नई दिल्ली : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्विट किया कि आज एमएसएमई क्षेत्र में रोजगार देने वाले बेरोजगारी का सामना कर रहे हैं. प्रधानमंत्री अपने नाटक से भारत के वर्तमान से ध्यान भटका रहे हैं और भविष्य के साथ खेल रहे हैं.
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी ने टॉयकैथॉन-2021 के प्रतिभागियों के साथ वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से संवाद के बाद अपने संबोधन में कहा कि भारत की वर्तमान सामर्थ्य, उसकी कला-संस्कृति को और भारतीय समाज को दुनिया ज्यादा बेहतर तरीके से समझना चाहती है और इसमें खिलौने और गेमिंग उद्योग बहुत बड़ी भूमिका निभा सकते हैं.
यह भी पढ़ें-दिल्ली में जम्मू-कश्मीर के 14 नेता, पीएम मोदी की अध्यक्षता में बैठक शुरू
उन्होंने परंपरा और प्रौद्योगिकी को शामिल कर चलाए जाने वाले आत्मनिर्भर भारत अभियान को बहुत बड़ी ताकत बताते हुए वैश्विक खिलौना बाजार में भारत की हिस्सेदारी बढ़ाने का आह्वान किया.
(पीटीआई-भाषा)