ETV Bharat / bharat

DU Centenary Ceremony: PM मोदी ने कहा- यूनिवर्सिटी और देश के संकल्पों में एकरूपता होनी चाहिए

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) के शताब्दी वर्ष समापन समारोह में शिरकत करने पहुंचे. उन्होंने इस दौरान शताब्दी वर्ष पर प्रकाशित बुकलेट को लॉन्च किया और तीन इमारतों की आधारशिला रखी. अपने 31 मिनट के भाषण में उन्होंने जहां डीयू और देश को लेकर कई गंभीर बातें रखीं, वहीं हल्के फुल्के क्षणों का भी जिक्र किया.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jun 30, 2023, 11:02 AM IST

Updated : Jun 30, 2023, 12:59 PM IST

नई दिल्लीः दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) के शताब्दी समारोह के समापन अवसर पर शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि यूनिवर्सिटी और देश के संकल्पों में एकरूपता होनी चाहिए. पहले आजादी लक्ष्य था, अब है विकसित भारत का निर्माण. इस सदी का तीसरा दशक भारत की विकास यात्रा को नई रफ्तार देगा.

देश की विकास यात्राः पीएम मोदी ने कहा, ''20वीं सदी के तीसरे दशक ने आजादी के आंदोलन को नई गति दी, और इस 21वीं सदी का तीसरा दशक देश की विकास यात्रा को नई गति देगा. पिछले कुछ वर्षों में आईआईटी, आईआईएम, एनआईटी और एम्स जैसे संस्थानों की संख्या में काफी वृद्धि हुई है. ये संस्थान नए भारत की आधारशिला बन रहे हैं."

  • #WATCH | Prime Minister Narendra Modi, says "...The global recognition of Indian Universities is increasing today. In 2014, only 12 Indian universities were there in QS World University Rankings, now it has risen to 45. To improve the quality of educational institutes, we are… pic.twitter.com/i4Eq81Im9y

    — ANI (@ANI) June 30, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

भारतीय विश्वविद्यालयों के संबंध मेंः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डीयू (DU) में संबोधित करते हुए कहा, "...आज भारतीय विश्वविद्यालयों की वैश्विक मान्यता बढ़ रही है. 2014 में क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में केवल 12 भारतीय विश्वविद्यालय थे, अब यह संख्या बढ़कर 45 हो गई है. शैक्षणिक संस्थानों की गुणवत्ता में सुधार के लिए हम लगातार काम कर रहे हैं. 2014 से पहले भारत में लगभग 100 स्टार्टअप थे, आज यह संख्या एक लाख को पार कर गई है."

  • #WATCH | Prime Minister Narendra Modi, says "The third decade of the 20th century gave a new speed to the freedom movement and the third decade of this 21st century will give a new speed to the development journey of the country. There has been a rapid increase in the number of… pic.twitter.com/BG0oIf6JJl

    — ANI (@ANI) June 30, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

देश की आजादी के 75 और यूनिवर्सिटी के 100 सालः प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "जब देश आजादी के 75 साल मना रहा है, तब दिल्ली यूनिवर्सिटी ने 100 साल पूरे कर लिए हैं... यह सिर्फ एक यूनिवर्सिटी नहीं है, बल्कि एक आंदोलन है. इसने हर आंदोलन को जीया है, हर आंदोलन में जान फूंकी है." उन्होंने कहा, ''एक समय था जब दिल्ली यूनिवर्सिटी में सिर्फ 3 कॉलेज थे, अब 90 से ज्यादा कॉलेज हैं. एक समय था, जब भारत नाजुक अर्थव्यवस्थाओं की सूची में आता था और आज यह दुनिया की शीर्ष 5 बड़ी अर्थव्यवस्था वाले देशों में शुमार है. आज डीयू में पढ़ने वाली लड़कियों की संख्या लड़कों से ज्यादा है. इसका अर्थ है कि शिक्षण संस्‍थाओं की जड़ें जितनी गहरी होती हैं, देश की शाखाएं उतनी ही फैलती हैं."

  • #WATCH | Prime Minister Narendra Modi says, "Delhi University has completed 100 years when the nation celebrates 75 years of independence... Delhi University is not just a university, but a movement. This university has lived every movement and has brought life to every… pic.twitter.com/nifIZaRo2h

    — ANI (@ANI) June 30, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

डीयू को लेकर क्या कहाः उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि आप लोगों ने जब मुझे यहां आने का निमंत्रण दिया, तब तो यहां आना ही था. यहां आना आप लोगों के बीच में अपनापन जैसा लगता है. डीयू के दिग्गजों को देख लेते हैं तो हमें पता चल जाता है कि इस संस्था ने हमें क्या दिया है. मुझे अनुमान था कि पुराने साथियों से मिलने का मौका मिलेगा, जो आज मिल रहा है.

