ETV Bharat / bharat

पीएम मोदी गुजरात में वैश्विक आयुष निवेश एवं नवोन्मेष सम्मेलन का करेंगे उद्घाटन - pm modi gujarat visit

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 अप्रैल से गुजरात दौरे पर रहेंगे (pm modi gujarat visit). पीएम मोदी 20 अप्रैल को गांधीनगर में वैश्विक आयुष निवेश एवं नवोन्मेष शिखर सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे.

pm modi gujarat visit
प्रधानमंत्री मोदी
author img

By

Published : Apr 15, 2022, 9:50 PM IST

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गांधीनगर में आयोजित होने वाले वैश्विक आयुष निवेश एवं नवोन्मेष शिखर सम्मेलन का 20 अप्रैल को उद्घाटन करेंगे (Global AYUSH Investment and Innovation Conference). बेहतर निवेश आकर्षित कर भारत को वैश्विक आयुष गंतव्य बनाना इस कार्यक्रम का मकसद है. शुक्रवार को जारी एक आधिकारिक बयान के अनुसार इस तीन-दिवसीय सम्मेलन में उद्योग प्रमुखों, शिक्षाविदों और क्षेत्र के जानकर शामिल होंगे तथा परंपरागत चिकित्सा व्यववस्था को बढ़ावा देने के उपायों पर विचार करेंगे. वर्ष 2022 के लिए आयुष मंत्रालय का यह सबसे महत्वपूर्ण कार्यक्रम है.

आयुष मंत्रालय के अनुसार इस सम्मेलन में कार्यशालाएं, गोलमेज बैठक, संगोष्ठी और अन्य कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. बैठक में 90 जाने-माने वक्ता शामिल होंगे. इसके अलावा आयुष उत्पादों का प्रदर्शन करने वाले भी इसमें शामिल होंगे. शिखर सम्मेलन में विदेशी राजनयिकों के अलावा विभिन्न उद्योगों एवं कंपनी जगत के प्रतिनिधि भी मौजूद होंगे. इस दौरान आयुष उत्पादों के निर्यात को प्रोत्साहित करने के लिए कई पहल शुरू की जाएंगी.

बयान के अनुसार, 'शिखर सम्मेलन का एक उद्देश्य भारत को दुनिया में वैश्विक आयुष गंतव्य बनाने के लिए बढ़िया निवेश आकर्षित करना है.' आयुष मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने कहा कि वैश्विक आयुष निवेश एवं नवोन्मेष सम्मेलन देश के प्रमुख स्टार्टअप, उद्यमियों, निवेशकों, नीति निर्माताओं और अन्य राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पक्षों को एक साथ लाएगा. यह कार्यक्रम विशेष रूप से नवोन्मेष एवं उद्यमिता पर आयोजित किया जा रहा है, जिससे भारत को वैश्विक आयुष गंतव्य बनने में मदद मिलेगी. सोनोवाल ने कहा कि आयुष क्षेत्र का मौजूदा बाजार 2014-2020 के दौरान 17 प्रतिशत सालाना की दर से बढ़ा है तथा उन्हें उम्मीद है कि इस प्रकार के आयोजनों एवं कदमों से इस क्षेत्र को और गति मिलेगी.

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गांधीनगर में आयोजित होने वाले वैश्विक आयुष निवेश एवं नवोन्मेष शिखर सम्मेलन का 20 अप्रैल को उद्घाटन करेंगे (Global AYUSH Investment and Innovation Conference). बेहतर निवेश आकर्षित कर भारत को वैश्विक आयुष गंतव्य बनाना इस कार्यक्रम का मकसद है. शुक्रवार को जारी एक आधिकारिक बयान के अनुसार इस तीन-दिवसीय सम्मेलन में उद्योग प्रमुखों, शिक्षाविदों और क्षेत्र के जानकर शामिल होंगे तथा परंपरागत चिकित्सा व्यववस्था को बढ़ावा देने के उपायों पर विचार करेंगे. वर्ष 2022 के लिए आयुष मंत्रालय का यह सबसे महत्वपूर्ण कार्यक्रम है.

आयुष मंत्रालय के अनुसार इस सम्मेलन में कार्यशालाएं, गोलमेज बैठक, संगोष्ठी और अन्य कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. बैठक में 90 जाने-माने वक्ता शामिल होंगे. इसके अलावा आयुष उत्पादों का प्रदर्शन करने वाले भी इसमें शामिल होंगे. शिखर सम्मेलन में विदेशी राजनयिकों के अलावा विभिन्न उद्योगों एवं कंपनी जगत के प्रतिनिधि भी मौजूद होंगे. इस दौरान आयुष उत्पादों के निर्यात को प्रोत्साहित करने के लिए कई पहल शुरू की जाएंगी.

बयान के अनुसार, 'शिखर सम्मेलन का एक उद्देश्य भारत को दुनिया में वैश्विक आयुष गंतव्य बनाने के लिए बढ़िया निवेश आकर्षित करना है.' आयुष मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने कहा कि वैश्विक आयुष निवेश एवं नवोन्मेष सम्मेलन देश के प्रमुख स्टार्टअप, उद्यमियों, निवेशकों, नीति निर्माताओं और अन्य राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पक्षों को एक साथ लाएगा. यह कार्यक्रम विशेष रूप से नवोन्मेष एवं उद्यमिता पर आयोजित किया जा रहा है, जिससे भारत को वैश्विक आयुष गंतव्य बनने में मदद मिलेगी. सोनोवाल ने कहा कि आयुष क्षेत्र का मौजूदा बाजार 2014-2020 के दौरान 17 प्रतिशत सालाना की दर से बढ़ा है तथा उन्हें उम्मीद है कि इस प्रकार के आयोजनों एवं कदमों से इस क्षेत्र को और गति मिलेगी.

पढ़ें- PM मोदी 18 अप्रैल से गुजरात दौरे पर, ये है पूरा कार्यक्रम

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.