ETV Bharat / bharat

PM Modi Targets Congress On Corruption: "बघेल सरकार में सिर्फ घोटाले और भ्रष्टाचार, केंद्र की तारीफ करने पर सिंहदेव को घेर रही कांग्रेस": पीएम नरेंद्र मोदी - परिवर्तन महासंकल्प रैली

PM Modi Targets Congress On Corruption बिलासपुर में पीएम नरेंद्र मोदी ने बीजेपी की परिवर्तन महासंकल्प रैली को संबोधित किया. यहां पीएम ने कांग्रेस पर छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचार और आतंक बढ़ाने का आरोप लगाया. पीएम ने छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव की तरफ से मोदी सरकार की बड़ाई करने वाला मुद्दा भी उठाया. उन्होंने कहा कि टीएस सिंहदेव ने हमारी सरकार की तारीफ की तो कांग्रेस के नेता सिंहदेव को सजा दे रहे हैं.

PM Modi Targets Congress On Corruption
बिलासपुर में पीएम नरेंद्र मोदी
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 30, 2023, 4:55 PM IST

Updated : Sep 30, 2023, 5:56 PM IST

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का सिंहदेव पर बयान

बिलासपुर: बीजेपी की परिवर्तन महासंकल्प रैली में पहुंचने पर पीएम मोदी का जोरदार स्वागत किया. उन्होंने मंच पर पहुंचने से पहले बीजेपी की परिवर्तन यात्रा की रथ पर सवार होकर एक रोड शो किया. खुली गाड़ी में पीएम मोदी सभा स्थल पर घूमे और लोगों का अभिवादन स्वीकार किया. इस मौके पर पीएम मोदी के साथ बिलासपुर के बीजेपी सांसद अरुण साव मौजूद रहे. पीएम मोदी ने लोगों को हाथ दिखाकर यहां पहुंचने पर उनका स्वागत किया. सभा स्थल पर मौजूद सभी लोगों ने मोबाइल का टॉर्च जलाकर पीएम मोदी का स्वागत किया. महिला आरक्षण बिल के पास होने पर ज्यादा से ज्यादा महिलाएं बिलासपुर में पहुंची.मंच पर पीएम का गजमाला से स्वागत किया गया. इस मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर चुन चुनकर हमला बोला. पीएम मोदी ने कांग्रेस की बघेल सरकार पर छत्तीसगढ़ में भय और भ्रष्टाचार बढ़ाने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ईमानदारी से काम कर रही है. पीएम ने दावा किया कि हमने कभी छत्तीसगढ़ के साथ भेदभाव नहीं किया. छत्तीसगढ़ के विकास का काम किया है. इस बात की तारीफ यहां के डिप्टी सीएम ने खुद की है. अब कांग्रेस के नेता उनको निशाना बना रहे हैं.

  • छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने माना कि केंद्र सरकार ने अन्याय नहीं किया, लेकिन सच बोलने पर कांग्रेस उन्हें फांसी पर लटकाने का खेल खेलने लगी।

    प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी#परिवर्तन_महा_संकल्प_रैली pic.twitter.com/kZ4YdD1MVR

    — BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) September 30, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

छत्तीसगढ़ी भाषा में पीएम ने किया जनता का स्वागत: पीएम मोदी ने भारत माता की जय और छत्तीसगढ़ी भाषा में जनता का स्वागत किया. पीएम मोदी ने कहा कि" बिलासपुर का आह्वान है. छत्तीसगढ़ का ऐलान है. छत्तीसगढ़ में परिवर्तन तय हो गया है. ये जो उत्साह यहां दिख रहा है. यह परिवर्तन का उदघोष है. कांग्रेस सरकार के अत्याचारों से त्रस्त छत्तीसगढ़ की जनता कह रही है. औउ नई सहिबो बदल के रहिबो.मैं बिलासपुर में बहुत बार आया हूं. संगठन का काम करता था तब भी मैं यहां आया हूं. जब गुजरात का सीएम था तब भी आया था. ऐसा उमंग और उत्साह पहले कभी नहीं देखा. ऐसा उत्साह भूतो न भविष्यति. मैं जीप से अंदर आया और उत्साह का अनुभव कर पाया. साथियों मैं कल्पना कर सकता हूं की परिवर्तन यात्रा ने कमाल किया है. "

"छत्तीसगढ़ में आतंक और भ्रष्टाचार का राज": पीएम मोदी ने कांग्रेस सरकार पर छत्तीसगढ़ में आतंक और भ्रष्टाचार बढ़ाने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि" आज छत्तीसगढ़ आतंक और भष्टाचार और कुशासन से त्रस्त है. रोजगार के नाम पर सिर्फ घोटाले ही घोटाले हैं. हर योजना में भ्रष्टाचार है. इसलिए छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार को हटाने और बीजेपी को लाने के लिए आप लोग पूरी तरह तैयार हैं."

