कोच्चि: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय केरल दौरे पर आज कोच्चि पहुंचेंगे. वह शाम 5 बजे एक विशेष विमान से नौसेना हवाई अड्डे पर उतरेंगे, वहां से थेवरा सेक्रेड हार्ट कॉलेज के लिए रवाना होंगे. पीएम मोदी पेरुमन्नूर जंक्शन से थेवारा कॉलेज तक रोड शो करेंगे. रोड शो में पीएम मोदी 1.8 किलोमीटर की दूरी तय करेंगे. इस दौरान उनकी सुरक्षा में 2100 पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे.
पीएम मोदी कॉलेज मैदान में 'युवाम 23' कार्यक्रम में भाग लेंगे. कार्यक्रम साढ़े चार बजे से शुरू होगा. इस कार्यक्रम में अनिल एंटनी, गायक विजय येसुदास, क्रिकेटर रवींद्र जडेजा, फिल्मी सितारे यश, ऋषभ शेट्टी समेत अन्य चर्चित हस्तियां शामिल होंगी. मोदी रात भर ताज मालाबार होटल में रुकेंगे, जहां वह ईसाई धर्मगुरुओं और अन्य गणमान्य व्यक्तियों से मुलाकात करेंगे. वह ईसाई चर्च के करीब 10 धर्मगुरुओं से मुलाकात करेंगे.
पीएम मंगलवार सुबह तिरुवनंतपुरम के लिए रवाना होंगे. वह सुबह 10.30 बजे सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर वंदेभारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे. फिर सुबह 11 बजे तक त्रिवेंद्रम सेंट्रल स्टेडियम में कोच्चि वॉटरमेट्रो सहित 3200 करोड़ की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और कुछ परियोजनाओं का शिलान्यास किया जाएगा. फिर दोपहर 12 बजे तक वे दादरनगर हवेली के लिए रवाना हो जाएंगे.
कोच्चि और त्रिवेंद्रम में पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. छह एसपी, 26 डीवाईएसपी और 2100 पुलिसकर्मी प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा में तैनात रहेंगे. पुलिस टीम प्रधानमंत्री के साथ एयरपोर्ट से और उनके ताज होटल पहुंचने तक सभी कार्यक्रमों में साथ रहेगी. रोड शो में करीब 15 हजार लोगों के आने की उम्मीद है. थेवारा सेक्रेड हार्ट कॉलेज मैदान में लगभग 20 हजार लोगों के भाग लेने की उम्मीद है, जहां 'युवाम-23' कॉन्क्लेव आयोजित किया जाएगा.