  • #WATCH | Prime Minister Narendra Modi lays the foundation stone of Delhi University Computer Centre and the building of 'Faculty of Technology', and of the Academic Block of Delhi University. pic.twitter.com/3fy16JmdSa

    — ANI (@ANI) June 30, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

डीयू ने एक ऐसे समय में 100 साल पूरे किए, जब देश आजादी के 75 साल मना रहा है. डीयू की 100 साल की यात्रा में कई ऐतिहासिक पड़ाव आए हैं. छात्रों और प्रोफेसर का दिल जुड़ा है. 100 साल पूरे होने को लेकर नए-पुराने छात्र मिल रहे हैं. कुछ सदाबहार बातें होंगी. नॉर्थ कैंपस के लिए कमला नगर और साउथ कैंपस वालों के लिए सत्य निकेतन के चर्चे होते रहते हैं. जब डीयू के पुराने छात्र मिलते हैं, तो पुरानी बातें होती है. डीयू ने अपने मूल्यों को जीवंत रखा है. डीयू अपने हरेक स्टूडेंट्स के जीवन गाइडिंग लैंप की तरह है.

  • #WATCH | Prime Minister Narendra Modi and Union Education Minister Dharmendra Pradhan attend the Valedictory Ceremony of the Centenary celebrations of Delhi University. pic.twitter.com/Os1LaO33VL

    — ANI (@ANI) June 30, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

तीन इमारतों की आधारशिला रखीः पीएम मोदी जैसे ही सभागार में पहुंचे कि जय श्री राम के नारे लगने शुरू हो गए. मंच पर पीएम मोदी, केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, वाइस चांसलर प्रोफेसर योगेश सिंह मौजूद रहे. इस दौरान मोदी ने दिल्ली विश्वविद्यालय कंप्यूटर सेंटर और 'प्रौद्योगिकी संकाय' की इमारत और दिल्ली विश्वविद्यालय के अकादमिक ब्लॉक की आधारशिला रखी.

मोदी मेट्रो से पहुंचे डीयूः इससे पहले, वे लोक कल्याण मार्ग से मेट्रो के जरिए डीयू पहुंचे. मेट्रो में यात्रा के दौरान पीएम मोदी ने कई छात्र-छात्राओं से बातचीत की. डीयू में शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और डीयू कुलपति प्रो. योगेश सिंह ने उनकी अगवानी की. कार्यक्रम में प्रधानमंत्री डीयू की 100 साल की यात्रा को लेकर लगाई गई प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया. करीब डेढ़ घंटे प्रधानमंत्री दिल्ली विश्वविद्यालय में रहे.

सामान्य यात्री की तरह किया सफरः पीएम मोदी ने मेट्रो स्टेशन पहुंचकर मेट्रो कार्ड को स्वाइप करके प्लेटफार्म पर प्रवेश किया. समान्य यात्रियों की तरह खड़े होकर मेट्रो के आने का इंतजार किया. इसके बाद वह मेट्रो में बैठे. इस दौरान प्रधानमंत्री ने उनकी सीट पर साथ बैठने वाले अन्य यात्रियों के साथ यात्रा के दौरान बातचीत भी की. प्रधानमंत्री से बातचीत करते हुए यात्री के रूप में मेट्रो में सवार युवा भी उत्साहित दिखे. मेट्रो में प्रधानमंत्री की सीट पर उनके अलावा पांच अन्य यात्री बैठे थे. इस दौरान सीट के सामने वाली सीट और उनकी अपनी सीट पर बैठे हुए यात्रियों से मोदी ने खूब बातचीत की.

इस तरह बना था पीएम का कार्यक्रमः पीएम मोदी डीयू के शताब्दी वर्ष पर आधारित बुकलेट का विमोचन किया. डीयू और उसके कालेजों की लोगो-बुक का विमोचन और दिल्ली विश्वविद्यालय के 100 वर्ष के उपलक्ष्य में प्रकाशिक बुक का भी विमोचन किया. यूपीएससी-2022 की टॉपर इशिता किशोर, दूसरे नंबर पर रहीं गरिमा लोहिया और भाजपा दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा भी समारोह में मौजूद रहे. प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के चलते एक दिन पहले से ही एसपीजी ने डीयू में डेरा डाला हुआ था. सुरक्षा के सख्त इंतजाम के साथ सभी को कार्यक्रम शुरू हुए.