Modi Chhattisgarh Visit: पीएम मोदी पहुंचे छत्तीसगढ़, रायपुर में अमरजीत भगत ने किया स्वागत, बिलासपुर में भाजपा की परिवर्तन महासंकल्प रैली में शामिल होंगे प्रधानमंत्री
CG Election Battle On Bilaspur Division: बिलासपुर संभाग पर राजनीतिक दलों की सीधी नजर, 23 की जंग में 24 सीटों का समीकरण समझिए !
Sankalp Saptaah: पीएम मोदी ने की ‘संकल्प सप्ताह’ कार्यक्रम की शुरुआत, बोले- 25 करोड़ से अधिक लोगों का जीवन बदला

"गरीबों के साथ कांग्रेस ने किया अन्याय": पीएम मोदी ने कांग्रेस पर गरीबों के साथ अन्याय का आरोप लगाया है. पीएम ने कहा कि" गरीबों के साथ जितना अन्याय कांग्रेस ने किया है. उतना किसी ने नहीं किया. गरीब के इस बेटे ने यह तय किया कि हम अपने गरीब भाई बहन को संकट के दौर में अन्न देने का फैसला लिया. हमने गरीब कल्याण अन्न योजना शुरू की. कोई परिवार ऐसा न हो जिसका घर का चूल्हा जलना न रुके. इसके लिए पीएम मोदी ने अन्न का भंडार खोल दिया और गरीबों को अन्न दिया. यह आज भी चल रहा है. लेकिन छत्तीसगढ़ की सरकार ने गरीब के पेट में जाने वाल अन्न, गरीब का चूल्हा नहीं जलने से रोकने का काम किया. इस काम में भी यहां की कांग्रेस सरकार ने घोटाला कर दिया. यहां की जनता पूछ रही है कांग्रेस सरकार से कि हमारे हक का राशन कहां गया. जो लोग राशन में घोटाला करे वह वापस आना चाहिए. क्या इन्हें दोबारा मौका मिला तो यह फिर घोटाला करेंगे. मैं दिल्ली में बैठा हूं तो कांग्रेस सरकार डरती है. अगर दोबारा इन्हें मौका मिला तो यह छत्तीसगढ़ में इतने घोटाले करेंगे की इन्हें कोई रोक नहीं पाएगा. यहां की सरकार ने शराब घोटाला किया. ये लोग तो ऐसे हैं कि गोबर को भी नहीं छोड़ा. इसमें भी घोटाला किया. गौ माता को भी नहीं छोड़ा. यहां की सरकार ने शराब घोटाला किया. ये लोग तो ऐसे हैं कि गोबर को भी नहीं छोड़ा. इसमें भी घोटाला किया. गौ माता को भी नहीं छोड़ा "

"मेरे परिवारजनों अटल जी ने छत्तीसगढ़ की आकांक्षाओं को ध्यान में रखते हुए छत्तीसगढ़ का निर्माण किया था. यहां के सामर्थ्य को समझा. छत्तीसगढ़ का हाईकोर्ट बिलासपुर में है. यह काम बीजेपी ने किया है. यहां एसईसीआर(South East Central Railway) का कार्यालय है. यह राजस्व की दृष्टि से बड़ा जोन है. यह काम भी अटल जी की सरकार ने किया था. यहां एसईआर कार्यालय बनाया है. आज मैं आपको गारंटी देने आया हूं आपके सपने साकार करने के लिए मोदी कोई कसर नहीं छोड़ेगा. छत्तीसगढ़ के मेरे भाई बहन आप लिख लीजिए. यह मोदी की गारंटी है. आपका सपना अब मोदी का संकल्प है.": नरेंद्र मोदी, पीएम

