी के माहौल में गृह मंत्रालय की संसदीय सथायी समिति कश्मीर और लद्दाख का दौरा करेगी. इस समिति के अध्यक्ष वरिष्ठ कांग्रेस नेता आनंद शर्मा हैं. इसमें 31 सदस्य हैं. समिति एलएसी के पास स्थित सीमा चौकियों का दौरा करेगी. क्या है इस कमेटी का उद्देश्य और क्या इससे चीन पर कोई दबाव पड़ेगा, क्लिक कर जानें.
9- तीन तलाक कानून के दो साल पूरे
ट्रिपल तलाक के खिलाफ दो साल पहले मोदी सरकार ने कानून बनाया था. उसके दो साल पूरे होने पर सरकार ने खुशी जाहिर की है. इसे मुस्लिम महिला अधिकारिता दिवस के रूप में मनाया जाता है. क्या है ट्रिपल तलाक की पूरी स्टोरी, जानने के लिए क्लिक करें यहां.
10- आमागढ़ किले पर सांसद ने फहराया ध्वजा, बढ़ गया विवाद
जयपुर में पुलिस सुरक्षा को भेदते हुए सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने आमागढ़ किले पर मीणा समाज का ध्वजा फहराया. साथ ही किले को संरक्षित स्मारक घोषित करने की मांग की. क्या है पूरा विवाद, और सांसद ने क्यों इस किले पर ध्वाजा फहराया, क्लिक कर जानें पूरा विवाद.
MUST READ :
EXPLAINER :
1- ललन सिंह को पार्टी अध्यक्ष बनाकर नीतीश ने क्यों लिया चौंकाने वाला फैसला, जानें
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अगड़ी जाति से आने वाले ललन सिंह को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया है. इस निर्णय से हर कोई भौंचक रह गया. क्या नीतीश कुमार भाजपा पर दबाव की राजनीति कर रहे हैं या फिर उनके निशाने पर कोई और है. क्या नीतीश लालू यादव को टारगेट कर रहे हैं क्योंकि लालू और ललन सिंह की लड़ाई मीडिया में चर्चा का विषय बन गई थी. क्या है नीतीश की रणनीति और क्यों उन्होंने ऐसा चौंकाने वाला लिया फैसला, क्लिक कर जानें.
Exclusive
1- 'मुझे लड़का और लड़की की दोस्ती पर है आपत्ति'
अगल दो एडल्ट दोस्ती करते हैं, तो इसमें क्या हर्ज है. अगर वे फ्रेंडशिप में रहते हैं, तो यह उनका निर्णय है. उनकी जिंदगी है, किसी को दखल देने का कोई अधिकार नहीं है. लेकिन निर्भया गैंगरेप में दोषियों की वकालत करने वाले वकील एपी सिंह ऐसा नहीं मानते हैं. उन्हें तो ऐसी दोस्ती पर ही आपत्ति है, क्या है उनकी आपत्ति, क्लिक कर जानें.
2- क्या है जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह की प्राथमिकताएं, जानिए
जनता दल यू ने ललन सिंह को राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना है. ललन सिंह ने एक बार नीतीश को कहा था कि उनके पेट में दांत है. उनके इस बयान को लेकर खूब चर्चा हुई थी. वह अगड़ी जाति से आते हैं. अब जबकि ललन सिंह राष्ट्रीय अध्यक्ष बन गए हैं, उनकी क्या प्राथमिकताएं हैं, इसके बारे में उन्होंने ईटीवी भारत से विशेष बातचीत की है. यहां देखें उनका साक्षात्कार