ये भी पढे़ंः DU Centenary Celebrations: समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे पीएम मोदी, जोरों पर तैयारियां

नई दिल्लीः दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) के शताब्दी समारोह के समापन अवसर पर शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि यूनिवर्सिटी और देश के संकल्पों में एकरूपता होनी चाहिए. पहले आजादी लक्ष्य था, अब है विकसित भारत का निर्माण. इस सदी का तीसरा दशक भारत की विकास यात्रा को नई रफ्तार देगा.

देश की विकास यात्राः पीएम मोदी ने कहा, ''20वीं सदी के तीसरे दशक ने आजादी के आंदोलन को नई गति दी, और इस 21वीं सदी का तीसरा दशक देश की विकास यात्रा को नई गति देगा. पिछले कुछ वर्षों में आईआईटी, आईआईएम, एनआईटी और एम्स जैसे संस्थानों की संख्या में काफी वृद्धि हुई है. ये संस्थान नए भारत की आधारशिला बन रहे हैं."

  • #WATCH | Prime Minister Narendra Modi, says "...The global recognition of Indian Universities is increasing today. In 2014, only 12 Indian universities were there in QS World University Rankings, now it has risen to 45. To improve the quality of educational institutes, we are… pic.twitter.com/i4Eq81Im9y

    — ANI (@ANI) June 30, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

भारतीय विश्वविद्यालयों के संबंध मेंः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डीयू (DU) में संबोधित करते हुए कहा, "...आज भारतीय विश्वविद्यालयों की वैश्विक मान्यता बढ़ रही है. 2014 में क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में केवल 12 भारतीय विश्वविद्यालय थे, अब यह संख्या बढ़कर 45 हो गई है. शैक्षणिक संस्थानों की गुणवत्ता में सुधार के लिए हम लगातार काम कर रहे हैं. 2014 से पहले भारत में लगभग 100 स्टार्टअप थे, आज यह संख्या एक लाख को पार कर गई है."

  • #WATCH | Prime Minister Narendra Modi, says "The third decade of the 20th century gave a new speed to the freedom movement and the third decade of this 21st century will give a new speed to the development journey of the country. There has been a rapid increase in the number of… pic.twitter.com/BG0oIf6JJl

    — ANI (@ANI) June 30, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

देश की आजादी के 75 और यूनिवर्सिटी के 100 सालः प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "जब देश आजादी के 75 साल मना रहा है, तब दिल्ली यूनिवर्सिटी ने 100 साल पूरे कर लिए हैं... यह सिर्फ एक यूनिवर्सिटी नहीं है, बल्कि एक आंदोलन है. इसने हर आंदोलन को जीया है, हर आंदोलन में जान फूंकी है." उन्होंने कहा, ''एक समय था जब दिल्ली यूनिवर्सिटी में सिर्फ 3 कॉलेज थे, अब 90 से ज्यादा कॉलेज हैं. एक समय था, जब भारत नाजुक अर्थव्यवस्थाओं की सूची में आता था और आज यह दुनिया की शीर्ष 5 बड़ी अर्थव्यवस्था वाले देशों में शुमार है. आज डीयू में पढ़ने वाली लड़कियों की संख्या लड़कों से ज्यादा है. इसका अर्थ है कि शिक्षण संस्‍थाओं की जड़ें जितनी गहरी होती हैं, देश की शाखाएं उतनी ही फैलती हैं."

  • #WATCH | Prime Minister Narendra Modi says, "Delhi University has completed 100 years when the nation celebrates 75 years of independence... Delhi University is not just a university, but a movement. This university has lived every movement and has brought life to every… pic.twitter.com/nifIZaRo2h

    — ANI (@ANI) June 30, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

डीयू को लेकर क्या कहाः उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि आप लोगों ने जब मुझे यहां आने का निमंत्रण दिया, तब तो यहां आना ही था. यहां आना आप लोगों के बीच में अपनापन जैसा लगता है. डीयू के दिग्गजों को देख लेते हैं तो हमें पता चल जाता है कि इस संस्था ने हमें क्या दिया है. मुझे अनुमान था कि पुराने साथियों से मिलने का मौका मिलेगा, जो आज मिल रहा है.