"मोदी सरकार की तारीफ करने पर टीएस सिंहदेव को दे रहे सजा" : पीएम मोदी ने, मोदी सरकार की बड़ाई करने पर टीएस सिंहदेव को कांग्रेस की तरफ से निशाना बनाए जाने का मुद्दा भी उठाया. उन्होंने बिलासपुर की सभा में कहा कि" छत्तीसगढ़ निर्माण का सपना तभी साकार होगा. जब छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार होगी. मैं दिल्ली से जो भी काम छत्तीसगढ़ के लिए करता हूं उसे फेल करने में यहां की कांग्रेस सरकार लगी रहती है. या सड़क, रेल, बिजली हो सभी विकास काम यहां हो रहा है. हमने छत्तीसगढ़ के लिए पैसे की कमी नहीं रखी. यह बात मैं कह रहा हूं. यह नहीं है. यह बात यहां के डिप्टी सीएम ने कही थी. उप मुख्यमंत्री ने कहा तो उनको फांसी पर लटकाने का खेल खेलने लगे. कांग्रेस के उपमुख्यमंत्री कहते हैं कि दिल्ली सरकार ने कोई कमी नहीं की है. तो पूरे कांग्रेस की बघेल सरकार में खलबली मच गई है. हम यह नहीं कहते की हम उपकार करते हैं. हमने हजारों करोड़ों रुपये का फंड भेजा, प्रोजेक्ट भेजे उसे या तो रोक दिया गया और धीमा कर दिया गया. यह रोक टोक वाली सरकार दोबारा आई तो यहां छत्तीसगढ़ का भला नहीं होगा. महिलाओं, युवकों और यहां की जनता का भला नहीं हो पाएगा. "

केंद्र सरकार कर रही छत्तीसगढ़ में रेलवे का विकास: पीएम मोदी ने कहा कि" जब कांग्रेस की सरकार केंद्र में थी. रिमोट सरकार से क्लास चल रही थी. इंडी गठबंधन की सरकार थी. यहां रेलवे के विकास के लिए 300 करोड़ रुपये मिलते थे. लेकिन इस साल बीजेपी सरकार ने इस साल छत्तीसगढ़ में रेलवे के विस्तार के लिए 6 हजार करोड़ रुपये दिए हैं. केंद्र की बीजेपी की सरकार ने दिए है. आप बताइए कहां तीन सौ करोड़ कहां 6 हजार करोड़. यह है मोदी मॉडल और मोदी का छत्तीसगढ़ के लिए प्रेम. छत्तीसगढ़ के विकास के लिए मोदी की सोच. हमारा मानना है कि यहां रेलवे का विस्तार हो रेल लाइन का विस्तार हो. यहां तेज गति से ट्रेनें चल सकें. यह बीजेपी सरकार है कि जिसने छत्तीसगढ़ को आधुनिक वंदे भारत ट्रेन दी है."

पीएम मोदी ने बिलासपुर से छत्तीसगढ़ की जनता से प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनाने की अपील की है. एक बार बीजेपी की सरकार बनी तो छत्तीसगढ़ में विकास की रफ्तार फिर तेज गति से आगे बढ़ेगी.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का सिंहदेव पर बयान

बिलासपुर: बीजेपी की परिवर्तन महासंकल्प रैली में पहुंचने पर पीएम मोदी का जोरदार स्वागत किया. उन्होंने मंच पर पहुंचने से पहले बीजेपी की परिवर्तन यात्रा की रथ पर सवार होकर एक रोड शो किया. खुली गाड़ी में पीएम मोदी सभा स्थल पर घूमे और लोगों का अभिवादन स्वीकार किया. इस मौके पर पीएम मोदी के साथ बिलासपुर के बीजेपी सांसद अरुण साव मौजूद रहे. पीएम मोदी ने लोगों को हाथ दिखाकर यहां पहुंचने पर उनका स्वागत किया. सभा स्थल पर मौजूद सभी लोगों ने मोबाइल का टॉर्च जलाकर पीएम मोदी का स्वागत किया. महिला आरक्षण बिल के पास होने पर ज्यादा से ज्यादा महिलाएं बिलासपुर में पहुंची.मंच पर पीएम का गजमाला से स्वागत किया गया. इस मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर चुन चुनकर हमला बोला. पीएम मोदी ने कांग्रेस की बघेल सरकार पर छत्तीसगढ़ में भय और भ्रष्टाचार बढ़ाने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ईमानदारी से काम कर रही है. पीएम ने दावा किया कि हमने कभी छत्तीसगढ़ के साथ भेदभाव नहीं किया. छत्तीसगढ़ के विकास का काम किया है. इस बात की तारीफ यहां के डिप्टी सीएम ने खुद की है. अब कांग्रेस के नेता उनको निशाना बना रहे हैं.

  • छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने माना कि केंद्र सरकार ने अन्याय नहीं किया, लेकिन सच बोलने पर कांग्रेस उन्हें फांसी पर लटकाने का खेल खेलने लगी।

    प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी#परिवर्तन_महा_संकल्प_रैली pic.twitter.com/kZ4YdD1MVR

    — BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) September 30, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

छत्तीसगढ़ी भाषा में पीएम ने किया जनता का स्वागत: पीएम मोदी ने भारत माता की जय और छत्तीसगढ़ी भाषा में जनता का स्वागत किया. पीएम मोदी ने कहा कि" बिलासपुर का आह्वान है. छत्तीसगढ़ का ऐलान है. छत्तीसगढ़ में परिवर्तन तय हो गया है. ये जो उत्साह यहां दिख रहा है. यह परिवर्तन का उदघोष है. कांग्रेस सरकार के अत्याचारों से त्रस्त छत्तीसगढ़ की जनता कह रही है. औउ नई सहिबो बदल के रहिबो.मैं बिलासपुर में बहुत बार आया हूं. संगठन का काम करता था तब भी मैं यहां आया हूं. जब गुजरात का सीएम था तब भी आया था. ऐसा उमंग और उत्साह पहले कभी नहीं देखा. ऐसा उत्साह भूतो न भविष्यति. मैं जीप से अंदर आया और उत्साह का अनुभव कर पाया. साथियों मैं कल्पना कर सकता हूं की परिवर्तन यात्रा ने कमाल किया है. "

"छत्तीसगढ़ में आतंक और भ्रष्टाचार का राज": पीएम मोदी ने कांग्रेस सरकार पर छत्तीसगढ़ में आतंक और भ्रष्टाचार बढ़ाने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि" आज छत्तीसगढ़ आतंक और भष्टाचार और कुशासन से त्रस्त है. रोजगार के नाम पर सिर्फ घोटाले ही घोटाले हैं. हर योजना में भ्रष्टाचार है. इसलिए छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार को हटाने और बीजेपी को लाने के लिए आप लोग पूरी तरह तैयार हैं."

Modi Chhattisgarh Visit: पीएम मोदी पहुंचे छत्तीसगढ़, रायपुर में अमरजीत भगत ने किया स्वागत, बिलासपुर में भाजपा की परिवर्तन महासंकल्प रैली में शामिल होंगे प्रधानमंत्री
CG Election Battle On Bilaspur Division: बिलासपुर संभाग पर राजनीतिक दलों की सीधी नजर, 23 की जंग में 24 सीटों का समीकरण समझिए !
Sankalp Saptaah: पीएम मोदी ने की ‘संकल्प सप्ताह’ कार्यक्रम की शुरुआत, बोले- 25 करोड़ से अधिक लोगों का जीवन बदला

"गरीबों के साथ कांग्रेस ने किया अन्याय": पीएम मोदी ने कांग्रेस पर गरीबों के साथ अन्याय का आरोप लगाया है. पीएम ने कहा कि" गरीबों के साथ जितना अन्याय कांग्रेस ने किया है. उतना किसी ने नहीं किया. गरीब के इस बेटे ने यह तय किया कि हम अपने गरीब भाई बहन को संकट के दौर में अन्न देने का फैसला लिया. हमने गरीब कल्याण अन्न योजना शुरू की. कोई परिवार ऐसा न हो जिसका घर का चूल्हा जलना न रुके. इसके लिए पीएम मोदी ने अन्न का भंडार खोल दिया और गरीबों को अन्न दिया. यह आज भी चल रहा है. लेकिन छत्तीसगढ़ की सरकार ने गरीब के पेट में जाने वाल अन्न, गरीब का चूल्हा नहीं जलने से रोकने का काम किया. इस काम में भी यहां की कांग्रेस सरकार ने घोटाला कर दिया. यहां की जनता पूछ रही है कांग्रेस सरकार से कि हमारे हक का राशन कहां गया. जो लोग राशन में घोटाला करे वह वापस आना चाहिए. क्या इन्हें दोबारा मौका मिला तो यह फिर घोटाला करेंगे. मैं दिल्ली में बैठा हूं तो कांग्रेस सरकार डरती है. अगर दोबारा इन्हें मौका मिला तो यह छत्तीसगढ़ में इतने घोटाले करेंगे की इन्हें कोई रोक नहीं पाएगा. यहां की सरकार ने शराब घोटाला किया. ये लोग तो ऐसे हैं कि गोबर को भी नहीं छोड़ा. इसमें भी घोटाला किया. गौ माता को भी नहीं छोड़ा. यहां की सरकार ने शराब घोटाला किया. ये लोग तो ऐसे हैं कि गोबर को भी नहीं छोड़ा. इसमें भी घोटाला किया. गौ माता को भी नहीं छोड़ा "