  • #WATCH | Prime Minister Narendra Modi lays the foundation stone of Delhi University Computer Centre and the building of 'Faculty of Technology', and of the Academic Block of Delhi University. pic.twitter.com/3fy16JmdSa

    — ANI (@ANI) June 30, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

डीयू ने एक ऐसे समय में 100 साल पूरे किए, जब देश आजादी के 75 साल मना रहा है. डीयू की 100 साल की यात्रा में कई ऐतिहासिक पड़ाव आए हैं. छात्रों और प्रोफेसर का दिल जुड़ा है. 100 साल पूरे होने को लेकर नए-पुराने छात्र मिल रहे हैं. कुछ सदाबहार बातें होंगी. नॉर्थ कैंपस के लिए कमला नगर और साउथ कैंपस वालों के लिए सत्य निकेतन के चर्चे होते रहते हैं. जब डीयू के पुराने छात्र मिलते हैं, तो पुरानी बातें होती है. डीयू ने अपने मूल्यों को जीवंत रखा है. डीयू अपने हरेक स्टूडेंट्स के जीवन गाइडिंग लैंप की तरह है.

  • #WATCH | Prime Minister Narendra Modi and Union Education Minister Dharmendra Pradhan attend the Valedictory Ceremony of the Centenary celebrations of Delhi University. pic.twitter.com/Os1LaO33VL

    — ANI (@ANI) June 30, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

तीन इमारतों की आधारशिला रखीः पीएम मोदी जैसे ही सभागार में पहुंचे कि जय श्री राम के नारे लगने शुरू हो गए. मंच पर पीएम मोदी, केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, वाइस चांसलर प्रोफेसर योगेश सिंह मौजूद रहे. इस दौरान मोदी ने दिल्ली विश्वविद्यालय कंप्यूटर सेंटर और 'प्रौद्योगिकी संकाय' की इमारत और दिल्ली विश्वविद्यालय के अकादमिक ब्लॉक की आधारशिला रखी.

मोदी मेट्रो से पहुंचे डीयूः इससे पहले, वे लोक कल्याण मार्ग से मेट्रो के जरिए डीयू पहुंचे. मेट्रो में यात्रा के दौरान पीएम मोदी ने कई छात्र-छात्राओं से बातचीत की. डीयू में शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और डीयू कुलपति प्रो. योगेश सिंह ने उनकी अगवानी की. कार्यक्रम में प्रधानमंत्री डीयू की 100 साल की यात्रा को लेकर लगाई गई प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया. करीब डेढ़ घंटे प्रधानमंत्री दिल्ली विश्वविद्यालय में रहे.

सामान्य यात्री की तरह किया सफरः पीएम मोदी ने मेट्रो स्टेशन पहुंचकर मेट्रो कार्ड को स्वाइप करके प्लेटफार्म पर प्रवेश किया. समान्य यात्रियों की तरह खड़े होकर मेट्रो के आने का इंतजार किया. इसके बाद वह मेट्रो में बैठे. इस दौरान प्रधानमंत्री ने उनकी सीट पर साथ बैठने वाले अन्य यात्रियों के साथ यात्रा के दौरान बातचीत भी की. प्रधानमंत्री से बातचीत करते हुए यात्री के रूप में मेट्रो में सवार युवा भी उत्साहित दिखे. मेट्रो में प्रधानमंत्री की सीट पर उनके अलावा पांच अन्य यात्री बैठे थे. इस दौरान सीट के सामने वाली सीट और उनकी अपनी सीट पर बैठे हुए यात्रियों से मोदी ने खूब बातचीत की.

इस तरह बना था पीएम का कार्यक्रमः पीएम मोदी डीयू के शताब्दी वर्ष पर आधारित बुकलेट का विमोचन किया. डीयू और उसके कालेजों की लोगो-बुक का विमोचन और दिल्ली विश्वविद्यालय के 100 वर्ष के उपलक्ष्य में प्रकाशिक बुक का भी विमोचन किया. यूपीएससी-2022 की टॉपर इशिता किशोर, दूसरे नंबर पर रहीं गरिमा लोहिया और भाजपा दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा भी समारोह में मौजूद रहे. प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के चलते एक दिन पहले से ही एसपीजी ने डीयू में डेरा डाला हुआ था. सुरक्षा के सख्त इंतजाम के साथ सभी को कार्यक्रम शुरू हुए.

ये भी पढे़ंः DU Centenary Celebrations: समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे पीएम मोदी, जोरों पर तैयारियां

Last Updated : Jun 30, 2023, 12:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.