"मेरे परिवारजनों अटल जी ने छत्तीसगढ़ की आकांक्षाओं को ध्यान में रखते हुए छत्तीसगढ़ का निर्माण किया था. यहां के सामर्थ्य को समझा. छत्तीसगढ़ का हाईकोर्ट बिलासपुर में है. यह काम बीजेपी ने किया है. यहां एसईसीआर(South East Central Railway) का कार्यालय है. यह राजस्व की दृष्टि से बड़ा जोन है. यह काम भी अटल जी की सरकार ने किया था. यहां एसईआर कार्यालय बनाया है. आज मैं आपको गारंटी देने आया हूं आपके सपने साकार करने के लिए मोदी कोई कसर नहीं छोड़ेगा. छत्तीसगढ़ के मेरे भाई बहन आप लिख लीजिए. यह मोदी की गारंटी है. आपका सपना अब मोदी का संकल्प है.": नरेंद्र मोदी, पीएम

"मोदी सरकार की तारीफ करने पर टीएस सिंहदेव को दे रहे सजा" : पीएम मोदी ने, मोदी सरकार की बड़ाई करने पर टीएस सिंहदेव को कांग्रेस की तरफ से निशाना बनाए जाने का मुद्दा भी उठाया. उन्होंने बिलासपुर की सभा में कहा कि" छत्तीसगढ़ निर्माण का सपना तभी साकार होगा. जब छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार होगी. मैं दिल्ली से जो भी काम छत्तीसगढ़ के लिए करता हूं उसे फेल करने में यहां की कांग्रेस सरकार लगी रहती है. या सड़क, रेल, बिजली हो सभी विकास काम यहां हो रहा है. हमने छत्तीसगढ़ के लिए पैसे की कमी नहीं रखी. यह बात मैं कह रहा हूं. यह नहीं है. यह बात यहां के डिप्टी सीएम ने कही थी. उप मुख्यमंत्री ने कहा तो उनको फांसी पर लटकाने का खेल खेलने लगे. कांग्रेस के उपमुख्यमंत्री कहते हैं कि दिल्ली सरकार ने कोई कमी नहीं की है. तो पूरे कांग्रेस की बघेल सरकार में खलबली मच गई है. हम यह नहीं कहते की हम उपकार करते हैं. हमने हजारों करोड़ों रुपये का फंड भेजा, प्रोजेक्ट भेजे उसे या तो रोक दिया गया और धीमा कर दिया गया. यह रोक टोक वाली सरकार दोबारा आई तो यहां छत्तीसगढ़ का भला नहीं होगा. महिलाओं, युवकों और यहां की जनता का भला नहीं हो पाएगा. "

केंद्र सरकार कर रही छत्तीसगढ़ में रेलवे का विकास: पीएम मोदी ने कहा कि" जब कांग्रेस की सरकार केंद्र में थी. रिमोट सरकार से क्लास चल रही थी. इंडी गठबंधन की सरकार थी. यहां रेलवे के विकास के लिए 300 करोड़ रुपये मिलते थे. लेकिन इस साल बीजेपी सरकार ने इस साल छत्तीसगढ़ में रेलवे के विस्तार के लिए 6 हजार करोड़ रुपये दिए हैं. केंद्र की बीजेपी की सरकार ने दिए है. आप बताइए कहां तीन सौ करोड़ कहां 6 हजार करोड़. यह है मोदी मॉडल और मोदी का छत्तीसगढ़ के लिए प्रेम. छत्तीसगढ़ के विकास के लिए मोदी की सोच. हमारा मानना है कि यहां रेलवे का विस्तार हो रेल लाइन का विस्तार हो. यहां तेज गति से ट्रेनें चल सकें. यह बीजेपी सरकार है कि जिसने छत्तीसगढ़ को आधुनिक वंदे भारत ट्रेन दी है."

पीएम मोदी ने बिलासपुर से छत्तीसगढ़ की जनता से प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनाने की अपील की है. एक बार बीजेपी की सरकार बनी तो छत्तीसगढ़ में विकास की रफ्तार फिर तेज गति से आगे बढ़ेगी.

Last Updated : Sep 30, 2023, 5:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.